Posts

Showing posts with the label गबन का आरोप

पशुशेड में भारी अनियमितता, करोड़ों रूपये का बंदरबांट जारी : सुरेन्द्र प्रसाद सिंह

Image
  पशुशेड में भारी अनियमितता, करोड़ों रूपये का बंदरबांट जारी : सुरेन्द्र प्रसाद सिंह  जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  ताजपुर प्रखण्ड में मनरेगा से बनने वाले पशुशेड में भारी अनियमितता जारी है. वास्तविक पशुपालकों के बजाय फर्जी पशुपालकों को शेड देने का सवाल हो या एक शेड का फोटो खींचकर दो- तीन लोगों को लाभ देने का सवाल या फिर बिना शेड निर्माण ही करीब 1 लाख 63 हजार रूपये मनचाहे पशुपालकों के खाते में डालकर राशि डकारने का मामला बेरोकटोक जारी है ! ताजपुर/समस्तीपुर ,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 27 फरवरी, 2021 ) । ताजपुर प्रखण्ड में मनरेगा से बनने वाले पशुशेड में भारी अनियमितता जारी है. वास्तविक पशुपालकों के बजाय फर्जी पशुपालकों को शेड देने का सवाल हो या एक शेड का फोटो खींचकर दो- तीन लोगों को लाभ देने का सवाल या फिर बिना शेड निर्माण ही करीब 1 लाख 63 हजार रूपये मनचाहे पशुपालकों के खाते में डालकर राशि डकारने का मामला बेरोकटोक जारी है । यहाँ तक कि एक ही परिवार में दो भाईयों तो दूसरी ओर पति- पत्नी दोनों के नाम से शेड का राशि दोनों हाथों से लूटा जा रहा है । इस कार्य में जनप्रतिन

पांडे पोखर उड़ाही फर्जीवाड़ा में तमाम सबूत के बाबजूद अधिकारी एफआईआर दर्ज करने से कतरा रहे :- सुरेन्द्र प्र० सिंह

Image
  पांडे पोखर उड़ाही फर्जीवाड़ा में तमाम सबूत के बाबजूद अधिकारी एफआईआर दर्ज करने से कतरा रहे :- सुरेन्द्र प्र० सिंह 16 दिसंबर से प्रखंड पर आहूत घेरा डालो-डेरा डालो आंदोलन एफआईआर दर्ज होने तक जारी रहेगा- माले जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 12 दिसंबर 2020 ) । पानी भरा ताजपुर पंचायत के पांडे पोखर का मिट्टी उड़ाही के नाम पर 09 लाख रूपये फर्जीवाड़ा का बहुचर्चित मामले में तमाम सबूत बीडीओ, एसडीओ, डीडीसी आदि को उपलब्ध कराने के बाबजूद एफआईआर दर्ज नहीं किए जाने से आक्रोशित भाकपा माले के कार्यकर्ता भीषण ठंढ़ के बाबजूद 16 दिसंबर से प्रखंड मुख्यालय पर पूरी तैयारी के साथ अनिश्चितकालन घेरा डालो- डेरा डालो आंदोलन चलाने की घोषणा की है  ।इसे लेकर भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने शनिवार को बीडीओ को स्मार-पत्र देने के बाद प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि ताजपुर पंचायत के वार्ड-05 स्थित पांडे पोखर पानी से लबालब भरा हुआ है। बाबजूद इसके पोखर से मिट्टी उड़ाही के नाम पर मुखिया जवाहर साह द्वारा कुछ अधिकारियों एवं कर्मियों को

ग्राम पंचायत को आवंटित योजना की अगर निष्पक्षता पूर्वक जांच की तो खुलेंगे अरबों रुपये के राजस्व की घोटाले की कागजी खानापूर्ति का होगा उद्भेदन

Image
  ग्राम पंचायत को आवंटित योजना की अगर निष्पक्षता पूर्वक जांच की तो खुलेंगे अरबों रुपये के राजस्व की घोटाले की कागजी खानापूर्ति का होगा उद्भेदन    जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट  मनरेगा योजना में करोड़ों का बारा न्यारा जांच केन्द्रीय अंवेषण ब्यूरो से जांच की मांग  पटना,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 12 दिसम्बर 2020 ) ।  बिहार राज्य में केंद्र सरकार  व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को सचिव व ग्राम प्रधान मिलकर लगा रहें पलीता । नीतीश सरकार के सत्ता में वापसी भ्रष्टाचारियों के हौसले को फिर से  बुलंद कर दिया है । जिसके चलते सरकारी योजनाओं को जनप्रतिनिधि व सरकारी जनसेवक अपनी योजना समझ कर ग्राम प्रधान के साथ मिलकर  जनप्रतिनिधि व जिला जन प्रतिनिधि के साथ ही ग्राम प्रधान सचिव सहित स्थानीय विधायक, सांसद, विधान पार्षद, बंदरबांट करने में लगे हुए हैं । केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वकांक्षी योजना में शौचालय निर्माण, प्रधानमंत्री आवास निर्माण, हर घर नल जल योजना, नाली - सड़क - गली निर्माण में प्रधान प्रतिनिधि व ग्राम सचिव करोड़ों का घोटाला कर रहे हैं । इ

स्कूल के बच्चों से मजदूर वाला काम करवाते हैं शिक्षक मजदूरी के पैसे का हो रहा गबन

Image
  स्कूल के बच्चों से मजदूर वाला काम करवाते हैं शिक्षक मजदूरी के पैसे का हो रहा गबन                                    पाईप ढ़ोते स्कूल के छात्र जनक्रान्ति कार्यालय से ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव  खगड़िया, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 06 दिसंबर, 2020 ) । श्री शिव नारायण मिडिल स्कूल शुंभा गाज़ी घाट अलौली खगड़िया के प्रधानाध्यापक श्री सेलेंद्र शर्मा  बच्चों के द्वारा काम करवाते है।  ये आज का नहीं रोज के काम है। सारा काम बच्चों के द्वारा करवाया जाता है। इसके साथ ही विद्यालय में जो रुपया विकास के लिए आता है उसे भी गवन कर जाते हैं ।  ना ही विद्यालय में खेलकुद की सामग्री है । बताते हैं कि उसका भी रुपया गवन कर लेते हैं। विद्यालय का निजी जमीन है जो 80000 हजार सालाना पर गांव के ही किसान को खेती करने के लिए दिया जाता है । उसका भी कोई लेखा जोखा नहीं है। और ना ही कभी विद्यालय शिक्षा समिति का बैठक होता है और ना ही कभी विद्यालय के विकास सम्बंधित आम सभा। बताया जाता है कि सारा काम रजिस्टर पर ही हो जाता है। मध्याहन भोजन में बच्चों की उपस्थिति ज्यादा बताकर उसका भी राशन सामग्री गवन