पांडे पोखर उड़ाही फर्जीवाड़ा में तमाम सबूत के बाबजूद अधिकारी एफआईआर दर्ज करने से कतरा रहे :- सुरेन्द्र प्र० सिंह

 पांडे पोखर उड़ाही फर्जीवाड़ा में तमाम सबूत के बाबजूद अधिकारी एफआईआर दर्ज करने से कतरा रहे :- सुरेन्द्र प्र० सिंह


16 दिसंबर से प्रखंड पर आहूत घेरा डालो-डेरा डालो आंदोलन एफआईआर दर्ज होने तक जारी रहेगा- माले

जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट 

ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 12 दिसंबर 2020 ) । पानी भरा ताजपुर पंचायत के पांडे पोखर का मिट्टी उड़ाही के नाम पर 09 लाख रूपये फर्जीवाड़ा का बहुचर्चित मामले में तमाम सबूत बीडीओ, एसडीओ, डीडीसी आदि को उपलब्ध कराने के बाबजूद एफआईआर दर्ज नहीं किए जाने से आक्रोशित भाकपा माले के कार्यकर्ता भीषण ठंढ़ के बाबजूद 16 दिसंबर से प्रखंड मुख्यालय पर पूरी तैयारी के साथ अनिश्चितकालन घेरा डालो- डेरा डालो आंदोलन चलाने की घोषणा की है  ।इसे लेकर भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने शनिवार को बीडीओ को स्मार-पत्र देने के बाद प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि ताजपुर पंचायत के वार्ड-05 स्थित पांडे पोखर पानी से लबालब भरा हुआ है।

बाबजूद इसके पोखर से मिट्टी उड़ाही के नाम पर मुखिया जवाहर साह द्वारा कुछ अधिकारियों एवं कर्मियों को मिलाकर 09 लाख रूपये का फर्जीवाड़ा किया गया है । सूचना अधिकार से निकाले गये मास्टर रौल का कॉपी शिकायती आवेदन के साथ संलग्न कर अधिकारियों को देकर फर्जीवाड़ा का जांच कर एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई थी । लेकिन अधिकारी कारबाई करने से कतरा रहे हैं । भ्रष्टाचार के ऐसे अनेक मामले प्रखंड में हैं ।
  अधिकरियों के इस जन विरोधी रवैया के खिलाफ माले के झंडे-बैनर तले 16 दिसंबर से प्रखंड पर अनिश्चितकालीन घेरा डालो- डेरा डालो आंदोलन शुरू किया जाएगा जो एफआईआर दर्ज किए जाने तक जारी रहेगा । माले नेता सुरेन्द्र ने महागठबंधन के अलावे तमाम दलों, संगठनों के साथ समस्त ताजपुरवासियों से आंदोलन में सहयोग देकर भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष को मुकाम तक पहुंचाने की अपील की है । 

जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित । 

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित