कानपुर में पत्रकार की हत्या, परिजन ने पार्षद पर लगाया आरोप

 कानपुर में पत्रकार की हत्या, परिजन ने पार्षद पर लगाया आरोप

जनक्रान्ति कार्यालय से संवाद सूत्र ग्रप पत्रकार अवधेश यादव की रिपोर्ट


                       कार से बरामद हुआ गायव पत्रकार का शव

कानपुर,उत्तरप्रदेश ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 04 जनवरी, 2021)।कानपुर रेल बाजार थाना मोहल्ला से विगत 31 दिसंबर की रात से गायब युवक का शव बर्रा थाना क्षेत्र में मिला। कार में शव होने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। डीआईजी ने भी मौके पर जाकर स्थिति को देखा। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। भाई ने बताया कि मृतक पत्रकार था और वह एक रेप की घटना का समाचार लिख रहा था। बीजेपी पार्षद समाचार लिखने से मना कर रहा था। उसी ने उसकी हत्या करा दी। डीआईजी ने कहा कि मामले के खुलासे के लिए टीमों को लगाया गया है। परिजनों के आरोप पर भी जांच होगी। शीघ्र ही घटना का खुलासा होगा।

बर्रा थाना क्षेत्र की घटना
===============
बर्रा थाना क्षेत्र के धर्मेंद्र नगर सीटीआई मोहल्ले के निकट कार में शव होने की जानकारी मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई। बर्रा थाना पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। मृतक की पहचान आशू यादव निवासी थाना मोहल्ला रेल बाजार के रूप में हुई। शव गाड़ी के पिछली सीट पर पड़ा हुआ था। मृतक भाई ने बताया 31 दिसंबर की रात को मफलर बांधे तीन लोग कार में लेकर उसे गए थे। जिसके बाद आशु का कहीं पता नहीं चला। मोबाइल भी स्विच ऑफ जा रहा था। आज उसके मौत की जानकारी मिली। उन्होंने बताया कि रेप की घटना को आशू यादव छाप रहा था। बीजेपी पार्षद खबर ना छापने के लिए कह रहा था। रेप की घटना में उसका भाई भी आरोपी था। उन्हीं लोगों ने आशु की हत्या की है।

डीआईजी ने बताया
============
इस संबंध में डीआईजी प्रीतिंदर सिंह ने कहा कि हत्या के खुलासे के लिए तीन टीमों को लगाया गया है। शीघ्र ही घटना का खुलासा होगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पहले परिजनों ने गुमशुदगी लिखाई थी। अब जो भी जानकारी देंगे विवेचना में उसे भी शामिल किया जाएगा।


    वहीं दूसरी ओर इस घटना पर आक्रोश व्यक्त करते करते हुऐ पत्रकारों ने पत्रकारोंं की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाये प्रदेश सरकार: विनोद भारद्वाज ने कहां । वहीं कृष्ण गोपाल शर्मा ने मृतक पत्रकार के परिवार को मुआवज देने की बात कही है । वहीं 

कानपुर में हुई पत्रकार की हत्या पर आगरा के पत्रकार संगठनों ने भारी रोष जताया है । आगरा के पत्रकारों ने प्रदेश के कानपुर में हुई पत्रकार की हत्या एवं विगत दिवस हुई पत्रकारों की हत्या एवं उनके साथ हुऐ वारदातों पर आगरा के पत्रकार संगठनों ने भारी रोष जताया तथा पत्रकारों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार से पत्रकारों के हित के लिए जल्द से जल्द कड़े कदम उठाने की मांग की है। बताते है की कानपुर के मृतक पत्रकार आशू यादव के परिजनों के अनुसार एक रेप की घटना का समाचार लिख रहे थे। बीजेपी पार्षद समाचार लिखने से मना कर रहा था। उसी ने उसकी हत्या करा दी। कानपुर के डीआईजी ने कहा कि मामले के खुलासे के लिए टीमों को लगाया गया है। परिजनों के आरोप पर भी जांच होगी। शीघ्र ही घटना का खुलासा होगा। वरिष्ठ पत्रकार एवं उत्तर प्रदेश संयुक्त पत्रकार समिति के प्रदेश सचिव विनोद भारद्वाज ( गुरु) ने कहा कि कि पिछले कुछ समय से प्रदेश में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर आए दिन गंभीर वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। ऐसा लग रहा है कि प्रदेश में पत्रकार सुरक्षित नहीं है हमारी प्रदेश सरकार से मांग है कि प्रदेश सरकार जल्द ही कड़े कदम उठाते हुए प्रदेश के पत्रकारों की सुरक्षा में जल्द फैसला ले। वरिष्ठ पत्रकार एवं संस्थापक अध्यक्ष उत्तर प्रदेश संयुक्त पत्रकार समिति कृष्ण गोपाल शर्मा ने कानपुर में हुई पत्रकार की हत्या पर रोष जताते हुए पत्रकार के परिवार को सरकार द्वारा मुआवजा दिए जाने की बात कही है। वरिष्ठ पत्रकार व ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष विष्णु सिकरवार ने पत्रकारों की सुरक्षा के लिए जल्द सुरक्षा कानून लागू करने की सरकार से मांग की। रोष व्यक्त करने वालों में सर्वश्री राजवीर सिंह कुश पत्रकार, वरिष्ठ पत्रकार सुनयन चतुर्वेदी, उत्तर प्रदेश संयुक्त पत्रकार समिति संयुक्त सचिव यतेंद्र भारद्वाज, पत्रकार समाज कल्याण समिति के जिला अध्यक्ष राजकुमार मीणा, दैनिक लोक भारती के ब्यूरो प्रमुख मुकेश चौहान, उत्तर प्रदेश संयुक्त पत्रकार समिति के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं दैनिक सनशाइन समय ब्यूरो प्रमुख मनीष भारद्वाज, ग्रामीण इंडियन न्यूज़ के चीफ एडिटर एवं मंडल ब्यूरो प्रमुख दैनिक सनशाइन समय देवेंद्र बघेल, संजय सागर पत्रकार,  वरिष्ठ पत्रकार सीपी सिंह, पत्रकार परिवार क्लब सोसायटी अध्यक्ष अमोल दीक्षित, वरिष्ठ पत्रकार अनिल शर्मा, दैनिक वरदान न्यूज़ ब्यूरो प्रमुख एवं वरिष्ठ पत्रकार राकेश यादव, पत्रकार अवधेश यादव, मोनू तोमर पत्रकार, मुमताज दैनिक स्वराज्य टाइम्स, जफर उद्दीन पत्रकार, राहुल मिलन, पंकज शर्मा, विनोद कुमार शर्मा पत्रकार, नेक्स्ट फ्यूचर के सुधीर गौतम वरिष्ठ पत्रकार, दिलीप नारायण, दैनिक पोके टाइम प्रधान संपादक मनोज गोयल, पंकज वर्मा, मुकेश गुप्ता स्वतंत्र भारत, हिमांशु पांडे न्यूज़ ईशु आदि पत्रकार रहे। उत्तर प्रदेश संयुक्त पत्रकार समिति प्रदेश प्रभारी मीडिया मनीष भारद्वाज ने बताया कि पत्रकारों की सुरक्षा के लिए जल्द राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री से संबोधित एक ज्ञापन पत्रकारों की ओर से आगरा के जिलाधिकारी को सौंपा जाएगा।
जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय समस्तीपुर से पत्रकार अवधेश यादव ग्रुप रिपोर्टिंग प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित