Posts

Showing posts with the label कानपुर उत्तरप्रदेश

दस वर्षीय मासूम भटककर पहुंचा गोण्डा, चाइल्डलाइन कर रही बालक के परिजनों की तलाश

Image
  दस वर्षीय मासूम भटककर पहुंचा गोण्डा, चाइल्डलाइन कर रही बालक के परिजनों की तलाश जनक्रांति कार्यालय से संवाद सूत्र प्रतिक धवन की रिपोर्ट बालक उत्तम कुमार उम्र लगभग 10 वर्ष पुत्र श्री मुन्ना शाह व माता मीना देवी निवासी कल्याणपुर कानपुर नगर का है। कानपुर,उत्तरप्रदेश ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 09 अक्टूबर, 2021)। चाइल्डलाइन कानपुर को 10 वर्षीय बालक उत्तम कुमार के कानपुर से लापता होकर गोण्डा पहुंचने की जानकारी गोण्डा चाइल्डलाइन के माध्यम से मिली  जिसके परिजनों की तलाश चाइल्डलाइन कानपुर अपने स्तर से कर रही है। बालक उत्तम कुमार उम्र लगभग 10 वर्ष पुत्र श्री मुन्ना शाह व माता मीना देवी निवासी कल्याणपुर कानपुर नगर का है और उसके नाना रेल बाजार में रहते है और नाना सिलाई काकाम करते है व पिता आईसक्रीम बेचते है। चाइल्डलाइन कानपुर को ज्ञात हुआ कि बालक गोण्डा चाइल्डलाइन के सम्पर्क में है और चाइल्डलाइन द्वारा कल्याणपुर व रेल बाजार क्षेत्र में बच्वें के परिजनों की तलाश के लिए अथक प्रयास किए गए लेकिन बालक के परिजनों की तलाश नही हो सकी। चाइल्डलाइन कानपुर के समन्वयक प्रतीक धवन ने बताय

नगर की विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ बैठक कर चाइल्डलाइन की सेवाओं के प्रति किया जागरूक व सहयोग करने की की अपील

Image
  नगर की विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ बैठक कर चाइल्डलाइन की सेवाओं के प्रति किया जागरूक व सहयोग करने की की अपील जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट बाल शोषण के प्रति सक्रिय करने के उद्देश्य से नगर के विभिन्न स्थानों पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर बाल शोषण के प्रति जागरूक करने व बाल शोषण की घटनाओं की दी गई जानकारी कानपुर,उत्तरप्रदेश ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय  02 अक्टूबर,2021)। चाइल्डलाइन कानपुर द्वारा नगर में जनसामान्य को चाइल्डलाइन (1098) की सेवाओ से जागरूक करने व बाल शोषण के प्रति सक्रिय करने के उद्देश्य से नगर के विभिन्न स्थानों पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर बाल शोषण के प्रति जागरूक करने व बाल शोषण की घटनाओं की जानकारी चाइल्डलाइन कानपुर को देने के उददेश्य से समय समय पर विभिन्न स्थनों पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहता है । जिस क्रम में आज चाइल्डलाइन कानपुर द्वारा नगर की विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ बैठक कर चाइल्डलाइन की सेवाओं के प्रति जागरूक किया गया व सहयोग की अपील की गई। चाइल्डलाइन कानपुर के निदेशक कमलकान्त तिवारी ने बच्चों के पुर्नवासन

कानपुर में मिनी बस व विक्रम में हुई भीषण टक्कर में 17 लोगों की हुई मौत आधा दर्जन घायल

Image
  कानपुर में मिनी बस व विक्रम में हुई भीषण टक्कर में 17 लोगों की हुई मौत आधा दर्जन घायल  जनक्रांति कार्यालय से आकाश जायसवाल की रिपोर्ट  भीषण सड़क हादसे का मामला, आईजी और एसपी आउटर पहुंचे, आईजी मोहित अग्रवाल हैलट पहुंचे, एसपी आउटर अष्टभुजा भी हैलट में मौजूद  मृतकों की संख्या हुईं 17 कानपुर, उत्तरप्रदेश ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 09 जुन,2021)। जनपद के आउटर क्षेत्र स्थित सचेंडी थाना इलाके में मिनी बस व विक्रम में जबरदस्त​ भिड़ंत हो गई। हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की बात सामने आ रही है। मौके पर पहुंची पुलिस राहत कार्य करते हुए घायलों को हैलट अस्पताल भेजते हुए कार्यवाही में जुट गई है।  जानकारी के मुताबिक, सचेंडी के किसान नगर क्षेत्र में नहर के पास तेज रफ्तार सवारियों से भरी प्राइवेट मिनी बस व विक्रम में भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सवारियों में चीख—पुकार मच गई और हाइवे पर जाम लग गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही सचेंडी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची गई और स्थानीय लोगों की मद्द से क्षतिग्रस्त वाहनों से घायलों क

शिव की आस्था में जिंदा महिला ने ली समाधि, मचा हड़कंप

Image
  शिव की आस्था में जिंदा महिला ने ली समाधि, मचा हड़कंप भगवान शिव की आस्था के नाम पर कानपुर में समाधि लेने का सनसनीखेज मामला आया सामने जनक्रान्ति कार्यालय से ग्रुप सदस्य शत्रुघ्न सिंह की ग्रुप रिपोर्ट  कानपुर/उत्तरप्रदेश ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 11 फरवरी, 2021 )। भगवान शिव की आस्था के नाम पर कानपुर में समाधि लेने का सनसनीखेज मामला आया सामने । समाधि का परिजनों और ग्रामीणों ने किया समर्थन, पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती । बताते है कि भगवान शिव की आस्था के नाम पर कानपुर में समाधि लेने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। अंधविश्वास और आस्था के बीच फंसी एक महिला ने भगवान शिव से मिलन की चाह में जिंदा ही जमीन में समाधि ले ली। अंधविश्वास इतना प्रचंड है कि ग्रामीणों ने महिला को मना करने के बजाय उसे समाधि दिलवा दी और गांव की महिलाएं ढोलक बजाकर भजन करती हुई नजर आई। महिला के समाधि लेने के बाद उसे देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जमा हो गयी। मामला सजेती थाना क्षेत्र के मढ़ा गांव का है, जहां गयाश्री नामक महिला ने आस्था के नाम पर बुधवार को 48 घंटां के लिए जमीन में जिंदा

कानपुर में पत्रकार की हत्या, परिजन ने पार्षद पर लगाया आरोप

Image
  कानपुर में पत्रकार की हत्या, परिजन ने पार्षद पर लगाया आरोप जनक्रान्ति कार्यालय से संवाद सूत्र ग्रप पत्रकार अवधेश यादव की रिपोर्ट                        कार से बरामद हुआ गायव पत्रकार का शव कानपुर,उत्तरप्रदेश ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 04 जनवरी, 2021)।कानपुर रेल बाजार थाना मोहल्ला से विगत 31 दिसंबर की रात से गायब युवक का शव बर्रा थाना क्षेत्र में मिला। कार में शव होने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। डीआईजी ने भी मौके पर जाकर स्थिति को देखा। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। भाई ने बताया कि मृतक पत्रकार था और वह एक रेप की घटना का समाचार लिख रहा था। बीजेपी पार्षद समाचार लिखने से मना कर रहा था। उसी ने उसकी हत्या करा दी। डीआईजी ने कहा कि मामले के खुलासे के लिए टीमों को लगाया गया है। परिजनों के आरोप पर भी जांच होगी। शीघ्र ही घटना का खुलासा होगा। बर्रा थाना क्षेत्र की घटना =============== बर्रा थाना क्षेत्र के धर्मेंद्र नगर सीटीआई मोहल्ले के निकट कार में शव होने की जानकारी मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठ