Posts

Showing posts with the label मांग

विगत आठ वर्षों से अपने जीर्णोद्घारक की बांट जोह रहा वर्ष 2013-14 में बना राजकीयकृत मध्य विधालय का दो मंजिला क्लास रुम

Image
  विगत आठ वर्षों से अपने जीर्णोद्घारक की बांट जोह रहा वर्ष 2013-14 में बना राजकीयकृत मध्य विधालय का दो मंजिला क्लास रुम जनक्रांति कार्यालय ब्यूरो टीम की रिपोर्ट राजकीयकृत मध्य विधालय कैथी अपने दो मंजिला मकान की जीर्णोद्धारक की राह विगत 08 वर्षों से रहा देख की कभी तो आएगा कोई तारणहार जिलाधिकारी जो हमें किवाड़ के साथ -साथ प्लास्टर खिड़की सीढ़ी कराएंगे मुहैया विधालय की समस्याओं को लेकर प्रधानाचार्य से की गई खास बातचीत खगड़़िया, ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 14 अक्टूबर,2022 )। खगड़िया जिला के चौथम प्रखंड अंतर्गत मध्य वरूणय पंचायत के राजकीयकृत मध्य विधालय कैथी अपनी बदहाल स्थिति पर आंसू बहाने को मजबूर है । बताते हैं की इस स्कूल में कक्षा आठ तक की पढ़ाई की व्यवस्था बिहार शिक्षा परियोजना अंतर्गत की जा रही है। फिलहाल इस स्कूल में 750 से आठ सौ छात्र - छात्राओं के लिए प्रधानाचार्य सहित 09 शिक्षक-शिक्षिकाओं के सहारे छोटे छोटे कमरे में आठ वर्ग कक्ष चलाया जा रहा है । वहीं एक किचेन शेड, एक चापाकल के साथ एक प्रधानाध्यापक का कमरा हैँ । वहीं दो कमरे का बना छत के उपर क्लास रुम बना दो म

दीपावली पर टी सीरीज के बैनर तले रिलीज होने वाली फिल्म थैंक गॉड का करें बहिष्कार, इस फिल्म में सनातन धर्म को बना दिया गया मज़ाक का पात्र

Image
  दीपावली पर टी सीरीज के बैनर तले रिलीज होने वाली फिल्म थैंक गॉड का करें बहिष्कार, इस फिल्म में सनातन धर्म को बना दिया गया मज़ाक का पात्र   जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट सनातन धर्म (हिन्दू) भाइयों - बहनों के साथ वकील एंव मीडिया के भाइयों से अजीत सिन्हा की अपील धर्म और धर्म के पात्र स्वरुप देवी - देवता सम्मानीय के साथ पूजनीय भी होते हैं और उन पर भद्दी कमेन्ट किसी भी सूरत सनातनियों के लिए बर्दाश्त के काबिल नहीं बोकारो,झारखण्ड ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 18 सितंबर, 2022)।  समाज सेवी व धार्मिक एवं आध्यात्मिक चिंतक अजीत सिन्हा ने अपने सनातन धर्म के भाइयों और बहनों से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अपील की है कि इसी दीपावली पर टी सीरीज के बैनर तले रिलीज होने वाली फिल्म थैंक गॉड का आप सभी बहिष्कार करें । क्योंकि इस फिल्म में सनातन धर्म को मज़ाक का पात्र बना दिया गया है तथा इस सनातन धर्म की केंद्रीय शक्ति श्री चित्रगुप्त की अवमानना हुई है । और इसके लिए इस फिल्म के पटकथा को लिखने वाले प्रथम दृष्टया अपराधी तो हैं ही साथ में इसमे अभिनीत करने वाले कलाकार भी । जैसा कि सभी को विदित ह

अलौली में दो दो रेलवे पुल के नीचे होती है ठहुना भर वर्षा पानी का जल जमाव आवाजाही करते वाहन चालकों को होती है काफी कठिनाईयां, दुर्घटना का होते हैं शिकार

Image
  अलौली में दो दो रेलवे पुल के नीचे होती है ठहुना भर वर्षा पानी का जल जमाव आवाजाही करते वाहन चालकों को होती है काफी कठिनाईयां, दुर्घटना का होते हैं शिकार जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट  रेलवे पूल के नीचे जलजमाव का जलनिकासी का स्थायी समाधान हो - किरण देव यादव  अलौरी/खगड़िया, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 अगस्त, 2021 ) । बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष किरण देव यादव ने जिलाधिकारी, रेलमंत्री तथा रेलवे लाइन व पुल निर्माण विभाग के पदाधिकारी का ध्यानाकृष्ट करते हुए मांग किया कि खगडिया - अलौली मुख्य पथ पर घूरन डेरा - अम्बा के बीच बने रेलवे पुल के नीचे भर ठहुना वर्षा पानी का जल जमाव होता है ।जिससे इस व्यस्ततम रोड पर आवाजाही कर रहे,पैदल, मोटर साइकिल ,टैंपो, बस को गुजरने में काफी कठिनाइयां होती है, दुर्घटना का शिकार होते हैं । वहीं पूल धंसने की भी संभावना रहेगी, जो अप्रिय घटना को आमंत्रित कर रही है । सरपंच संघ के अध्यक्ष किरण देव यादव ने कहा कि उपरोक्त स्थिति अलौली पुस्तकालय चौक से अलौली गढ के बीच बने रेलवे पूल का भी यही हालात है ।

उर्वरक निगरानी समिति की बैठक में किसानों ने उठाया यूरिया की किल्लत का सवाल

Image
  उर्वरक निगरानी समिति की बैठक में किसानों ने उठाया यूरिया की किल्लत का सवाल जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट        उर्वरक निगरानी समिति की बैठक में उपस्थित किसान  ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 19 जुलाई ,2021)। ताजपुर बीडीओ मनोज कुमार, बीएओ वीरेंद्र पासवान , बीसीओ संतोष कुमार की उपस्थिति में ताजपुर प्रखण्ड कार्यालय में उर्वरक निगरानी समिति की बैठक सोमवार को संपन्न हुई । किसान नेता  ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, जदयू के रंजीत कुमार, किसान श्री राज कुमार सिंह आदि शामिल हुए ।  बैठक में किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने प्रखण्ड में यूरिया खाद का किल्लत का सवाल उठाकर निदान करने की मांग की ।     बैठक में पाश मशीन का ईस्तेमाल करने, तय दर पर खाद बेचने, स्टाक एवं दर बोर्ड पर लिखने, खाद दुकान का नियमित निगरानी करने, कृषि समन्वयक से नियमित अपने-अपने क्षेत्र भ्रमण करने समेत अन्य निर्णय लिए गये ।  जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

फेसबुक समेत सोशल साइट्स पर आपत्तिजनक पोस्ट डालकर सामाजिक, राजनीतिक, मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के खिलाफ सर्वदलीय महापंचायत किया आयोजित

Image
  फेसबुक समेत सोशल साइट्स पर आपत्तिजनक पोस्ट डालकर सामाजिक, राजनीतिक, मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के खिलाफ सर्वदलीय महापंचायत किया आयोजित आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले आरोपी के खिलाफ महापंचायत ने लिया सामाजिक बहिष्कार का फैसला महापंचायत ने किया पेपर तैयार, सुधार नहीं होगा तो एफआईआर- गणेश प्रसाद सिंह अनाप-शनाप पोस्ट डालकर सामाजिक सद्भावना बिगाड़ने पर रोक लगाने की कवायद शुरू- प्रभु साह प्रतिक्रियावादी ताकतों से अपने बच्चों को बचाएं अभिभावक- रक्टू सिंह ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार  ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 15 जुलाई 2021)। भाकपा माले के नेता व चर्चित आंदोलनकारी सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, ऐपवा जिलाध्यक्ष सह महिला अधिकार कार्यकर्ता बंदना सिंह आदि ने मोतीपुर वार्ड-10 निवासी स्व० गुरूदेव सिंह के पुत्र मुकेश कुमार सिंह द्वारा फेसबुक समेत सोशल साइट्स पर आपत्तिजनक पोस्ट डालकर सामाजिक, राजनीतिक, मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के खिलाफ मोतीपुर वार्ड-10 में ग्रामीणों समेत सर्वदलीय महापंचायत का आयोजन किया गया ।  पूर्व सूचना दिए जाने के बाबजूद आरोपी मुकेश कुमार सिंह एवं उसके भाई राजेश

जोरदार प्रशासनिक विरोध के बाद जलमग्न समस्तीपुर शहर से मुख्य नाला उड़ाही कर जल निकासी की मांग

Image
  जोरदार प्रशासनिक विरोध के बाद जलमग्न समस्तीपुर शहर से मुख्य नाला उड़ाही कर जल निकासी की मांग जहाँ- तहाँ नाला उड़ाही करने के बजाय एक तरफ से नाला उड़ाही हो- माले जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 23 जुन,2021)।  जोरदार प्रशासनिक विरोध के बाद जलमग्न समस्तीपुर शहर से मुख्य नाला उड़ाही कर जल निकासी की मांग के मद्देनजर बुधवार से प्रशासन द्वारा नाला सफाई शुरू किया गया । लेकिन इसमें भी भ्रष्टाचार हावी है। मौके पर नियुक्त इंजिनियर के गायब रहने से कुछ स्थानीय लोगों के ईशारे पर अखज निकालने के नाम पर जेसीबी चालक द्वारा दुकानदार से वसूली कर सलैब समेत बिना सफाई किये नाले छोड़ दिया जाता है एवं कहीं गैर जरूरी रहने पर भी सलैब हटाकर रास्ता बाधित कर दिया जाता है । इसका दर्जनों उदाहरण सर्किट हाउस से पश्चिम मुख्य सड़क किनारे देखा जा सकता है । पानी निकलना बंद है लेकिन सलैब नहीं हटाया गया जबकी शहर के विवेक- विहार मुहल्ला को जोड़ने वाले सड़क के नाले के सलैब को तोड़कर रास्ता बाधित कर दिया गया है ।    भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद

ब्रह्माण्ड न्यायाधीश श्री चित्रगुप्त जी महाराज को कानून की पुस्तकों पर स्थापित कराने की मांग को लेकर कायस्थों ने किया धरना आयोजित

Image
  ब्रह्माण्ड न्यायाधीश श्री चित्रगुप्त जी महाराज को कानून की पुस्तकों पर स्थापित कराने की मांग को लेकर कायस्थों ने किया धरना आयोजित जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट भगवान श्री चित्रगुप्त जी महाराज को न्यायालय के पुस्तकों में स्थापित करने की मांग को लेकर धरना आयोजित देवरिया, उत्तरप्रदेश ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 23 जुन,2021)।भगवान श्री चित्रगुप्त धर्मार्थ ट्रस्ट अहिरौली लाला, सलेमपुर देवरिया, उ0प्र0 के नेतृत्व में भारत देश के सभी न्यायालयों में स्थापित तथा कानून की पुस्तकों पर अंकित गुलामी की प्रतीक यूनानी समाज सेविका डिकी उर्फ मात उर्फ थेमीस उर्फ जस्टिसिया आदि नामों से प्रचलित कथित न्याय की देवी को हटाने तथा उसके स्थान पर लेखनी के देवता लिपि के अविष्कारक चराचर जगत के समस्त प्राणियों का  कर्म फल का लेखा -जोखा रखते हुए न्याय करने वाले ब्रह्माण्ड न्यायाधीश भगवान श्री चित्रगुप्त जी  को स्थापित कराने की मांग को लेकर आज दिनांक 23 जुन 2021 दिन बुधवार को जन्तर-मन्तर पर सांकेतिक धरना दिया जा रहा है। ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी सुशील सिनहा ने बताया कि सभी सदस्यों एवं संरक्षक ट्रस्टीगण

