गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने किया शराब बरामदगी के साथ साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने किया शराब बरामदगी के साथ साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार
जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट
बरामद किऐ गये शराब के साथ पुलिस पदाधिकारी
खगड़िया, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 अगस्त, 2021)। खगड़िया जिला अंतर्गत परबत्ता थाना के हत्थे चढ़ा शराब तस्कर । बता दें कि परबत्ता थाना को गुप्त सूचना के आधार पर कविता देवी पति अनिल दास साकीम कर्ना दूध समिति के निकट फूस के घर से शराब बरामद किया गया जिसमें कि रॉयल स्टेग् 750ml 60 बोतल 375ml 87 बोतल 375ml मेगडोल नंबर 1 /67 बोतल ,नाइट ब्लू 180ml /80 बोतल, रौशन सिंह पे. इंद्रदेव सिंह साकीम कर्ना के बासा से बरामद किया गया । जिसमें कि अनिल कुमार उम्र 30 वर्ष पिता स्व. वकील दास साकीम गौछारी थाना महेशखुंट जिला खगड़िया को परबत्ता थाना गिरफ्तार कर लिया है। वहीं कविता देवी पति अनिल दास एवं रौशन सिंह दोनो
साजिशकर्ता भागने में सफल रहे ।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments