ठनका गिरने से एक व्यक्ति की हुई दर्दनाक मौत
ठनका गिरने से एक व्यक्ति की हुई दर्दनाक मौत
जनक्रांति कार्यालय से अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट
ठनका गिरने से हुई किसान नन्दलाल राय की मौत
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 12 मई,2021 )। समस्तीपुर जिले में सरायरंजन थाना क्षेत्र के जितवारपुर कुम्हारा पंचायत के नन्द लाल राय पिता जुगेस्वर राय खेत मे काम कर रहे थे तभी मौसम बदला और वारिस होने लगी तो नंद लाल राय खेत से घर की ओर भागे लेकिन किस्मत को ये मंजूर नही था ।
उसी समय बिजली करकी और ठनका गिरा जिससे उनकी दर्दनाक मौत मौके पर ही हो गई।ओ अपने पीछे पांच बेटी और एक बेटा छोर गए है,सब के सब नावालीक है।यह घटना से पूरे गांव के लोग चिंतित है कि अब उनके छः बच्चो का क्या होगा। ग्रामीण कैलाश राय के साथ ही मृतक के पिता परमेस्वर राय इत्यादि ने मौके पर कहा ।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments