Posts

Showing posts with the label गणेशोत्सव पूजन शुभ मुहूर्त

गणेशोत्सव पूजन समारोह विशेष: बुधवार के दिन गणेश पुजनोत्सव आरम्भ अति शुभ फलदाई : ✍🏻 पंकज झा शास्त्री

Image
  गणेशोत्सव पूजन समारोह विशेष: बुधवार के दिन गणेश पुजनोत्सव आरम्भ अति शुभ फलदाई : ✍🏻 पंकज झा शास्त्री जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट पंचांंग के अनुसार गणेश चतुर्थी के दिन भगवान श्री गणेश की पूजा के लिए प्रात:काल 10:27 से दोपहर 12:02 बजे के बीच सबसे उत्तम योग बन रहा है:पंकज झा शास्त्री अध्यात्म डेस्क/मधुबनी/दरभंगा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 अगस्त,2022 )। मधुबनी निवासी पंकज झा शास्त्री की ज्योतिष शास्त्र विचार अनुसार गणेशोत्सव पूजन समारोह की शुभ मुहूर्त इत्यादि कब है और किस समय पूजन करना शुभ है। 👉🤳किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत भगवान श्री गणेश जी की पूजा से की जाती है, बल्कि किसी शुभ शुरुआत को ही श्री गणेश करना कहा जाता है. गणों के स्वामी होने के कारण जिन्हें देवाधिपति गणपति कहा जाता है, उनसे जुड़ा पावन पर्व इस साल भाद्रपद माह के शुक्लपक्ष की चतुर्थी यानि 31 अगस्त 2022 को मनाया जाएगा ।  इसी पावन तिथि से गणपति बप्पा के 10 दिनी उत्सव की शुरुआत होती है, जिसका समापन अनंत चतुर्दशी को होता है। जीवन से जुड़े कष्टों को दूर और सभी मनोकामनाओं को पलक झपकत