उत्क्रमित मध्य विद्यालय नारायणपुर डढ़िया में क्वारेंटायन सेंटर बनाए जाने की सुचना पर कल से ही ग्रामीण आक्रोशित होकर हंगामा शुरू किया

उत्क्रमित मध्य विद्यालय नारायणपुर डढ़िया में क्वारेंटायन  सेंटर बनाए जाने की सुचना पर कल से ही ग्रामीण आक्रोशित होकर हंगामा शुरू किया
     कोरोनटाईन सेंंटर को लेकर ग्रामीणों का हंगामा

शिवम् राज की रिपोर्ट 

यह विद्यालय क्वारेंटायन सेंटर के लायक नहीं है।उन्होंने बताया कि यहां पर एक चापाकल है वो भी बंद पड़ा है साथ ही साथ यहां कहने को तो शौचालय कई हैं लेकिन  चालू अवस्था में एक ही है 
      कोरोनटाईन सेंटर स्थानांतरण को लेकर ग्रामीणों ने किया हंगामा

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन 13 मई,20 )। उत्क्रमित मध्य विद्यालय नारायणपुर डढ़िया में क्वारेंटायन  सेंटर बनाए जाने की बात जब से ग्रामीणों के बीच आई है तब से उनका आक्रोश काफी बढ़ा हुआ है। कल से ही वे काफी आक्रोशित है और अभी तक आक्रोष जारी है।विद्यालय के प्रधानाचार्य पवन कुमार यादव से हुई बातचीत पर उन्होंने भी स्पष्ट रुप में कहा कि यह विद्यालय क्वारेंटायन सेंटर के लायक नहीं है।उन्होंने बताया कि यहां पर एक चापाकल है वो भी बंद पड़ा है साथ ही साथ यहां कहने को तो शौचालय कई हैं लेकिन  चालू अवस्था में एक ही है । केवल दो कमरे ही ऐसे हैं  जिसमें खिड़की दरवाजे हैं। बाकी के किसी भी रूम में खिड़की दरवाजे तक नहीं है।ग्रामीणों का आक्रोश थमने का नाम ही नहीं ले रहा था ।
                              हंगामा कर रहे स्थानीय ग्रामीण

कर्पूरी ग्राम रैक पॉइंट पर काम करने वाले मजदूर भी सेन्टर के विरोध में यहां पर आकर ग्रामीणों के साथ जमकर नारेबाजी कर रहे थे। ईडेन पब्लिक स्कूल के निदेशक ब्रजकिशोर कुमार  ने भी कहा कि प्रशासन का यह गलत निर्णय है। प्रशासन को कम से कम एक बार यहाँ आकर भौतिक सत्यापन करना चाहिए था।आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा ने भी कहा कि आसपास में है बहुत ऐसे विद्यालय हैं जो कि आबादी से बिल्कुल ही दूरी पर  हैं। वैसे जगहों पर इसका सेंटर बनाया जाना चाहिए था मौके पर प्रभु  महतो, अर्जुन पासवान ,संजय कुमार पासवान  श्याम पासवान आदि लोग मौजूद थे। उपरोक्त जानकारी अमित कुमार सिन्हा के माध्यम से मिली । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा शिवम् राज की रिपोर्ट प्रकाशित ।
 Published by Rajesh kumar verma

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित