Posts

Showing posts with the label क्वारेंटाईन

बैंकिंग विकल्पों का प्रयोग करें ग्राहक - शाखा प्रबंधक अभिनव प्रकाश

Image
बैंकिंग विकल्पों का प्रयोग करें ग्राहक - शाखा प्रबंधक अभिनव प्रकाश @Samastipur Office Report  बैंक परिसर से महज 50 मीटर की दूरी पर कंटेनमेंट जोन बनाए जाने और कोरोना महामारी के ताजा अपडेट से सभी बैंक कर्मी दहशत में समस्तीपुर,बिहार (जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 14 जुलाई, 2020 ) । बैंक परिसर से महज 50 मीटर की दूरी पर कंटेनमेंट जोन बनाए जाने और कोरोना महामारी के ताजा अपडेट से सभी बैंक कर्मी दहशत में हैं। शहर के गोलारोड स्थित कॉमर्शियल बैंक के शाखा प्रबंधक अभिनव प्रकाश ने उक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि भागलपुर जिले के शाखा प्रबंधक की मृत्यु के अलावा यूनियन बैंक के 05 पदाधिकारियोंं के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने एवं यूको बैंक, ताजपुर शाखा प्रबंधक के कोरोना पॉज़िटिव पाये जाने की खबर ने उन्हें झकझोड़ दिया है। श्री अभिनव ने कहा कि ऐसे हालात में कुछ अतिरिक्त सावधानियां बरतने की जरूरत है। जिसमे बैंक की अवधि 10:00 बजे से 2:00 बजे तक किया जाए। साथ ही नगर पालिका द्वारा प्रतिदिन बैंक को अच्छी तरह से सेनेटाइज करवाया जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ग्राहक बैंकिंग के वैकल्पिक साधनों  जै

समस्तीपुर कॉलेज को सैनिटाइज न कराकर छात्रों व कर्मचारी के जीवन से खिलवाड़ कर रही है जिला प्रशासन : सुनील

Image
समस्तीपुर कॉलेज को सैनिटाइज न कराकर छात्रों व कर्मचारी के जीवन से खिलवाड़ कर रही है जिला प्रशासन : सुनील @Samastipur Office Report                             सुनील कुमार जिला सचिव आइसा समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय  14 जुलाई 2020 ) । जिला प्रशासन कोराना संक्रमण के रोकथाम को लेकर कितना सजग है इसका उदाहरण समस्तीपुर कॉलेज को देखकर पता चलता है. जिला उपाध्यक्ष मनीषा कुमारी ने कहा कि। जहां जिला प्रशासन के द्वारा क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया था. सेंटर समाप्ति के उपरांत तो प्रवासी मजदूर चले गए. लेकिन उनके द्वारा फैलाई गई गंदगी अभी भी कालेज कैंपस में लगी है ! आइसा जिला सचिव सुनील कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि समस्तीपुर कॉलेज को सेनेटाइज नहीं कराना जिला प्रशासन की घोर लापरवाही है. ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (आइसा) छात्रों के जीवन से जिला प्रशासन व सरकार को खिलवाड़ नहीं करने देगी. जिला प्रशासन अभिलंब समस्तीपुर कॉलेज समेत अन्य शैक्षणिक संस्थान जहां क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया था सभी को पुनः पूरी तरह से सैनिटाइज करने की व्यवस्था करेंl तथा सरकार से मांग

कानपुर शेल्टर होम में 57 कोरोना पॉजिटिव लड़कियों में 5 प्रेगनेंट, अर्पणा मिश्रा ने योगी सरकार को घेरा

Image
कानपुर शेल्टर होम में 57 कोरोना पॉजिटिव लड़कियों में 5 प्रेगनेंट, अर्पणा मिश्रा ने योगी सरकार को घेरा अधिकतर शेल्टर होम में यौन उत्पीड़न के मामले भाजपा शासित राज्यों से ही क्यों आते हैं? : अर्पणा मिश्रा समस्तीपुर कार्यालय  कानपुर,उत्तरप्रदेश ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 22 जून,2020 ) । कानपुर के एक शेल्टर होम में 57 लड़कियां कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं, इनमें से 5 प्रेगनेंट भी हैं। मिडिया रिपोर्टों के अनुसार 5 प्रेगनेंट युवतियों में से 1 एड्स से भी पीड़ित है। इस मामले के सामने आते ही देश भर की सियासत में उथल-पुथल मच गया है। शेल्टर होम के संचालकों के साथ साथ राज्य सरकार पर भी सवाल उठ रहे हैं। आम आदमी पार्टी की छात्र विंग "छात्र युवा संघर्ष समिति" (सीवाईएसएस) की बिहार राज्य सह प्रभारी अर्पणा मिश्रा ने भी इस मामले पर मिडिया को ब्यान दिया है। अर्पणा ने कहा है कि देश भर में शेल्टर होम के अंदर बच्चियों के साथ यौन उत्पीड़न के मामले लगातार सामने आ रहे हैं मगर केंद्र और राज्य सरकार इसको लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं है। ज़्यादा तर मामले में सरकारी संरक्षण में बच्चियों