सीबीआई अधिकारियों ने अपने निजी स्वार्थ के लिए राजीव गांधी हत्याकांड की 10 जनपथ में रची गई साजिशों का खुलासा जानबूझकर नहीं किया : जगदीश सक्सेना

Image
   सीबीआई अधिकारियों ने अपने निजी स्वार्थ के लिए राजीव गांधी हत्याकांड की 10 जनपथ में रची गई साजिशों का खुलासा जानबूझकर नहीं किया : जगदीश सक्सेना जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट      फाइल फोटो : जेल में बंद अभियुक्त नलिनी श्रीहरण   समाचार डेस्क/नई दिल्ली,भारत 08 जुन 2021)।  राजीव गांधी हत्याकांड की मास्टरमांइड मुख्य दोषी एंन्टोनियों मेंनियों की प्लानिंगनुसार सीबीआई ने निजी स्वार्थ के लिए नलिनी श्रीहरण पर लगाए झूठे आरोप जिससे मास्टरमांइड को बचाया जा सके ।  सीबीआई के डीएसपी प्रवीण कुमार को सबूतों के आधार पर अपने लिखित ब्यांन दर्ज करवाने वाले स्वतंत्रता सेनानी परिवार के सदस्य नागरिक अधिकार चेतना परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश सक्सेना ने कहा देश और सुप्रीम कोर्ट को गुमराह करने वाले सीबीआई अधिकारियों ने अपने निजी स्वार्थ के लिए राजीव गांधी हत्याकांड की 10 जनपथ में रची गई साजिशों का खुलासा जानबूझकर नही किया बल्कि मामले में लीपापोती की गई। 10 जनपथ में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच भी सीबीआई ने करना मुनासिब नहीं समझा राजीव गांधी हत्याकांड की मास्टरमांइड मुख्य दोषी एंन्टोनियों मेंनियों को ब

न्यायालयों एंव कानून की पुस्तकों पर ब्रह्मांड न्यायाधीश भगवान चित्रगुप्त की छाया स्थापित करने की मांग को लेकर सांकेतिक धरना की घोषणा

Image
  न्यायालयों एंव कानून की पुस्तकों पर ब्रह्मांड न्यायाधीश भगवान चित्रगुप्त की छाया स्थापित करने की मांग को लेकर सांकेतिक धरना की घोषणा जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट लखनऊ,उत्तरप्रदेश ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 08 जुन,2021)। भगवान श्री चित्रगुप्त धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा देश के सभी न्यायालयों एवं कानून की पुस्तकों से यूनानी/रोमन समाजसेविका "डिकी" उर्फ "मात" उर्फ "थेमीस" उर्फ "जस्टिसिया" को हटाकर ब्रह्माण्ड न्यायाधीश भगवान श्री चित्रगुप्त जी को स्थापित करने की माँग को लेकर आगामी 23/06/2021 को अपराह्न 03 बजे से 05 बजे तक दिल्ली जन्तर मन्तर पर सांकेतिक धरना दिया जाना है। ट्रस्ट द्वारा उक्त विषयक पत्र एवं ज्ञापन दिनाँक 10 जनवरी 2021, 08 मार्च 2021 एवं लखनऊ में महात्मा गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष सांकेतिक धरना देकर 23 मार्च 2021 को महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश को ज्ञापन देकर सम्पूर्ण वस्तु स्थिति से अवगत कराया गया। ज्ञातव्य है कि किन्हीं परिस्थितियों में यूनानी समाजसेविका हमारे भारत देश के न्याय प्रक्रिया का अंग बन गई है । जिसके एक हाथ मे

क्यों बनवाना चाहते हैं रामकोंविद के बाद क्रांतिकारी को डायरेक्ट राष्ट्रपति सत्य सनातन रक्षा सेना

Image
  क्यों बनवाना चाहते हैं रामकोंविद के बाद क्रांतिकारी को डायरेक्ट राष्ट्रपति  सत्य सनातन रक्षा सेना     जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट    सत्य सनातन रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद चित्रांस बरेली,उत्तर प्रदेश ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 06 जुन,2021)। सत्य सनातन रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद चित्रांस के प्रयासों का समर्थन करते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संदीप, ने कहा जंजीरों में जकड़ी भारतमाता को आजादी दिलवाने वाले आजादी के परवानों के साथ छल कपट करने वाली कांग्रेस ने उन्हें आंतकवादी बता पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों की योजनान्तर्गत उनके परिजनों को पीड़ित बनाए रखने के लिए हरसंभव प्रयास करते हुए उनके जीवन को अंधकार में धकेलने के उपरांत भी क्रांतिकारियों के परिजनो ने हार स्वीकार नही की बल्कि उसके विपरीत 1974 से भ्रष्टाचार सांप्रदायिक तत्वों के  खिलाफ लिखते डॉ, अभिषेक श्रीवास्तव,ने समाज की निस्वार्थ सेवा करने वाले कर्मठ मेहनती ईमानदार क्रांतिकारी परिवार के सदस्य नागरिक अधिकार चेतना परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश सक्सेना ने अपने जीवनकाल के 47-48 वर्षों को देश की स

ट्री मैन पौधे वाले गुरुजी के 04 वर्षीय पुत्र ने भी बकस्वाहा छतरपुर जंगलों की रक्षा के लिए चिपको आंदोलन की किया शुरुआत

Image
  ट्री मैन पौधे वाले गुरुजी के 04 वर्षीय पुत्र ने भी बकस्वाहा छतरपुर जंगलों की रक्षा के लिए चिपको आंदोलन की किया शुरुआत जनक्रांति कार्यालय से अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 24 मई,2021)। समस्तीपुर के ट्री मैन  पौधे वाले गुरुजी ने समस्तीपुर के धरती से दूसरा चिपको आंदोलन की शुरुआत किये और इस अभियान से हर हाल में बकस्वाहा छतरपुर की जंगल की रक्षा करेंगे चाहे इसके लिए उनको अपने प्राणों की आहुति ही क्यों न देना पड़े । इस मुहिम में जिला के मीडिया हाउस के रिपोर्टर अमरदीप नारायण प्रसाद पर्यवरण की संरक्षण की मुहिम को प्राथमिकता के साथ खास जगह देते है तक जनचेतना जागृत हो और जंगलों को काटने से रोका जा सके। बिहार के विभिन्न जिला से और अन्य राज्यो up ,mp के भी पर्यावरण संरक्षण करने वाले लोगो ने जी जान से लगे हुए है। इसी कड़ी में  ट्री मेन पौधे वाले गुरु जी ने कहा उनके 4 वर्षीय पुत्र प्रकृति सुमन के जिद्द के आगे मेरा कुछ नही चलता है। लैपटॉप प्रिंटर ऑन किया और आदेश हुआ पापा आप मेरे लिए भी गला वाला एक तख्ती प्रिंट कीजिए, जिस पर मेरा नाम अंक

वनों की कटाई हमारे देश के लोगों के लिए ही नहीं पूरे विश्व के लोगों पर पर्यावरण का खतरा : संजय कुमार बबलू

Image
  वनों की कटाई हमारे देश के लोगों के लिए ही नहीं पूरे विश्व के लोगों पर पर्यावरण का खतरा : संजय कुमार बबलू       एकदिवसीय उपवास कार्यक्रम किया गया आयोजित  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 23 मई,2021)। आज पूरे विश्व में पर्यावरण संकट के गहरे बादल मंडरा रहे हैं ।  हमारा राष्ट्र भी इससे अछूता नहीं है ऐसी परिस्थिति में वनों की कटाई हमारे देश के लोगों के लिए ही नहीं पूरे विश्व के लोगों पर पर्यावरण का खतरा उत्पन्न करेगा| मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में हीरे की खान के लिए जो बक्सवाहा जंगल के कटाई की योजना बनी है वह कहीं से भी मानव समुदाय के लिए हितकर नहीं है । आज कोरोना संक्रमण काल में किस प्रकार हम ऑक्सीजन के लिए तरस रहे हैं यह बताने की जरूरत नहीं है बिहार एन जी ओ संघ के सचिव सह  प्रगतिआदर्शसेवा केंद्र समस्तीपुर  के संस्थापक सचिव संजय कुमार बबलू ने बकस्वाहा जंगल को बचाने के लिए भारत के प्रधानमंत्री और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को आवेदन पत्र लिखा है वहीं दूसरी ओर कोरोना संक्रमण काल को देखते हुए 24 घंटे के लिए उपवास  करके अपना आंदोलन की  शुरुआत किया है ।  श्री

गैरमजरूआ आम जमीन में अवैधानिक घर बनाने को रोकने के लिए ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी को दिया आवेदन

Image
  गैरमजरूआ आम जमीन में अवैधानिक घर बनाने को रोकने के लिए ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी को दिया आवेदन जनक्रान्ति कार्यालय से प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट गैरमजरूआ आम भूमि पर अवैधानिक ढ़ंग से बनाए जा रहे मकान को ग्रामीण ने रोका  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 23 अप्रैल, 2021 ) । समस्तीपुर जिला के हसनपुर प्रखंड के दुधपुरा पंचायत के वार्ड नं० 07 के निवासी रणबीर कुमार, तेज नारायण दास,मदन कुमार दास संजीत दास, दिनेश साह, अमित साह इत्यादि ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी को लिखित आवेदन देते हुए कहा है कि हम लोग के टोला कथबनिया टोला वार्ड 07 में गैरमजरूआ आम जमीन 11 कठ्ठा 15 धुर  जमीन परती है । उस रास्ते में हम लोग का आज 05 वर्ष से आंगनबाड़ी भवन के लिए रखे हुए हैं । वार्ड नंबर 07 का वार्ड सदस्य को कितना बार कहे लेकिन नहीं बनाये । उसी जमीन में आज तारीख 22 अप्रैल. 2021 को मकान बना रहा है । उक्त भूमि का खाता, खेसरा भी आवेदन में दर्शाया गया है । अवैधानिक ढ़ंग से बनाए जा रहे मकान को रुकवाने का काम किया जाए और सरकारी आंगनवाड़ी केंद्र उक्त भूमि पर बनवा दिया जाए ।

निजीकरण के विरोध में राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल का आज दूसरा दिन

Image
  निजीकरण के विरोध में राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल का आज दूसरा दिन  जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से अमरदीप नारायण प्रसाद  की रिपोर्ट  समस्तीपुर में सभी बैंकों ने शहर से लेकर गांव तक सभी बैंकों और ATM को बंद रखा और शहर में जुलुस निकाला  समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 16 मार्च, 2020 ) । निजीकरण के विरोध में राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल का समस्तीपुर में आज दूसरा दिन । बताते है कि समस्तीपुर में सभी बैंकों ने शहर से लेकर गांव तक सभी बैंकों और ATM को बंद रखा और शहर में जुलुस निकाला और निजी बैंको को भी इसके विरोध में आने का आग्रह किया। बैंक और ATM बंद होने से आम लोगो को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा और जो इलाज के लिए गांवो से आए उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस बैंक हड़ताल से लगभग 200 करोड़ का बिजिनेस प्रभावित हुआ है। इसमें अधिकांश वैसे ही चेहरे हैं जिन्होंने निजीकरण के नायक को गुजरात से दिल्ली पहुंचाया है और आज भी यही लोग हैं जो कहते हैं कि पेट्रोल और डीजल के मूल्य वृद्धि पर हाय तौबा क्यों मचा रहे हो । समझो देश हित में 15 से 20 रुपया चंदा दे रहे ह