Posts

Showing posts with the label हादसा आपदा

ठनका की चपेट में आने से एक महिला की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम, गांव में छाया सन्नाटा

Image
  ठनका की चपेट में आने से एक महिला की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम, गांव में छाया सन्नाटा जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट सरकारी प्रावधान के तहत आपदा से दिए जाने वाले सरकारी सुविधा मुहैया किया जाएगा: अंचलाधिकारी बछवाड़ा/बेगूसराय,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 23 जुलाई,2022) । बछबाड़ा थाना क्षेत्र के रानी दो पंचायत के शिबूटोल नया टोला गांव में शनिवार शाम ठनका गिरने से 38 वर्षीय  एक महिला की मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर ग्रामीणों की भीड़ जुटने लगी।वही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों के चीख और चित्कार से समूचे गांव में सन्नाटा छा गया। मृतक की पहचान रानी दो पंचायत के शिबूटोल नया टोला गांव वार्ड संख्या 12 निवासी मनटुन पासवान का 38  वर्षीय पत्नी जिवछी देवी के रूप में किया गया है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त महिला शिबूटोल नया टोला गांव स्थित रेलवे लाइन के बगल में रेलवे की जमीन में डेरा बनाए हुए है। जहां से जलावन लाने के लिए रेलवे किनारे खेत गई हुई थी। अनायास मौसम खराब होते ही जलावन लेकर लौटने के दौरान ठनका के चपेट में आ

नदी में नाव पलटने से समस्तीपुर के तीन व्यक्ति की हुई मौत, वहीं कई हुऐ लापता बाकी की खोजबीन जारी

Image
  नदी में नाव पलटने से समस्तीपुर के तीन व्यक्ति की हुई मौत, वहीं कई हुऐ लापता बाकी की खोजबीन जारी जनक्रांति कार्यालय से प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट         घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों की जुटी भारी भीड़ समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 09 जुलाई,2021 ) । समस्तीपुर जिले के खानपुर प्रखंड  में बड़ा नाव हादसा हुआ है। बूढ़ी गंडक में 03 लोगों की डूबकर मौत हो गयी है। घटना  के बाद इलाके में कोहराम मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने 03 लोगो का शव नदी से निकाल लिया है और बाकी लोगों की खोजबीन जारी है। मछुआरे डूबे लोगों की तलाश कर रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार  शुक्रवार को जिले के खानपुर प्रखंड में लोग एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार से लौट रहे थे। इसी दौरान यह बड़ा हादसा हो गया। बूढ़ी गंडक नदी में नाव पलटने के बाद 06 लोगों की डूबकर मौत होने की आशंका जताई जा रही है। लापता 06 लोगों में से तीन लोगों का शव निकाला गया है। मछुआरे की मदद से लापता लोगों की तलाश की जा रही है।  बताया जाता है कि नाव पर 10 से 15 लोग सवार थे, जिसमे 6 लोग डुब

ठनका गिरने से एक व्यक्ति की हुई दर्दनाक मौत

Image
    ठनका गिरने से एक व्यक्ति की हुई दर्दनाक मौत जनक्रांति कार्यालय से अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट           ठनका गिरने से हुई किसान नन्दलाल राय की मौत समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 12 मई,2021 )।  समस्तीपुर जिले में सरायरंजन थाना क्षेत्र के जितवारपुर कुम्हारा पंचायत के नन्द लाल राय पिता जुगेस्वर राय खेत मे काम कर रहे थे तभी मौसम बदला और वारिस होने लगी तो नंद लाल राय खेत से घर की ओर भागे लेकिन किस्मत को ये मंजूर नही था । उसी समय बिजली करकी और ठनका गिरा जिससे उनकी दर्दनाक मौत मौके पर ही हो गई।ओ अपने पीछे पांच बेटी और एक बेटा छोर गए है,सब के सब नावालीक है।यह घटना से पूरे गांव के लोग चिंतित है कि अब उनके छः बच्चो का क्या होगा। ग्रामीण कैलाश राय के साथ ही मृतक के पिता परमेस्वर राय इत्यादि ने मौके पर  कहा ।  जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

पानी में से ईंट निकालने के दरम्यान डूबने से हुई 45 वर्षीय युवक की मौत

Image
  पानी में से ईंट निकालने के दरम्यान डूबने से हुई 45 वर्षीय युवक की मौत          ईंंट पानी से निकालने के क्रम मेें डूूूबने से हुई मौत जनक्रान्ति कार्यालय से संवाददाता छोटू कुमार की रिपोर्ट रोषड़ा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 21 अक्टूबर, 2020 ) । रोषड़ा अनुमंडल अंतर्गत रोषड़ा प्रखंड के रहुआ गांव में पानी में से ईंट निकालने के दरम्यान डूब जाने के कारण 45 वर्षीय युवक की मौत हो गई । उक्त मजदूर के डूबने की खबर फैलते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की काफी भीड़ इकट्ठी हो गई । ग्रामीणों द्वारा किसी तरह युवक को पानी से निकाला गया । लेकिन उसकी मौत पहले ही हो चुका था । जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस प्रशासन को दिया गया । मिली जानकारी के अनुसार बताते हैं की रोषड़ा प्रखंड के रहुआ गांव में गहरे पानी में रखे हुऐ ईंट को निकालने के क्रम में 45 वर्षीय युवक नूर मोहम्मद की मौत हो गई । नूर मोहम्मद के पिता सुल्तान रहुआ पंचायत के वार्ड नं० 11 निवासी बताऐ जाते है । वहीं मृतक की पत्नी आबिदा खातून का रो रो कर बुरा हाल हो गया है । मृतक अपने पीछे पांच पुत्र और दो पुत्री क्रमशः 21 साल और 15 साल की ह

शौचालय जाने के दरम्यान गहरे पानी में डूब जाने से हुई एक नवयुवक की दर्दनाक मौत

Image
  शौचालय जाने के दरम्यान गहरे पानी में डूब जाने से हुई एक नवयुवक की दर्दनाक मौत  दरभंगा जिला ब्यूरो चन्दन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट             शौच जाने के दरम्यान पानी में डुबने से हुई मौत दरभंगा, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 23 अगस्त, 2020 ) ।शौचालय जाने के दरम्यान गहरे पानी में डूब जाने से हुई एक नवयुवक की दर्दनाक मौत । मिली जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि दरभंगा जिला के बहेरी थानांंतर्गत हथौड़ी दक्षिणी पंचायत के कुमराडीह गांव के 21 वर्षीय धर्मवीर राम पिता राम राजी राम, माता का   नाम डोमनी देवी, जिसका दो भाई एवं 6 बहन है । वो आज सुबह में लगभग 5:00 बजे शौच जाने के दरम्यान गहरे पानी में डूब गया जिससे उसका मौत हो गया । उसके मौत की खबर फैलते ही परिवार के साथ ही गांव के लोगों में कोहराम मच गया और आनन-फानन में बहेड़ी थाना को सूचना दिया गया ।  बहेरी थाना अध्यक्ष ने अपने दल बल के साथ पहुंच कर शब को  कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डी. एम. सी. एच भेज दिया गया । समस्तीपुर कार्यालय से चन्दन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । Published by Jank

काजी डुमरा गांव की एक युवक की कोयंबटूर मद्रास में हुई मौत

Image
  काजी डुमरा गांव की एक युवक की कोयंबटूर मद्रास में हुई मौत  युवक की शव के गांव पहुंचते ही  परिवार वालों में मचा कोहराम  परिवार सहित माता-पिता एवं उनके दोनों बहन को रो-रो कर बना हुआ है बुरा हाल  शिवाजीनगर से पुनीत मंडल की रिपोर्ट शिवाजीनगर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन 19 अगस्त, 2020 ) । शिवाजी नगर प्रखंड के अंतर्गत रोसरा थाना क्षेत्र के शंकरपुर पंचायत के काजी डुमरा गांव की एक युवक की कोयंबटूर मद्रास में हुई मौत उनके पैतृक गांव काजी डुमरा में मौत की खबर सुनते ही गांव में मातम छा गया और आज सुबह 7:00 बजे उस युवक की शव उनके गांव पहुंचते ही उनके परिवार वालों में कोहराम समझ गया ।  उनके माता-पिता एवं उनके दोनों बहन को रो-रो कर बुरा हाल बना है उस युवक की पहचान रोशन कुमार पासवान उम्र 20 बताया जा रहा है उनके पिता प्रमोद पासवान 45 माता फुलो देवी 42 उस युवक के बड़ी बहन अमृता कुमारी उम्र 23 वर्ष उस से छोटी बहन निशु कुमारी उम्र 18 साल उन सभी परिवार वालों को उसी रोशन कुमार के ऊपर ही सारी जिम्मेवारी थी । वह भी जिम्मेवारी ऊपर वाले ने छीन ली घर का एक ही चिराग था वह भी

बाढ़ की पानी में डुबने से 18 वर्षीय नवयुवक की हुई मौत परिजनों में छाया मातम का माहौल

Image
बाढ़ की पानी में डुबने से 18 वर्षीय नवयुवक की हुई मौत परिजनों में छाया मातम का माहौल               शव के पास शोकाकुल परिजन के साथ ग्रामीण दरभंगा जिला ब्यूरो चन्दन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट  दरभंगा, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 जुलाई,2020 ) । बाढ़ की पानी में डुबने से 18 वर्षीय नवयुवक की हुई मौत, परिजनों में छाया मातम का माहौल। बताया जाता हैं की दरभंगा जिले के बहेड़ी प्रखंड अन्तर्गत अटहर दक्षिणी पंचायत के बघौल गांव में बाढ़ की पानी मे डूबने से संजीव मंडल के अठारह वर्षीय पुत्र सन्नी मंडल की मौत हो गई। मालूम हो की कमला नदी के बांध टूटने से ऐ गांव में विगत दो दिन से बाढ़ की पानी से घिरा है। सन्नी अपने घर के निकट वर्षा में स्नान करने निकला था। इसी क्रम में पांंव पिछलने से वह सड़क किनारे गड्ढे में गहरे पानी की चपेट मे आने से डूब गया। उसे तैरना नही आता था ।आनन फानन में ग्रामीणों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला गया। स्थानीय चिकित्सक द्वारा उपचार किया ।हालत बिगड़ते देख समाज सेवी सूर्य मोहन झा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहेड़ी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 बीड़ी मह

मूसलाधार बारिश से ग्रामीण क्षेत्रों का जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त

Image
मूसलाधार बारिश से ग्रामीण क्षेत्रों का जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त  तेज बारिश से कई मिट्टी ईट एवं फुस के घर गया ढ़ह घर के गिरने से रात्रि में सो रहें गृह स्वामी पति-पत्नी ,बच्चे सहित मलवे में दबकर हुऐ घायल  समस्तीपुर कार्यालय सहरसा, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 25 जुलाई, 2020 ) । मूसलाधार बारिश से ग्रामीण क्षेत्रों का जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त । बताया जाता है कि  बलवाहाट/सिमरी बख्तियारपु प्रखंड  क्षेत्र अंतर्गत विगत कई दिनोंं से हो रहे लगातार बारिश के कारण ग्रामीण क्षेत्रों का जनजीवन अस्त-व्यस्त सा हो गया है। वही लगातार वर्षा के कारण प्रखंड के कई मिट्टी ईट एवं फुस के घर ढह गए हैं । हमारे संवाददाता सेे मिली जानकारी के अनुसार ब ताया जाता है की गुरुवार की रात्रि में लगातार वर्षा होने के कारण प्रखंड के कांठो पंचायत स्थित एक घर के  गिर जाने से घर में सो रहे पति ,पत्नी व बच्चे और एक बकरी दबकर घायल हो गया। आनन-फानन में इलाज के लिए निजी अस्पताल लाया गया। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कांठो पंचायत के वार्ड नंम्बर 10 निवासी मो० सहिम अपने पत्नी कुरेशा खातून पोते

सीतामढी में कोरोना जांच के लिए दर - दर भटकते रहें परिजन नहीं किया गया जांच मरीज़ ने तोड़ा दम परिजनों ने किया समाहरणालय के सामने शव को रखकर किया कोरोना जांच की मांग

Image
सीतामढी में कोरोना जांच के लिए दर - दर भटकते रहें परिजन नहीं किया गया जांच मरीज़ ने तोड़ा दम परिजनों ने किया समाहरणालय के सामने शव को रखकर किया कोरोना जांच की मांग  जिले में तथाकथित कोरोना संदिग्ध की हुई मौत से आक्रोशित परिजनों ने शव को समाहरणालय के सामने रख किया कोरोना जांच की मांग सदर अनुमंडलाधिकारी ने दिया जांच कराने का भरोसा  सीतामढ़ी जिलासंवाददाता राहुल कुमार की रिपोर्ट  सीतामढ़ी, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 19 जुलाई, 2020 ) । शनिवार को सीतामढी में कोरोना जांच के लिए दर - दर भटकते रहें परिजन मरीज़ ने तोड़ा दम । जिले में तथाकथित कोरोना संदिग्ध की मौत,परिजनो ने शव को समाहरणालय के सामने रख किया कोरोना जांच की मांग ! मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि कोरोना संक्रमित संदिग्ध मरीज के परिजनों ने इलाज के लिए इधर से उधर भटकते रहे लेकिन किसी ने सुधी नहीं ली । इलाज के अभाव में मरीज की मौत हो गई । मृतक की पहचान शहर से सटे बसवरिया निवासी 40 वर्षीय राजकुमार साह के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों का कहना है कि राजकुमार साह पिछले 8- 10 दिनों से सर्दी ,खांसी, बुखार

तेज हवा व बरसात के कारण घर गिर से जाने के कारण उसमें दबकर हुई एक महिला की मौके पर मौत

Image
तेज हवा व बरसात के कारण घर गिर से जाने के कारण उसमें दबकर हुई एक महिला की मौके पर मौत समस्तीपुर जिला हेड पिंकेश कुमार "पप्पू" की रिपोर्ट  हादसे की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष के साथ अंचलाधिकारी पहुंचे घटनास्थल पर समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 14 जुलाई,2020 ) । तेज हवा व बरसात के कारण घर गिर से जाने के कारण उसमें दबकर हुई एक महिला की मौके पर मौत । मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि कल सोमवार को हुई भाारी वर्षा से एक झोपड़ी के घर गिर जाने के का उसमें दबकर एक महिला की मौत मौके पर हादसा स्थल पर ही हो गई । समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड विष्णुपुर क्योटहर  पंचायत के ग्राम जीबुडीहुली  में घर गिरने से एक महिला की मौत हो गई है मृतिका महिला  की पहचान जीबौडिहुली ग्राम के रामसोगारथ पासवान की पत्नी संजुला देवी के रूप में की गई है मौके पर थाना अध्यक्ष पंकज कुमार एवं अंचलाधिकारी संतोष कुमार पहुंचकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । घटना के बारे में बताया गया कि तेज हवा एवं वर्षा होने  पर घर गिर जाने से संजुला देवी की मृत्यु हो गई पंचायत के मु

समस्तीपुर जिले की बड़ी खबर, चौर के गड्ढे में 05 वर्षीय बालक का शव तैरते हुए मिला, हत्या की आशंका

Image
समस्तीपुर जिले की बड़ी खबर, चौर के गड्ढे में 05 वर्षीय बालक का शव तैरते हुए मिला, हत्या की आशंका विभूतिपुर से रंजीत कुमार की रिपोर्ट                                   चौर में पानी में तैरते बच्चे का शव विभूतिपुर/ समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 जून,2020 ) । समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर थाना अंतर्गत कल्याणपुर उत्तर पंचायत ( मिल्की गढ़) वार्ड नंबर 01 के चौर में एक 05 वर्षीय बच्चे का शव तैरते हुए मिला। बच्चे का शव मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। देखते ही देखते हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गया। लोगों ने गढ्ढे से बच्चे के शव को निकाला। बच्चे के मुंह पर चाकू का दो-तीन निशान था।                              विलखती मृत बच्चे की मां स्थानीय लोगों का कहना था कि बच्चे को हत्या कर पानी से भरे गड्ढे में फेंका गया है। वही मृत बच्चे की पहचान कल्याणपुर उत्तर पंचायत के वार्ड नंबर एक निवासी भोला श्रीवास्तव के 5 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार के रूप में हुआ। इसकी सूचना विभूतिपुर थाने को दी गई। सूचना मिलते ही चौकीदार अजय कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर बच्चे के शव को

