Posts

Showing posts with the label प्रीपेड मीटर के खिलाफ आन्दोलन चलाने का निर्णय

प्रीपेड मीटर डेमो कराने को संघर्ष समिति ने जिलाधिकारी को स्मार-पत्र देकर पहल करने की जिला प्रशासन से मांग की

Image
  प्रीपेड मीटर डेमो कराने को संघर्ष समिति ने जिलाधिकारी को स्मार-पत्र देकर पहल करने की जिला प्रशासन से मांग की डे मो से आनाकानी के खिलाफ आंदोलन को विस्तार करेगी संघर्ष समिति- सुरेन्द्र जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट मीटर तेज चलने के कारण ही रिलायंस के दबाव में डेमो से भाग रही विभाग मीटर ज्यादा उठने से ध्यान भटकाने के लिए विभाग जाड़े में युद्ध स्तर पर मीटर लगाना चाह रही है समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 19 नवंबर, 2021)। प्रीपेड मीटर को डेमो करने को लेकर विभाग द्वारा सारी प्रक्रिया पूरी करने मसलन पत्र निर्गत करने, विधुत अधिकारियों एवं आंदोलनकारियों का टीम बनाने, सूची सौंप देने, स्थान एवं दिनांक तय कर देने के बाद उपरी दबाव में डेमो करने से आनाकानी करने के खिलाफ संघर्ष समिति ने इस मामले में पहल कर डेमो कराने को लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी को स्मार-पत्र सौंपकर डेमो करने तक मीटर लगाना बंद करने, पहले सरकारी अधिकारियों, कार्यालयों एवं आवासों में मीटर लगाकर जनता को संतुष्ट करने का मांग किया है । इसकी प्रतिलिपि अनुमंडलाधिकारी को भी दिया गया है । इस आशय की जानकारी

प्रीपेड बिजली मीटर की कुव्यवस्था के खिलाफ़ भाकपा माले ने शुरू किया जनसंपर्क

Image
   प्रीपेड बिजली मीटर की कुव्यवस्था के खिलाफ़ भाकपा माले ने शुरू किया जनसंपर्क प्रदर्शन के लिए 28 अक्टूबर को 11 बजे दिन में चीनी मिल चौराहा पर होना हैं ईकट्ठा : सुरेन्द्र प्रसाद सिंह 28 अक्टूबर को चीनी मिल चौक विधुत कार्यालय पर होगा सर्वदलीय प्रदर्शन जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 25 अक्टूबर 2021 )। बिजली के प्रीपेड मीटर को सरकारी फरमान द्वारा घरों में जबरिया लगाया जा रहा है । वहीं विलंब शुल्क के साथ बकाए भुगतान की पुरानी व्यवस्था खत्म कर दी गई है । कनेक्शन तत्काल काट दिया जा रहा है । जिन गरीब-निम्न-मध्यवर्गीय घरों के खर्च में भोजन व दवाएं सबसे प्राथमिक हुआ करती हैं, उनके ऊपर बिजली शुल्क के तत्काल भुगतान का अतिरिक्त बोझ डाल दिया गया है । विभाग द्वारा पहले लाखों-लाख रूपये बकाया रखने वाले सरकारी दफ्तरों, अधिकारियों के आवासों का बिजली काटकर प्रीपेड मीटर लगाना चाहिए ताकि उन्हें भी मीटर की खामियाजा भोगना पड़े और साथ ही जनता में सही संदेश जा सके ।  पहले आंदोलन के दबाव में डेमो करने के दौरान गड़बड़ी पकड़ाने पर अंशु टीजीएल को बैन कर चुकी वि

प्रीपेड मीटर के खिलाफ अन्य संगठनों एवं दलों को साथ लेकर अभियान चलाएगी भाकपा माले

Image
  प्रीपेड मीटर के खिलाफ अन्य संगठनों एवं दलों को साथ लेकर अभियान चलाएगी भाकपा माले जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट सामान्य एवं प्रीपेड मीटर को सार्वजनिक तौर पर एक सप्ताह का डेमो करे विभाग- सुरेन्द्र समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 03 अक्टूबर 2021)। प्रीपेड विधुत मीटर से अशिक्षित, दलित, गरीब व आम उपभोक्ताओं को होने वाली परेशानी को देखते हुए अन्य संगठनों एवं दलों को साथ लेकर भाकपा माले ने संघर्ष का रास्ता अख्तियार करेगी । इसे लेकर 10 अक्टूबर को शहर के विवेक-विहार मुहल्ला स्थित संत पाल स्कूल पर 2 बजे दिन से सर्वदलीय "विमर्श" में छात्र, नौजवान, व्यवसायी, बुद्धिजीवी, पत्रकार, तमाम संगठनों एवं सर्वदलीय नेताओं को भाग लेकर सफल बनाने हेतु आमंत्रित किया जा रहा है।      प्रेस विज्ञप्ति जारी कर रविवार को इस आशय की जानकारी देते हुए चर्चित बिजली आंदोलन सह भाकपा माले नेता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा है कि प्रीपेड विधुत मीटर उपभोक्ताओं की गाढ़ी कमाई लूटने की मशीन है. समस्तीपुर शहर के कुछ मुहल्लों में बिजली सप्लाई कंपनी द्वारा प्रीपेड मीटर लगाया गया है । उपभोक्ताओं