Posts

Showing posts with the label योजना घोटाला

खुटिया पंचायत के वार्ड नंबर 11 में सोख्ता एवं ढक्कन सहित नाला का निर्माण योजना के घपला का जिम्मेदार कौन है..??

Image
  खुटिया पंचायत के वार्ड नंबर 11 में सोख्ता एवं ढक्कन सहित नाला का निर्माण योजना के घपला का जिम्मेदार कौन है..?? जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट नाला सोख्ता निर्माण कार्य अधूरा लटक गया योजना पूर्ण का शिलापट्ट    खगड़िया, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 सितंबर, 2021 ) । खगड़िया जिला के अंतर्गत मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना अंतर्गत मानसी प्रखंड के खुटिया पंचायत के वार्ड नंबर 11 में सोख्ता एवं ढक्कन सहित नाला का निर्माण किया गया है । लेकिन  अभी तक इसका कोई फाइल और ना ही एम बी बुक का अता पता तक है । लेकिन योजना का सारा राशि की निकासी हो चुका है। इस योजना का कोई रिकॉर्ड मानसी प्रखंड कार्यालय में नही जमा किया गया है । ग्रामीणों ने योजना की राशि का बंदरबांट करने का आरोप लगाते हुए कहा कि आखिर में इस घपला का जिम्मेदार कौन है..??  पंचायत सचिव, वार्ड , वार्ड सचिव या फिर मानसी प्रखंड पदाधिकारी या जिलाधिकारी ...?? ग्रामीणों ने कहा कि राज्य सरकार से मांग करते हैं कि इस योजना की जांच किया जाए और दूसरी पर उचित कार्रवाई करने की कोशिश किया जाऐ। जनक

ग्राम पंचायत को आवंटित योजना की अगर निष्पक्षता पूर्वक जांच की तो खुलेंगे अरबों रुपये के राजस्व की घोटाले की कागजी खानापूर्ति का होगा उद्भेदन

Image
  ग्राम पंचायत को आवंटित योजना की अगर निष्पक्षता पूर्वक जांच की तो खुलेंगे अरबों रुपये के राजस्व की घोटाले की कागजी खानापूर्ति का होगा उद्भेदन    जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट  मनरेगा योजना में करोड़ों का बारा न्यारा जांच केन्द्रीय अंवेषण ब्यूरो से जांच की मांग  पटना,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 12 दिसम्बर 2020 ) ।  बिहार राज्य में केंद्र सरकार  व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को सचिव व ग्राम प्रधान मिलकर लगा रहें पलीता । नीतीश सरकार के सत्ता में वापसी भ्रष्टाचारियों के हौसले को फिर से  बुलंद कर दिया है । जिसके चलते सरकारी योजनाओं को जनप्रतिनिधि व सरकारी जनसेवक अपनी योजना समझ कर ग्राम प्रधान के साथ मिलकर  जनप्रतिनिधि व जिला जन प्रतिनिधि के साथ ही ग्राम प्रधान सचिव सहित स्थानीय विधायक, सांसद, विधान पार्षद, बंदरबांट करने में लगे हुए हैं । केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वकांक्षी योजना में शौचालय निर्माण, प्रधानमंत्री आवास निर्माण, हर घर नल जल योजना, नाली - सड़क - गली निर्माण में प्रधान प्रतिनिधि व ग्राम सचिव करोड़ों का घोटाला कर रहे हैं । इ