कोरोना पॉजिटिव पाए जाने को लेकर उनके संपर्क में आए हुए व्यक्ति को प्रखण्ड प्रशासन ने किया जांच पड़ताल

Image
कोरोना पॉजिटिव पाए जाने को लेकर उनके संपर्क में आए हुए व्यक्ति को प्रखण्ड प्रशासन ने किया जांच पड़ताल  कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए लोगों का निरीक्षण करते हुए प्रखंड प्रशासन रोषड़ा ब्यूरो पिंकेश कुमार "पप्पू" की रिपोर्ट  रोषड़ा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 03 जून,2020 )। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने को लेकर उनके संपर्क में आए हुए व्यक्ति को प्रखण्ड प्रशासन ने किया जांच पड़ताल । हमारे संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक रोषड़ा अनुमंडलान्तर्गत सिंघिया प्रखण्ड के ग्राम जंहागीरपुर में पाए गए एक कोरोना पॉजिटिव मरीज । इसके संपर्क में आए हुए व्यक्ति को प्रखण्ड प्रशासन द्वारा जॉच पड़ताल किया गया। मौके पर आरबीएसएसके चिकित्सा दल -2 के डॉ० मोहम्मद फुलहसन, फार्मासिस्ट सलेंदर कुमार के साथ ही प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मनोरमा कुमारी, अंचलाधिकारी संतोष कुमार, थानाध्यक्ष पंकज कुमार सहित अन्य व्यक्ति मौजूद थे। वहीं प्रखंड प्रशासन द्वारा पत्र जारी कर जिलाधिकारी को सूचना दी गई है।  समस्तीपुर कार्यालय से अनुमंडल व्युरो पिंकेश कुमार पप्पु की रिपोर्ट प्रकाशित ।

परोरिया पंचायत में होम क्वारंटाइन के नियमों की उड़ाई जा रही खुलेआम धज्जियांं

Image
परोरिया पंचायत में  होम क्वारंटाइन के नियमों की उड़ाई जा रही खुलेआम  धज्जियांं  हसनपुर संवाददाता बिपिन कुमार की रिपोर्ट                              होम क्वारेंटाईन में रहने वाला व्यक्ति                    बना रहा सैलून में लोगों की दाढ़ी  हसनपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज कार्यालय 01 जून,2020 ) ।  हसनपुर प्रखंड के परोरिया पंचायत में  होम क्वारंटाइन नियम की उड़ाई जा रही खुलेआम धज्जियांं । बताया जाता है कि प्रखंड के परोरिया पंचायत के वार्ड नंबर  12 मेंं दिल्ली जैसे रेड जोन से आये राम  ठाकुर पिता  उपेंद्र  ठाकुर जिन्हेंं होम क्वारंटाइन मेंं रहना था । लेकिन वे खुलेआम सैलून मेंं नाई का काम कर रहे है और पंचायत वासियों की दाढ़ी बाल बनाने का कार्य कर रहे हैं ।  स्थानीय मुखिया एवं वार्ड सदस्य को जब इस सबंध मेंं  फ़ोन  पर जानकारी दी गयी तो वो नजर अंदाज कर दिए । वहीं स्थानीय लोगो मेंं कोरोना जैसी  वैश्विक महामारी मेंं 27- 05- 2020 को दिल्ली से आये लोगो को सैलून मे काम करने से लोग बीमारी को लेकर आशंकित नजर आ रहे है । कहना है कि अगर ऐ व्यक्ति होम क्वारेंटाईन नहीं रहा और प्रशासन न

कोरेंटाईन सेंटर पर जाने को तत्पर अप्रवासी मजदूर ने किया हंगामा

Image
कोरेंटाईन सेंटर पर जाने को तत्पर अप्रवासी मजदूर ने किया हंगामा  दरभंगा ब्यूरो चन्दन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट  थाने के पदाधिकारी ने समझाबुझाकर भेजा मजदूरों को अलग-अलग सेंटर दरभंगा, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 18 मई,20 )। दरभंगा जिला से  बहेरी स्वास्थ्य केंद्र पर आए हुए प्रवासी  मजदूरों ने अपने मन से कोरोटाईन  सेंटर जाने के लिए परेशान थे । जिसके कारण डॉक्टरों से हो हंगामा करना शुरू कर दिए । जिसके बाद डॉक्टर चिकित्सा प्रभारी बीडी महतो ने बहरी थाना प्रभारी को सूचना दिए और बताएं कि बाहर से आए हुए  प्रवासी मजदूरों हम लोगों को बात मानने के लिए तैयार नहीं हैं ।  इसके बाद थाना प्रभारी  सब इंस्पेक्टर आराधना कुमारी अपने दल बल के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे और लोगों को समझा बुझा के कोरोंंटाइन सेंटर भेजवाए और डॉक्टर बीडी महतो ने बताऐ कि आप लोगों अपने मन से जाइएगा तो खाना का प्रबंध कहां से होगा इसलिए जहां हम भेज रहे हैं आप लोग जाइए सुरक्षित रहिएगा  हम लोगों पूरी तत्परता से आप लोगों का ध्यान रखेंगे डॉक्टर बीडी महतो ने उपरोक्त जानकारी दी। समस्तीपुर कार्यालय

बहेरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत मैं आए हुए अन्य राज्यों से लोगों को जिला से थर्मल स्कैनिंग कर अपने प्रखंड कोरेंटाईन सेंटरों में भेजा गया

Image
बहेरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत मैं आए हुए अन्य राज्यों से लोगों को जिला से थर्मल स्कैनिंग कर अपने प्रखंड कोरेंटाईन सेंटरों में भेजा गया दरभंगा ब्यूरो चन्दन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट  दरभंगा, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 16 मई,20 )। दरभंगा जिले के बहेरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत मैं आए हुए अन्य राज्यों से लोगों को जिला से थर्मल स्कैनिंग कर अपने प्रखंड में भेजा गया ।  इसके बाद लगभग 200 लोग बहेरी प्रखंड में आए बहेरी स्वास्थ्य केंद्र पर सभी को जांच पड़ताल कर सुरक्षित पाया गया । मौके पर सभी को ओ आर एस का घोल भी दिया गया । इसके बाद सभी को क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा गया । जिसमें सभी लोगों को वीडियो साहब के अनुसार जहां क्वारेंटाईन सेंटर बनाया गया है जिसमें मध्य विद्यालय मट्ठा राही अतहर डी महुली कमलपुर मुख्य है । उपयुक्त जानकारी चिकित्सा प्रभारी डॉ० बीडी महतो ने दिया । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा चन्दन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट प्रकाशित ।  Published by Rajesh kumar verma

अनुमंडल क्षेत्र के उच्च विद्यालय बारसोई घाट में बनाए गए क्वॉरेंटाइन केंद्र ।

Image
अनुमंडल क्षेत्र के उच्च विद्यालय बारसोई घाट में बनाए गए क्वॉरेंटाइन केंद्र   कटिहार ब्यूरो जगन्नाथ दास की रिपोर्ट                 कोरेंटाईन मजदूरों को प्रमाणपत्र जारी कर किया गया मुक्त बारसोई /कटिहार, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 16 मई,20 )।  प्रवासी मजदूरों मैं से 10 प्रवासी मजदूरों को पीएससी प्रभारी डॉक्टर उस्मान गनी एवं अभियंता प्रभारी रवि कुमार ने चिकित्सीय जांच के बाद  मुक्त कर विभिन्न पंचायतों के साथ-साथ अपने गांव चले गए अंचलाधिकारी संजय कुमार अभियंता स प्रभारी रवि कुमार ने पत्रकारों को बताया की 14 दिन से इस केंद्र में रह रहे थे सरकार के गाइडलाइन के अनुसार देखभाल किया जा रहा था वही इस केंद्र में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं 10 मजदूर पूर्ण रूप से स्वस्थ होने पर अनुमंडलीय अस्पताल पीएससी प्रभारी उस्मान गनी ने चिकित्सीय जांच के बाद छुट्टी दे दी घर जा रहे हैं प्रवासी मजदूरों में काफी खुशी देखी गई और इन लोगों को जांच रिपोर्ट भी दी गई ताकि अपने गांव में किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो प्रवासी मजदूरों के साथ ही उनके परिवार वालों में भी काफी खुशी देखी गई । समस्त

जिलाधिकारी समस्तीपुर ने कोरोना संक्रमण को रोकने हेतु VC के जरिये किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बाद दिए पदाधिकारियों को दिशा निर्देश

Image
जिलाधिकारी समस्तीपुर ने कोरोना संक्रमण को रोकने हेतु VC के जरिये किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बाद दिए पदाधिकारियों को दिशा निर्देश समस्तीपुर ब्यूरो अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट सर्व साधारण लोगों के बीच मेंं मास्क वितरण हेतु वार्ड सदस्यों के माध्यम से लोगों की सूची प्राप्त कर जीविका से मास्क निर्माण के क्षमता अनुसार वितरण की प्रणाली तैयार करने का निर्देश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को जिलाधिकारी ने दिया । समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 15 मई,20 )। समस्तीपुर जिले के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने कोरोना संक्रमण को रोकने हेतु VC के जरिये किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की । उपरांत बाद दिए पदाधिकारियों को दिशा निर्देश ।   बताया जाता है कि  समाहरणालय के वीसी कक्ष में Covid19 के संक्रमण रोकने हेतु बनाए गए सभी कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी, समस्तीपुर सदर अनुमंडल पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सिविल सर्जन, नजारत उप समाहर्ता,जिला पंचायत राज पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, नगर कार्यपालक पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिल

उत्क्रमित मध्य विद्यालय नारायणपुर डढ़िया में क्वारेंटायन सेंटर बनाए जाने की सुचना पर कल से ही ग्रामीण आक्रोशित होकर हंगामा शुरू किया

Image
उत्क्रमित मध्य विद्यालय नारायणपुर डढ़िया में क्वारेंटायन  सेंटर बनाए जाने की सुचना पर कल से ही ग्रामीण आक्रोशित होकर हंगामा शुरू किया      कोरोनटाईन सेंंटर को लेकर ग्रामीणों का हंगामा शिवम् राज की रिपोर्ट  यह विद्यालय क्वारेंटायन सेंटर के लायक नहीं है।उन्होंने बताया कि यहां पर एक चापाकल है वो भी बंद पड़ा है साथ ही साथ यहां कहने को तो शौचालय कई हैं लेकिन  चालू अवस्था में एक ही है        कोरोनटाईन सेंटर स्थानांतरण को लेकर ग्रामीणों ने किया हंगामा समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन 13 मई,20 )। उत्क्रमित मध्य विद्यालय नारायणपुर डढ़िया में क्वारेंटायन  सेंटर बनाए जाने की बात जब से ग्रामीणों के बीच आई है तब से उनका आक्रोश काफी बढ़ा हुआ है। कल से ही वे काफी आक्रोशित है और अभी तक आक्रोष जारी है।विद्यालय के प्रधानाचार्य पवन कुमार यादव से हुई बातचीत पर उन्होंने भी स्पष्ट रुप में कहा कि यह विद्यालय क्वारेंटायन सेंटर के लायक नहीं है।उन्होंने बताया कि यहां पर एक चापाकल है वो भी बंद पड़ा है साथ ही साथ यहां कहने को तो शौचालय कई हैं लेकिन  चालू अवस्था में एक ही है । केवल दो क

प्रवासी मजदूर की संख्या बढते देख बीडीओ व सीओ ने की प्रधानाध्यापक व शिक्षकों के साथ बैठक

Image
प्रवासी मजदूर की संख्या बढते देख बीडीओ व सीओ ने की प्रधानाध्यापक व शिक्षकों के साथ बैठक संवाददाता सुदर्शन कुमार की रिपोर्ट    कोरोनटाईन सेंटर के लिए प्रखंड कार्यालय में किया गया समीक्षात्मक बैठक  पहले सात व अब नये और आठ बनाए जा रहे हैं कोरोनटाइन सेन्टर:- संजय महतो  अंचलाधिकारी उजियारपुर समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 13 मई,20 )। समस्तीपुर जिला के उजियारपुर प्रखंड स्थिति ई किसान भवन में प्रधानाध्यापक व शिक्षकों की एक बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार ठाकुर व अंचलाधिकारी संजय कुमार महतो ने की जिसमें प्रदेश से आए प्रवासी मजदूर व छात्रों की संख्या बढ़ने के कारण पूर्व से सात प्रखंड स्तरीय कोरोनटाइन सेन्टर के अलावे आठ नए सेन्टर स्थापित करने का विचार किया गया ।                          बैठक में उपस्थित शिक्षक और समन्वयक गण जिसे लेकर कई विद्यालय के प्रधानाध्यापक व समन्वयक ने सहमति जताई । मौके पर जीआरपी मनोज कुमार, प्रधानाध्यापक हरेराम रजक, जितेंद्र रजक, विजय कुमार, मनोज राम, उमेश रजनीश, देवनारायण अजीत कुमार, रामभरोस चौरसिया, लक्ष्मी राम, अनिल

देश वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से लड़ रहा है वहीं नेहरू युवा केन्द्र पूसा भी विपदा की इस घड़ी में प्रखंड प्रशासन के साथ मिल के काम कर रहा है

Image
देश वैश्विक महामारी कोरोना वायरस  से लड़ रहा है वहीं नेहरू युवा केन्द्र पूसा भी विपदा की इस घड़ी में प्रखंड प्रशासन के साथ मिल के काम कर रहा है राजेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट  पूसा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 12 मई,20 )। नेहरू युवा केन्द्र समस्तीपुर (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय  भारत सरकार ) के देख में आज पूरा देश वैश्विक महामारी कोरोना वायरस  से लड़ रहा है ।  इस के साथ साथ नेहरू युवा केन्द्र पूसा भी विपदा की इस घड़ी में प्रखंड प्रशासन के साथ मिल के काम कर रहा है । आज पूसा प्रखंड में पंचायत के भ्रमण के दौरान राष्ट्रीय युवा  स्वयंसेवक पूसा राजीव रंजन को सूचना मिली की  10-12 लोग हैदराबाद से पूसा प्रखंड के मोरसंड पंचायत में आये है । जैसे ही सूचना मिली की स्थानीय पंचायत के मुखिया और पंचायत के युवाओं की मदद से उन सभी प्रवासी को मोरसंड पंचायत  के ही मध्य विद्यालय में रखने का व्यवस्था किया गया । उन लोगों के लिए जरूरत की जरूरी चीज जैसे बिस्तर, पीने का पानी, शौचालय  आदि  चीज़ों का व्यवस्था किया और साथ मे उन लोगों का मेडिकल जांच हो जाये इस के लिए प्र

अंचलाधिकारी ने किया क्वारेंटाईन सेंटर के साथ ही भर्ती मरीजों का निरीक्षण

Image
अंचलाधिकारी ने किया क्वारेंटाईन सेंटर के साथ ही भर्ती मरीजों का निरीक्षण    क्वारेंटाईन सेंटर  का निरीक्षण करते अंचलाधिकारी शशिभूषण कर्ण की रिपोर्ट  वारिसनगर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 04 मई, 20 )।वारिसनगर के सीओ भुनेश्वर झा ने सभी क्वारेंटाईन मरीजों के साथ ही सेंटर का भी निरीक्षण किया । जिसमें उच्च विद्यालय हजपुरवा, तथा सम्पातो देवी परियोजना उच्च विद्यालय का दौरा कर निरीक्षण किया । इसके साथ ही स्टाफ को निर्देश दिया कि किसी को कोई दिक्कत न हो साथ ही जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में एक अलग से हेल्थ चेकअप क्वारेंन्टाइसेंटर के रूप में, पंचायत सरकार भवन गोही को चिन्हित किया गया । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा शशिभूषण कर्ण की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।  Published by Rajesh kumar verma

अंचलाधिकारी ने क्वारेंटाईन सेंटर का किया निरीक्षण

Image
अंचलाधिकारी ने क्वारेंटाईन सेंटर का किया निरीक्षण   प्रियरंजन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट  मुजफ्फरपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 03 मई, 20 )। मुजफ्फरपुर जिला के अंतर्गत सरैया में संचालित क्वारेंटाईन सेंटर का निरीक्षण अंचलाधिकारी कौशल किशोर द्विवेदी ने किया ।  वहीं  क्वारेंटाईन सेंटर पर डॉक्टर बी एन सिंह व सीओ कौशल किशोर द्विवेदी के देख रेख में भोजन क्वारेंटाईन मरीजों ने किया । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रियरंजन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

मोरवा में पहुंचे प्रवासी मजदूर,आइसोलेशन सेंटरों में किया गया भर्ती

मोरवा में पहुंचे प्रवासी मजदूर,आइसोलेशन सेंटरों में किया गया भर्ती दीपक कुमार शर्मा की रिपोर्ट  मोरवा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 03 मई,20 )। मोरवा प्रखंड में दूसरे प्रांतों में रहने वाले प्रवासी मजदूरों का आना शुरू हो गया है। शनिवार की शाम देश के विभिन्न प्रांतों से 10 प्रवासी मजदूर पहुंचे। जबकि रविवार को गाजियाबाद एवं वर्धमान से 5 प्रवासी मजदूर मोरवा पहुंचे हैं। बीडीओ शिवशंकर राय कं अनुसार, आने वाले सभी लोगों को समस्तीपुर में जांच के बाद मोरवा पहुंचने के साथ ही गुनाई बसही , पुरुषोत्तमपुर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आइसोलेशन सेंटरों में भर्ती कराया गया है। सीओ भोगेंद्र प्रसाद यादव के अनुसार सभी को मास्क, गमछा , लूंगी , थाली सहित सारी सुविधाएं उपलब्ध करा दी गई है। मोरवा प्रखंड के आइसोलेशन सेंटरों में भर्ती लोगों की संख्या 40 हो चुकी है। बीडीओ शिवशंकर राय के अनुसार दूसरे प्रांतों से लोगों के आने की संभावना को देखते हुए डीएम के आदेशानुसार प्रखंड मुख्यालय के इर्द-गिर्द और भी आइसोलेशन सेंटर बनाए जाएंगे। समस्तीपुर कार्यालय से दीपक कुमार शर्मा की रिपोर

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अन्तर्गत कन्या मध्य विधालय में 08 लोगों को क्वारेंटाईन के लिए जिला प्रशासन ने रखा

Image
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अन्तर्गत कन्या मध्य विधालय में 08 लोगों को क्वारेंटाईन के लिए जिला प्रशासन ने रखा गया चन्दन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट  बहेरी/दरभंगा ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 02 मई,20 ) । दरभंगा जिला के बहरी प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहेरी अन्तर्गत कन्या मध्य विद्यालय में बनाए गए क्वारेंटाईन सेंटर में 08 लोगों को जिला प्रशासन ने क्वॉरेंटाइन के रखा  है । गोरखपुर से आए हुए हैं लोग शामिल है । बहेरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी बीडी महतो के अनुसार सबों को क्वारेंटाईन किया जा रहा है ।      उक्त मौके पर बहेरी प्रखंड के सीईओ विमल कुमार एवं एचएम उमेश प्रसाद सिंह, बहेरी पूर्वी के मुखिया अशोक पासवान इत्यादि उपस्थित थे । लोगों को क्वॉरेंटाइन में रखने के लिए व्यवस्था किया गया । मालूम है कि 14 दिनों तक सभी मरीज को क्वॉरेंटाइन के लिए सेंटर में रखा जाएगा । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा चन्दन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।  Published by Rajesh kumar verma

ग्रामीणों की सूचना के आधार पर पुलिस ने बलिया से आए चार लोगों को धर दबोचा

Image
ग्रामीणों की सूचना के आधार पर पुलिस ने बलिया से आए चार लोगों को धर दबोचा बलिया से आए लोगों की सूचना प्रशासन को देने के बाद गांव में तनाव का माहौल- अर्जुन सहनी                                          क्वारेंटाईन के लिए जाते हुऐ चारो नवयुवक सुर्दशन कुमार की रिपोर्ट  समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 मई,20 ) । जिला अंतर्गत उजियापुर प्रखंड के रामचन्द्रपुर अंधैल पंचायत स्थित चन्दौली सहनी टोल वार्ड नौ में बलिया से आए 04, लोगों की सूचना मिलते ही उजियापुर थानाध्यक्ष ने दल-बल के साथ पहुंच कर बलिया से आए महादेव कुमार, अरविंद कुमार, दीपक कुमार व हरदेव कुमार को धर दबोचा और तुरंत उक्त लोगों को सदर अस्पताल जांच के लिए भेज दिया गया।  सदर अस्पताल के ACMO,ने बताया कि सभी लोगों को क्वारेंटाइन में रखा गया है। बाहर से आए सभी लोगों की जाँच की जा रही है। सभी लोगो का जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। लेकिन सोचने की बात ये भी है कि आख़िर बलिया,  सिवान बॉर्डर सील होने के बावजूद कैसे पहुंची। ये बात कही न कहीं प्रशासन के उपर भी सवाल खड़ी कर र