Posts

Showing posts with the label अवैध शराब जप्त

दो बड़े वाहन व दो मोटरसाइकिल के साथ पुलिस ने चार शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर 2190 लीटर विदेशी शराब किया बरामद

Image
  दो बड़े वाहन व दो मोटरसाइकिल के साथ पुलिस ने चार शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर 2190 लीटर विदेशी शराब किया बरामद जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ परशुराम कुमार की रिपोर्ट पुलिस द्वारा बरामद शराब के साथ हिरासत में लिए गए चार शराब कारोबारी समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 13 सितंबर, 2022 ) । समस्तीपुर जिला के बिथान थाना क्षेत्र से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 2190 लीटर विदेशी शराब के साथ एक एसी बस, एक पिकअप औऱ दो मोटरसाइकिल के साथ ही 04 शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया हैं । जब कि बस चालक औऱ एक शराब कारोबारी भागने में सफल रहा । उपरोक्त जानकारी बिथान थानाध्यक्ष मो० खुश्बुद्दीन द्वारा दी गई। जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरो चीफ परशुराम कुमार की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

बरौनी जंक्शन स्टेशन पर खड़ी 15027 एक्सप्रेस ट्रेन के बोगी नंबर डी-1 के लगेज कैरियर के ऊपर से जीआरपी ने किया भारी मात्रा में शराब बरामद

Image
  बरौनी जंक्शन स्टेशन पर खड़ी 15027 एक्सप्रेस ट्रेन के बोगी नंबर डी-1 के लगेज कैरियर के ऊपर से जीआरपी ने किया भारी मात्रा में शराब बरामद जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट बरामद शराब के साथ बरौनी रेल राजकीय थाना पुलिस की टीम बरौनी/बेगूसराय,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 21 जुलाई, 2022)। पूर्व मध्य रेलवे सोनपुर मंडल के बरौनी जंक्शन स्टेशन पर खड़ी 15027 एक्सप्रेस ट्रेन के बोगी नंबर डी-1 के लगेज कैरियर के ऊपर से 131 पीस 200ml का देसी शराब और चार बोतल 375ml का देसी शराब एवं 10 बोतल 750ml का विदेशी शराब कुल 29 लीटर 200ml का शराब लावारिस हालत में जीआरपी पुलिस द्वारा बरामद किया गया। बरौनी रेल राजकीय थाना पुलिस की टीम ने उक्त शराब को थाना में जमा करा कर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है। जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

शराब के नशे में धुत तीन शराब कारोबारियों को बहादुरपुर पुलिस ने लिया हिरासत में

Image
  शराब के नशे में धुत तीन शराब कारोबारियों को बहादुरपुर पुलिस ने लिया हिरासत में जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट खगड़िया, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 19 सितंबर, 2021 ) । शराब के नशे में धुत ती शराब कारोबारियों को पुलिस ने लिया हिरासत में । बता दें कि बहादुरपुर पिकेट पुलिस के द्वारा संध्या गश्ती के दौरान गौराचक पंचायत के परास टोल के समीप शराब के नशे में धुत बैजू मुखिया को 05 लीटर देशी महुआ शराब, वहीं शंभु मुखिया को देशी महुआ शराब 15 लिटर व मदन मुखिया को 05 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। मिल रही जानकारी के अनुसार बहादुरपुर पिकेट प्रभारी अशोक कुमार सिंह के द्वारा अग्रिम कारवाई किया जा रहा है। मालूम हो कि आये दिन अलौली के विभिन्न क्षेत्रों में शराब माफिया का बोलबाला हो गया है।जिस पर अंकुश लगाना पुलिस-प्रशासन के लिए एक चुनौती बन गया। छोटे-छोटे कारोबारी को पुलिस पकड़ का अपना नाम रौशन कर लेती है लेकिन बड़े-बड़े शराब माफिया को पकड़ने में दिलचस्पी नहीं दिखाई देती है।जबकि देशी महुआ शराब का कारोबार धड़ल्ले से अलौली के विभिन्न क्षेत्रो

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने किया शराब बरामदगी के साथ साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार

Image
  गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने किया शराब बरामदगी के साथ साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार  जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट              बरामद किऐ गये शराब के साथ पुलिस पदाधिकारी  खगड़िया, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 अगस्त, 2021)। खगड़िया जिला अंतर्गत परबत्ता थाना के हत्थे चढ़ा शराब तस्कर । बता दें कि परबत्ता थाना को गुप्त सूचना के आधार पर कविता देवी पति अनिल दास साकीम कर्ना दूध समिति के निकट फूस के घर से शराब बरामद किया गया जिसमें कि रॉयल स्टेग् 750ml 60 बोतल 375ml 87 बोतल 375ml मेगडोल नंबर 1 /67 बोतल ,नाइट ब्लू 180ml /80 बोतल, रौशन सिंह पे. इंद्रदेव सिंह साकीम कर्ना के बासा से बरामद किया गया । जिसमें कि अनिल कुमार उम्र 30 वर्ष पिता स्व. वकील दास साकीम गौछारी थाना महेशखुंट जिला खगड़िया को परबत्ता थाना गिरफ्तार कर लिया है। वहीं कविता देवी पति अनिल दास एवं रौशन सिंह दोनो  साजिशकर्ता भागने में सफल रहे ।  जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित

हसनपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी ,हाइवा ट्रिपर ट्रक से 2582 बोतल विदेशी शराब हुआ बरामद

Image
  हसनपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी ,हाइवा ट्रिपर ट्रक से 2582 बोतल विदेशी शराब हुआ बरामद जनक्रांति कार्यालय से प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट पुलिस द्वारा गिट्टी डिपो से हाइवा ट्रिपर ट्रक पर लदा शराब किया गया जप्त समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 26 अगस्त, 2021 ) । समस्तीपुर जिले के हसनपुर पुलिस को शराब माफियाओं के खिलाफ एक बार फिर बड़ी कामयाबी मिली है । गुरुवार को थाना क्षेत्र के मौजी स्थिति गिट्टी बालू डिपो से पुलिस ने हाइवा ट्रिपर ट्रक से 2582 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है । बताया जाता है कि झारखंड निर्मित उक्त शराब लदे ट्रक को रात में खाली किया जाना था । इस बाबत डीएसपी सहियार अख्तर ने बताया कि हसनपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार को गुप्त सूचना मिली कि मौजी स्थिति एक गिट्टी बालू डिपो पर हाइवा ट्रिपर ट्रक से शराब की बड़ी खेप लाई गई है । सूचना के आलोक में हसनपुर पुलिस की टीम थानाध्यक्ष पंकज कुमार के नेतृत्व में मौजी स्थिति गिट्टी बालू डिपो पर छापेमारी की गई। जहाँ पर गिट्टी लदे हाइवा ट्रिपर ट्रक की तलाशी ली गई । तलाशी में गिट्टी के के नी

वाहन चेकिंग के दरम्यान बोलेरो पिकअप पर लदी 540 लीटर विदेशी शराब मद्य निषेध विभाग ने किया जब्त

Image
  वाहन चेकिंग के दरम्यान बोलेरो पिकअप पर लदी 540 लीटर विदेशी शराब मद्य निषेध विभाग ने किया जब्त जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव               शराब के साथ गिरफ्तार बोलेरो चालक खगड़िया, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 19 जुलाई,2021 ) । अधीक्षक मद्य निषेध विभाग खगड़िया के दिशा निर्देश पर दिनांक 18 जुलाई 2021 को दिलीप कुमार सिंह अवर निरीक्षक मद्य निषेध खगड़िया के द्वारा महेशपुर थाना अंतर्गत महेशखूंट एनएच 31 मुख्य पक्की सड़क पर वाहन चेकिंग अभियान के दौरान बोलेरो पिकप गाड़ी संख्या बीआर 06 जीबी 3093 पर अवैध विदेशी शराब 540 लीटर लदा हुआ स्थिति में जप्त किया । साथ ही घटनास्थल से गाड़ी चालक सुमन कुमार पिता रविंद्र महतो साकिन सिंघिया घाट  थाना विभूतिपुर जिला समस्तीपुर एवं उप चालक सत्यम कुमार पिता विजय ठाकुर निवासी बेलसंडी तारा थाना विभूतिपुर जिला समस्तीपुर को गिरफ्तार किया गया । छापेमारी टीम में मध निषेध विभाग के सिपाही उत्तम कुमार, नीरज कुमार, राजकुमार एवं उपेंद्र कुमार शामिल रहे । गाड़ी चालक के द्वारा बताया गया की वह कनकी राज्य पश्चिम बंगाल से अवैध शर