Posts

Showing posts with the label पुलिस कार्रवाई

दिनदहाड़े अपराधियों ने रंगदारी नहीं देने को लेकर मारवाड़ी बाजार में की आसिफ के मकान पर गोलीबारी में आधे दर्जन से अधिक लोग हुऐ जख्मी

Image
  दिनदहाड़े अपराधियों ने रंगदारी नहीं देने को लेकर मारवाड़ी बाजार में की आसिफ के मकान पर गोलीबारी में आधे दर्जन से अधिक लोग हुऐ जख्मी जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट घटनापरांत सूचना मिलने पर पहुंची नगर पुलिस प्रशासन आक्रोशित भीड़ को दिया आश्वासन समस्तीपुर, बिहार (जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 14 जून,2022)। समस्तीपुर शहर के बीचो बीच मारवाड़ी बाजार में हाजी साहब के लड़के हाजी खुर्रम, आसिफ के मकान बन रहा है जिससे दो से ढाई महीने से लगातार रंगदारी की मांग की जा रही थी और रंगदारी नहीं देने पर घर में घुसकर जान से मारने  की लगातार धमकी दी जा रही थी । धमकी की सुचना सदर dsp को 20 दिन पहले दी गई लेकिन कोई कार्यवाई नहीं की गई आसिफ ! बताते हैं कि मंगलवार दोपहर में दर्जनों लोगो ने हथियार और लाठी डंडा और रोड से प्रहार कर दिया जिसमे आधा  दर्जन लोग जख्मी हुए है जिसमे एक वयक्ति को पेट में गोली लगी है वही मोहम्मद असरफ  का पैर तोड़ दिया गया । हाजी खुर्रम के एक रिस्तेदार है बेलाल को भी काफी चोटे  लगी है सभी घायलों को समस्तीपुर सादर अस्तपताल में उपचार के लिए भेजा गया है । घटना के बाद मारवाड़ी

शराब के नशे में धुत तीन शराब कारोबारियों को बहादुरपुर पुलिस ने लिया हिरासत में

Image
  शराब के नशे में धुत तीन शराब कारोबारियों को बहादुरपुर पुलिस ने लिया हिरासत में जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट खगड़िया, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 19 सितंबर, 2021 ) । शराब के नशे में धुत ती शराब कारोबारियों को पुलिस ने लिया हिरासत में । बता दें कि बहादुरपुर पिकेट पुलिस के द्वारा संध्या गश्ती के दौरान गौराचक पंचायत के परास टोल के समीप शराब के नशे में धुत बैजू मुखिया को 05 लीटर देशी महुआ शराब, वहीं शंभु मुखिया को देशी महुआ शराब 15 लिटर व मदन मुखिया को 05 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। मिल रही जानकारी के अनुसार बहादुरपुर पिकेट प्रभारी अशोक कुमार सिंह के द्वारा अग्रिम कारवाई किया जा रहा है। मालूम हो कि आये दिन अलौली के विभिन्न क्षेत्रों में शराब माफिया का बोलबाला हो गया है।जिस पर अंकुश लगाना पुलिस-प्रशासन के लिए एक चुनौती बन गया। छोटे-छोटे कारोबारी को पुलिस पकड़ का अपना नाम रौशन कर लेती है लेकिन बड़े-बड़े शराब माफिया को पकड़ने में दिलचस्पी नहीं दिखाई देती है।जबकि देशी महुआ शराब का कारोबार धड़ल्ले से अलौली के विभिन्न क्षेत्रो

गुप्त सूचना के आधार पर बिथान पुलिस को मिली सफलता वर्षो से फरार कुख्यात अपराधी हुआ गिरफ्तार

Image
  गुप्त सूचना के आधार पर बिथान पुलिस को मिली सफलता वर्षो से फरार कुख्यात अपराधी हुआ गिरफ्तार जनक्रांति कार्यालय से अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट                   अनुमंडल पुलिस उपाधीक्षक शहरियार अख्तर  समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 19 मई,2021 ) । समस्तीपुर जिला पुलिस प्रशासन को आज बड़ी सफलता मिली है। कई वर्षों से फरार कुख्यात अपराधी को किया गिरफ्तार । बताते है कि समस्तीपुर जिला केे रोसड़ा अनुमंडल अंंतर्गगत बिथान थाना क्षेत्र के कुख्यात अपराधी जो वर्षों से फरार चल रहे थे । कुख्यात अपराधी पांडव यादव उम्र( 28)  वर्ष  पिता शंकर यादव उर्फ बुट यादव को बिथान पुलिस ने गिरफ्तार किया है । बताते है कि उक्त अपराधी हसनपुर थाना क्षेत्र के साथ अंतर जिला बिहार राज्य के बेगूसराय,पूर्णिया में इसका नाम लंबित था । बिथान पुलिस टीम द्वारा टेंगराहा गायत्री मंदिर के सामने पुल के पास मोड़ पर लोडेड देशी पिस्टल (कट्टा ) एवं एक जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तार कुख्यात अपराधी के बारे में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शहरियार अख्तर ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि हसनपु

लॉक डाउन लगते ही जिला प्रशासन की बढ़ी कड़ी चौकसी,पुलिस ने किया संधिग्ध को तेज धार तलवार के साथ गिरफ्तार

Image
  लॉक डाउन लगते ही जिला प्रशासन की बढ़ी कड़ी चौकसी,पुलिस ने किया संधिग्ध को तेज धार तलवार के साथ गिरफ्तार जनक्रांति कार्यालय से अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट      पुलिस के गिरफ्त में आऐ नवयुवक पूर्व अपराधी ठहरा  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 05 मई,2021) । लॉक डाउन लगते ही जिला प्रशासन की बढ़ी कड़ी चौकसी,पुलिस ने किया संधिग्ध को तेज धार तलवार के साथ गिरफ्तार । बताया जाता है की समस्तीपुर जिला के रोसड़ा शहर के टावर चौक(सिनेमा चौक) पर पल्सर बाईक से संदिग्ध हालत में घुम रहे दो युवक को रोसड़ा टाईगर मोबाइल पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवक के पास से एक तेज धार वाला तलवार व कई मोटरसाइकिल के चाबी बरामद किया गया है । युवक के पास से बरामद मोबाइल फोन में पिस्टल के साथ कई फोटो भी मौजूद है । उक्त गिरफ्तार युवक पूर्व में भी हसनपुर थाना में मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में जेल जा चुका है। जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

शमशेर उर्फ हैप्पी का हत्यारा मुख्य आरोपी और शराब माफिया प्रभात चौधरी हुआ गिरफ्तार

Image
  शमशेर उर्फ हैप्पी का हत्यारा मुख्य आरोपी और शराब माफिया प्रभात चौधरी हुआ गिरफ्तार  प्रभात चौधरी को पुलिस ने किया गिरफ्तार जेल भेजे जाने की तैयारी  पुलिस अधीक्षक विकास वर्मन ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर दिया गिरफ्तारी की जानकारी  जनक्रांति कार्यालय से विधि ब्यूरो चीफ रविशंकर चौधरी, अधिवक्ता की रिपोर्ट  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज़ बुलेटिन कार्यालय ११ फरवरी, २०२१ ) ! शमशेर उर्फ हैप्पी हत्याकांड के मुख्य आरोपी प्रभात चौधरी को पुलिस ने किया गिरफ्तार । बताते हैं की यह वहीं प्रभात चौधरी है जो शमशेर को 30 दिसंबर,२०२० को घर से बुला कर ले गया था और हत्या करके मधुबनी के खुटौना थाना क्षेत्र में शव को फेंक दिया था। पुलिस - प्रशासन लगातार इस कुख्यात अपराधी प्रभात चौधरी को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी और आखिरकार प्रभात चौधरी जैसे अपराधी , और शराब माफिया को समस्तीपुर , कल्याणपुर , व चकमेहसी पुलिस टीम ने निमा चकहैदर गांव के मुसहरी टोला से बुधवार देर शाम छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया । ग्रामीणों के अनुसार आरोपी प्रभात चौधरी पुलिस - प्रशासन को देख कर भागने लगा । पुलिस

जनक्रांति खबर का हुआ असर -------------------------------------- रविवार को प्रसारित खबर का हुआ असर जिला पुलिस प्रशासन ने लिया संज्ञान कचहरी परिसर मार्ग में यत्र तत्र लगाए गए दुपहिया वाहनों को किया जब्त

Image
  जनक्रांति खबर का हुआ असर --------------------------------------  रविवार को प्रसारित खबर का हुआ असर जिला पुलिस प्रशासन ने लिया संज्ञान कचहरी परिसर मार्ग में यत्र तत्र लगाए गए दुपहिया वाहनों को किया जब्त  जनक्रांति कार्यालय से विधि चीफ ब्यूरो रविशंकर चौधरी      पुलिस जीप पर जब्त दुपहिया लादते हुऐ पुलिसकर्मी  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिंदी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 05 जनवरी, 2021)। समस्तीपुर व्यवहार न्यायालय के गेट सं० 02 के सड़क मार्ग में यत्र - तत्र सर्वत्र दुपहिया वाहन लगा रहने के कारण न्यायालय परिसर में आने-जाने न्यायर्थियों के साथ ही अधिवक्ताओं को हो रही है काफी कठिनाइयां की रविवार को प्रसारित खबर का हुआ असर । जिला पुलिस प्रशासन ने लिया संज्ञान कचहरी परिसर मार्ग में यत्र तत्र लगाए गए दुपहिया वाहनों को किया जब्त। बताया जाता है की यत्र तत्र लगा कर वाहन को चले जाने के बाद लोगों की बाईक को पुलिस जीप पर लादकर ले जाया गया थाने में ।  जनक्रांति प्रधान कार्यालय से विधि चीफ राज्य ब्यूरो रविशंकर चौधरी की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।