लॉक डाउन लगते ही जिला प्रशासन की बढ़ी कड़ी चौकसी,पुलिस ने किया संधिग्ध को तेज धार तलवार के साथ गिरफ्तार

 लॉक डाउन लगते ही जिला प्रशासन की बढ़ी कड़ी चौकसी,पुलिस ने किया संधिग्ध को तेज धार तलवार के साथ गिरफ्तार

जनक्रांति कार्यालय से अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट 

    पुलिस के गिरफ्त में आऐ नवयुवक पूर्व अपराधी ठहरा 

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 05 मई,2021) । लॉक डाउन लगते ही जिला प्रशासन की बढ़ी कड़ी चौकसी,पुलिस ने किया संधिग्ध को तेज धार तलवार के साथ गिरफ्तार । बताया जाता है की समस्तीपुर जिला के रोसड़ा शहर के टावर चौक(सिनेमा चौक) पर पल्सर बाईक से संदिग्ध हालत में घुम रहे दो युवक को रोसड़ा टाईगर मोबाइल पुलिस ने गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार युवक के पास से एक तेज धार वाला तलवार व कई मोटरसाइकिल के चाबी बरामद किया गया है । युवक के पास से बरामद मोबाइल फोन में पिस्टल के साथ कई फोटो भी मौजूद है । उक्त गिरफ्तार युवक पूर्व में भी हसनपुर थाना में मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में जेल जा चुका है।

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments