राजेंद्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय के छात्रावास में 22 कोरोना पॉजिटिव छात्रों के मिलने से मचा धमाल

 राजेंद्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय के छात्रावास में 22 कोरोना पॉजिटिव छात्रों के मिलने से मचा धमाल 

जनक्रान्ति कार्यालय संवाद सूत्र की रिपोर्ट 


                  राजेंद्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय 

समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 मार्च,2021 ) । समस्तीपुर जिले के पूसा प्रखंड स्थित डॉ० राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा समस्तीपुर में करीबन 600 छात्रों में से 70 छात्रों की प्रथम जांच में ही कोरोना पॉजिटिव (आरटीपीसीआर) पाए जाने से पिछले 02 दिन से युनिवर्सिटी कैंपस में भूचाल मचा हुआ है, परंतु केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रशासन के कानों पर जूं नहीं रेंग रही है । बताया जाता है कि पिछले 24 घंटे से छात्रों के भोजन पर भी आफत बना हुआ है । जानकारी के मुताबिक छात्रावास के हॉस्टल में रह रहे हैं भोजन बनाने वाले ठेकेदार के कर्मचारी पिछले 03 दिनों से फरार हैं । वहीं छात्रों को देखने वाला विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कोई नहीं है । लगातार झूठा आश्वासन दिया जा रहा है की कोरोना पॉजिटिव की जांच कराई जा रही है रिपोर्ट आने के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा । पिछले 03 दिन पहले ही विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने यह कहकर मामला को टाल दिया कि मौसम के कारण बच्चे बीमार हो सकते हैं । कहा कि मैं भी हम लोग भी बीमार है मेरे परिवार में भी लोग बीमार हैं। उपरोक्त जानकारी हमारे विश्वस्त सूत्रों द्वारा सम्प्रेषित किया गया है । 

जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा बिहार कार्यालय से प्रकाशित व प्रसारित । 

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित