Posts

Showing posts with the label लॉकडाउन कोरोना सेंटर सरकारी सहायता नगण्य

सीतामढ़ी क्वारेंटाईन सेंटर में आवासित लोगों ने प्रशासनिक कुव्यवस्था के खिलाफ सेंटर से बाहर आकर किया जमकर हंगामा

Image
सीतामढ़ी क्वारेंटाईन सेंटर में आवासित लोगों ने प्रशासनिक कुव्यवस्था के खिलाफ सेंटर से बाहर आकर किया जमकर हंगामा           कुव्यवस्था के खिलाफ कोरेंटाईन लोगों ने सड़क पर धरना दिया सीतामढ़ी जिला संवाददाता राहुल कुमार की रिपोर्ट मौजूद पुलिस प्रशासन बना मुकदर्शक हंगामा शुरू होने के बाद उक्त स्थल पर मचा अफरातफरी का माहौल, सूचना पर पहुंची नगर थाना पुलिस सीतामढ़ी, बिहार (जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 23 मई,20 ) । सीतामढ़ी शहर में संचालित श्री राधे कृष्ण गोयनका कॉलेज के साथ ही श्री लक्ष्मी कॉलेज में आवासित कोरेंटाईन लोगों द्वारा दोनों क्वॉरेंटाइन सेंटर में शुक्रवार की सुबह रह रहे लोगों ने जबरदस्त हंगामा किया । उक्त लोगों ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में कु-व्यवस्था का आरोप लगाते हुए सेंटर से बाहर निकल कर सड़क पर प्रशासन विरोधी नारे लगाते हुऐ जमकरहंगामा किया। मिली जानकारी के मुताबिक सीतामढ़ी शहर के बीच में मेन रोड किनारे स्थित दोनों कॉलेजों में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है । इनमें सैकड़ों लोग रह रहे हैं । इन लोगों का आरोप है कि उन्हें 04 दिन से केवल नाश्ता दिया

क्वारेंटाइन सेंटर का सच हुआ उजागर, सरकारी सहायता नगण्य

Image
क्वारेंटाइन  सेंटर  का सच  हुआ उजागर, सरकारी सहायता नगण्य बिपीन कुमार की रिपोर्ट  परोड़िया में बनाए गए क्वारेंटाईन सेंटर में आवासीत क्वारेंटाईन लोगों को सेंटर से किसी प्रकार की सुविधा उपल्बध नहीं         परोड़िया स्कूल में बने क्वारेंटाईन सेंटर में सरकारी सहायता नगण्य हसनपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 19 मई,20 )। परोड़िया में बनाए गए क्वारेंटाईन सेंटर में आवासीत क्वारेंटाईन लोगों को सेंटर से किसी प्रकार की सुविधा उपल्बध नहीं सरकारी सहायता नगण्य है। क्वारेंटाईन सेंटर में आवासित क्वारेंटाईन लोगों ने बताया है कि अभी तक हमलोगों को किसी प्रकार की सहायता उपल्वध नहीं कराया गया है । हमलोग जैसे तैसे दिन गुजार रहें । मालूम है की हसनपुर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च मा. विद्यालय  परोरिया  में  क्वारेंटाइन  सेंटर बनाया गया है । जिसमें अभी तक प्रवासी मजदूर को किसी प्रकार की राहत सामग्री नहीं  दिया गया हैं । जिससे ऐसा लगता है कि कागज पर ही सभी सुविधाएं उपल्वध है धरातलीय दिखावा चल रहा है । जिसके कारण जिला प्रशासन के साथ ही राज्य शासन द्वारा क्वारेंटाईन सेंटर में पत्र