सनसनीखेज दर्दनाक खबर..... सरायरंजन-तिसवारा में भीषण सड़क हादसा ट्रक ने 7 को रौंदा 3 की मौत गंभीर रूप से 4 घायल

Image
सनसनीखेज दर्दनाक खबर..... सरायरंजन-तिसवारा में भीषण सड़क हादसा ट्रक ने 7 को रौंदा 3 की मौत गंभीर रूप से 4 घायल                   मृतक के शव के साथ परिवार एंव गांव के लोग समस्तीपुर ब्यूरो अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 03 जून,2020 )। समस्तीपुर जिला के सरायरंजन के टिसवारा में मध्य रात्रि एक तेज रफ्तार ट्रक का कहड़ ने पिता पुत्र समेत एक अन्य को रौंदा भीषण सड़क हादसे के चपेट में 7 लोग में 3 लोगो की मौत गंभीर रूप से 4 घायल। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। शव पहुंचा अस्पताल । मृतक के परिजनों का चित्कार.... आह। वहॉ मालूम पड़ा कि लगभग 09 बजे रात में मेन रोड पर कोई एक व्यक्ति शराब के नशे में बार बार जा रहा था। कुछ लोगों ने किसी तरह बोलेरो में बिठाकर नशा करनेवाले को घर पहुँचाने का निर्णय लिया । इतने में वो हल्ला करने लगा। हल्ला  सुनकर अग़ल बग़ल से कुछ और लोग बोलेरो के निकट एकत्रित हो गए । इतने में अंदर बैठे नशेरी ने बोलेरो के गेट पर ज़ोरदार लात अंदर से मारा । गेट खुला , लोग असंतुलित हुए ! ठीक उसी पल पीछे से आ र

पहले प्रशासन ने रोजी रोटी छीनी, अब प्रकृति ने सर से छत छीनी

Image
पहले प्रशासन ने रोजी रोटी छीनी, अब प्रकृति ने सर से छत छीनी                छत विहीन हुऐ मजदूर की दर्द स्पेशल रिपोर्ट मथुरा उत्तर प्रदेश ब्यूरो डॉ केशव आचार्य गोस्वामी की रिपोर्ट मथुरा,उत्तरप्रदेश ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 मई,2020 )। प्रकृति का प्रकोप जब आता है तो गरीब लोगों की कराह निकलते लेकिन सुनने वाला कोई नही होता है । जिसका जीता जागता उदाहरण बीती रात देखने को मिला । जब एक बुजुर्ग दम्पति परिवार जिसकी रोजी रोटी प्रशासन की विकास की योजना के चलते छीनी हुई थी । कल आये भयंकर आंधी तूफान से बचने के लिए अपने घर के अंदर महफूज समझ रहा था । लेकिन पड़ोसी की दीवार छत पर गिरने से छत भरभरा कर ढ़ह गई । जिससे अब घर  विहीन हो गया है । प्राप्त विवरण के अनुसार जनपद के राधाकुंड कस्बे के समीप ओंकार नाथ दुबे अपनी पत्नी के साथ रहते हैं, जो एक छोटी से चाय की दुकान चलाकर अपना जीवन यापन करते थे । परन्तु एनजीटी के आदेश पर रोड निर्माण कार्य के चलते चाय की दुकान हाथ से समाप्त हो गई और बेरोजगार हो गए फिर यह लॉक डाउन लागू हो गया । जिसमें जैसे तैसे जीवन चल रहा था, परन्