Posts

Showing posts with the label कोरोना पॉजीटिव मरीज

कोविड पेशेंट की सेवा में लगी आशा को पोजिटिव होने पर कोई सुधी लेने वाला नहीं- बंदना सिंह

Image
  कोविड पेशेंट की सेवा में लगी आशा को पोजिटिव होने पर कोई सुधी लेने वाला नहीं- बंदना सिंह   निजी खर्च पर ईलाज कराना पड़ता है पोजिटिव हुए आशा को- तरन्नुम फैजी जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट            विशनपुर निवासी आशा कार्यकर्ता संगीता संगम समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 18 मई,2021)। समस्तीपुर के मोरदीबा स्थित कोविड पेशेंट भर्ती केंद्र में रोगी की सेवा में रातदिन लगी स्थानीय विशनपुर निवासी आशा कार्यकर्ता संगीता संगम जब खुद पोजिटिव हो गई तो उसे खुद का ईलाज के लिए दर- दर की ठोकर खानी पड़ी. बतौर संगीता उनके पोजिटिव होने की खबर सुनने के बाद सहकर्मी एवं अधिकारी उनकी सुधी लेना तो दूर आवश्यक दवा लेने गये उनके बेटे को चाभी नहीं होने का बहाना बनाकर लौटा दिया गया. किसी तरह वे निजी अस्पताल में अपना ईलाज करा रही हैं। ये सिर्फ एक आशा की नहीं बल्कि दर्जनों आशा की कहानी है ।     इस संबंध में बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ (गोपगुट) के जिलाध्यक्ष तरन्नुम फैजी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग में सबसे नीचले पायदान पर आशा कार्य कर रही है । बाबजूद इसके स्वास्थ्य विभाग में आशा कर

कोविड १९ मरीज की सेवा में बिहार सरकार से आगे पंजाब सरकार

Image
  कोविड १९ मरीज की सेवा में  बिहार सरकार से आगे पंजाब सरकार बहुत-बहुत धन्यवाद पंजाब सरकार का उज्जैन्त कुमार जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट पटना, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 10 मई, 2021) ! कोविड १९ मरीज की सेवा में पंजाब सरकार बिहार सरकार से आगे । उज्जैन्त कुमार ने जनक्रांति प्रकाशन को एक भेंट में बताया है की कोविड १९ मरीज की क्वारंटाईन सेंटर में देखभाल पंजाब सरकार बिहार सरकार से कहीं अच्छा कर रही है । उन्होंने बताया है कि सप्ताह दिन से क्वारंटाईन मेरे एक मित्र अशोक राय, जिला सुपौल के निवासी जो पंजाब में सिविल ईंजिनियर के पद पर कार्यरत हैं, उन्होंने फोन कर यह बताया कि बिहार सरकार के तुलना में पंजाब सरकार द्वारा काफी सराहनीय कदम उठाते हुये हर तरह से मदद पहुँचाया जा रहा है क्वारंटाईन होने बाद जितनी भी मेडिसिन है का मुहैया करवाने के साथ डॉक्टर के सलाह भी समय समय पर दिलवा रहे हैं। जिस मेडिसिन दवा कीट की कीमत १०,००० का है । पंजाब सरकार के कार्य की जितनी भी प्रशंसा की जाये, उतना ही कम है। बहुत-बहुत धन्यवाद पंजाब सरकार का उन्होंने किया है। साथ ही कहां है कि बिहार सरकार न

बिहार के न्यायिक क्षेत्र में फैली शोक की लहर क्यूल रेलवे मजिस्ट्रेट हुए कोरोना के शिकार

Image
  बिहार के न्यायिक क्षेत्र में फैली शोक की लहर क्यूल रेलवे मजिस्ट्रेट हुए कोरोना के शिकार जनक्रांति कार्यालय से स्टेट विधि चीफ ब्यूरो रविशंकर चौधरी,अधिवक्ता की रिपोर्ट पटना, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 21 अप्रैल, 2021 ) । बिहार में कोरोना की स्थिति काफी भयावह होती जा रही है । जिससे हर किसी को सतर्क रहने की आवश्यकता है । आम हो या खास, गरीब हो या अमीर हर कोई वैश्विक महामारी कोरोना की चपेट में आ रहा है । बिहार में एक जज की मौत कोरोना से रूबन अस्पताल में हो गया । दिवगंत न्यायधीश बिहार न्यायिक सेवा के 28वीं बैच के अधिकारी मनीष कुमार थे । जो फिलहाल क्यूल में रेलवे मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात थे । गौरतलब हो कि 10 दिन पूर्व इनकी तबीयत बिगड़ गई थी । इसके बाद कोरोना जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए गए । रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इन्हें पटना के रूबन अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहां उनका इलाज चल रहा था और मंगलवार को उन्होंने अपनी अंतिम सांसे ली और कोरोना से वे जंग आखिर में हार गए । बताते है कि क्यूल में रेलवे मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात मनीष कुमार मूल रूप से औरंगाबाद जिले के निवासी

चार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हसनपुर मेंं मचा हड़कंप

Image
  चार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हसनपुर मेंं मचा हड़कंप प्रखंड विकास पदाधिकारी ने मरीज मिलने की पुष्टि की  जनक्रान्ति कार्यालय से प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट   समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 13 अप्रैल, 2021 ) । समस्तीपुर जिला के हसनपुर प्रखंड अंतर्गत अलग-अलग जगहों से चार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से एक बार फिर हड़कंप मच गया। इस बात की पुष्टि करते हुए हसनपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी दुनिया लाल यादव ने बताया कि हसनपुर प्रखंड के अलग-अलग जगह में कुल 04 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। जिसमें से दो का नेगेटिव आ गया है अभी फिलहाल 02 मरीज कोरोना पॉजिटिव है। दोनों जगहों को चिन्हित करते हुऐ कॉन्टेंट जगह घोषित कर दिया गया है। लोगों से इस महामारी से बचने के लिए जागरूक की जा रही है। मास्क , सेनीटाइजर का प्रयोग करने, सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील की जा रही है। फिलहाल 02 मरीज मिलने से प्रखंड क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट बिहार कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमा

इलाज के दरम्यान ही कोरोना पीड़ित मरीज की हुई मौत, शौचालय में पड़ी मिली लाश परिजनों ने किया हंगामा

Image
  इलाज के दरम्यान ही कोरोना पीड़ित मरीज की हुई मौत, शौचालय में पड़ी मिली लाश परिजनों ने किया हंगामा  जनक्रान्ति कार्यालय से अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट   डीएमसीएच में कोरोना मरीज की मौत को लेकर परिजनों ने किया हंगामा मौके पर पहुंची पुलिस  दरभंगा,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 11 अप्रैल, 2021)। दरभंगा डीएमसीएच आज रविवार को एक बार फिर से रन क्षेत्र में बदल गया। मिली जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति का कोरोना का इलाज दरभंगा मेडिकल कॉलेज, हॉस्पिटल के कोरोना आइसोलेशन वार्ड में चल रहा था। कुछ घण्टों के बाद जब बहुत देर तक मरीज का कही कोई पता नहीं चल रहा था। इसके काफी तलाश करने के बाद कुछ ही देर में मालूम हुआ की शौचालय में कोरोना पॉजिटिव युवक की लाश मिली है। रविवार की सुबह जब परिजन युवक से मिलने आईसोलेशन वार्ड में गए तो वह वहां नहीं मिला। इसके बाद काफी ढूंढते हुए शौचालय गए तो शौचालय में गिरा हुआ पाया गया । जिससे परिजन दंग रह गए और युवक की लाश शौचालय से मिलती हैं। इस घटना के बाद परिजन काफी आक्रोशित हो गए और हंगामा करने लगे वहां मौजूद गुस्साए लोगों ने हॉस्पिटल परिसर में जम

राजेंद्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय के छात्रावास में 22 कोरोना पॉजिटिव छात्रों के मिलने से मचा धमाल

Image
  राजेंद्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय के छात्रावास में 22 कोरोना पॉजिटिव छात्रों के मिलने से मचा धमाल  जनक्रान्ति कार्यालय संवाद सूत्र की रिपोर्ट                     राजेंद्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय  समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 मार्च,2021 ) । समस्तीपुर जिले के पूसा प्रखंड स्थित डॉ० राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा समस्तीपुर में करीबन 600 छात्रों में से 70 छात्रों की प्रथम जांच में ही कोरोना पॉजिटिव (आरटीपीसीआर) पाए जाने से पिछले 02 दिन से युनिवर्सिटी कैंपस में भूचाल मचा हुआ है, परंतु केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रशासन के कानों पर जूं नहीं रेंग रही है । बताया जाता है कि पिछले 24 घंटे से छात्रों के भोजन पर भी आफत बना हुआ है । जानकारी के मुताबिक छात्रावास के हॉस्टल में रह रहे हैं भोजन बनाने वाले ठेकेदार के कर्मचारी पिछले 03 दिनों से फरार हैं । वहीं छात्रों को देखने वाला विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कोई नहीं है । लगातार झूठा आश्वासन दिया जा रहा है की कोरोना पॉजिटिव की जांच कराई जा रही है रिपोर्ट आने के बाद ही कोई न

कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर वार्ड नं० 13 केशरौड़ा को प्रशासन ने किया कंटेनमेंट जोन घोषित करने का निर्णय

Image
  कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर वार्ड नं० 13 केशरौड़ा को प्रशासन ने किया कंटेनमेंट जोन घोषित  करने का निर्णय                                                                                                                                          जनक्रान्ति कार्यालय से प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव                                                                               कोरोना वायरस  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 25 मार्च, 2021 ) । कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर वार्ड नं० 13 केशरौड़ा को प्रशासन ने किया कंटेनमेंट जोन घोषित करने का निर्णय । बताते है कि  समस्तीपुर जिला के हसनपुर प्रखंड क्षेत्र के पंचायत परोरिया वार्ड नं० 13 कैशरोड़ा ग्राम निवासी उम्र 40 वर्षीय एक नवयुवक द्वारा कोरोना जांच कराया गया । जांच रिपोर्ट आने पर कोरोना पॉजिटिव आया । उपरांत प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा पत्रांक  जारी करते हुऐ उत्तर से मो० फैयाज दक्षिण से मस्जिद कैशरोड़ा पूर्व सड़क व अलाउद्दीन के घर वहीं पश्चिम से मो० कमरुल के घर तक की सीमांकन करते हुऐ उक्त स्थल को कंटे