Posts

Showing posts with the label पत्रकार का निधन

जाने माने वरीय शिक्षक व वरिष्ठ पत्रकार सच्चिदानंद राय के के आकस्मिक निधन की खबर मिलते ही पत्रकारिता जगत में फैली शोक की लहर

Image
  जाने माने वरीय शिक्षक व वरिष्ठ पत्रकार सच्चिदानंद राय के के आकस्मिक निधन की खबर मिलते ही पत्रकारिता जगत में फैली शोक की लहर जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट अवकाश प्राप्त वरिष्ठ शिक्षक एवं बरौनी क्षेत्र के वरिष्ठ संवाददाता सच्चिदानंद राय की फाईल तस्वीर बरौनी/बेगूसराय, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 अगस्त, 2022 ) । बरौनी क्षेत्र के जाने माने अवकाश प्राप्त वरिष्ठ शिक्षक एवं बरौनी क्षेत्र के वरिष्ठ संवाददाता भगवानपुर पासोपुर निवासी सच्चिदानंद राय के आकस्मिक निधन का समाचार सुनते ही पत्रकारिता जगत में शोक की लहर फैल गई। बताते चलें की श्री राय पिपरा देवस सहित कई विद्यालयों में शिक्षक व प्रधानाध्यापक पद पर कार्यरत रहे । उन्होंने कई पत्र-पत्रिकाओं में समाचार लेखन का कार्य भी किया । उन्हीं के पद चिन्हों पर चलते हुए उनके पुत्र अभिषेक भारती तेघड़ा से एक समाचार पत्र में संवाद भेजने में कार्यरत हैं । वे समाजसेवी मृदुभाषी और लेखन कार्य में अग्रनी थे । उनके निधन की सूचना मिलते ही शशि भूषण भारद्वाज, अशोक सिंह, महंत राम जीवन दास, गिरीश

युवा पत्रकार हरेश्वर कुमार (दादा) की आकस्मिक निधन को लेकर किया गया श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

Image
  युवा पत्रकार हरेश्वर कुमार (दादा)  की आकस्मिक निधन को लेकर किया गया श्रद्धांजलि सभा का  आयोजन जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट एनडीटीवी के पत्रकार के तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने दिया श्रद्धांजलि समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 22 जून,2022)।  NDTV इंडिया के समस्तीपुर जिला रिपोर्टर एवं समस्तीपुर लोकल न्यूज चैनल D news के तेज-तर्रार पत्रकार हरेश्वर कुमार “दादा” के निधन पर स्वयं सेवी संगठनों ने दूधपुरा स्थित ईडेन पब्लिक स्कूल में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिन्दादिल हर दिल अजीज दादा पिछले कुछ महीनों से बीमार चल रहे थे और दिल्ली में एम्स में इलाज के दौरान दिनांक 20 जून 2022 को उनका निधन हो गया है। सामाजिक कार्यकर्ता एवं अधिवक्ता सरोज कुमार सिन्हा ने कहा- ऐ न केवल सभी पत्रकारों के लिए, अपितु पूरे समस्तीपुर के लिए अपूरणीय क्षति है। रोटरी क्लब समस्तीपुर के प्रेसिडेंट केशव किशोर प्रसाद ने कहा की ईश्वर उनके पूरे परिवार को इस दुख की अपार बेला में दुख झेलने की शक्ति प्रदान करे और उनकी आत्मा को शांति दे। मौके पर स्वयं सेव

वरिष्ठ पत्रकार नसीम कौसर का हुआ आकस्मिक निधन पत्रकारों में फैली शोक की लहर

Image
  वरिष्ठ पत्रकार नसीम कौसर का हुआ आकस्मिक निधन पत्रकारों में फैली शोक की लहर   जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट              पत्रकार नसीम कौसर की प्रोफाइल फोटो समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय २० मार्च,२०२२)। समस्तीपुर ज़िले के हसनपुर प्रखंड से कौमी तंज़ीम के पत्रकार नसीम कौसर का शनिवार को दिल्ली में इलाज के दरम्यान निधन हो गया। आज दिल्ली से उनका शव उनके पैतृक गांव जिले के हसनपुर लाया गया । जहां अंतिम संस्कार किया गया।   इनके निधन पर बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष सह पत्रकार कृष्ण कुमार, वरिष्ठ पत्रकार शिवचंद्र झा,रामबाबू सुमन, आर. कौशलेंद्र,लक्ष्मी कांत सिंह,मुकेश कुमार, शांति कुमार जैन, रमेश शंकर राय,प्रमोद प्रभाकर, राजेश कुमार वर्मा, सैयद आज़म हुसैन, सैयद मंज़रुल जमील, जहाँगीर आलम, विनोद गिरी, राज कुमार राय, मोहन कुमार मंगलम, निर्भय कुमार सिंह, अमरदीप नारायण, अफजल इमाम मुन्ना,रमेश झा, उषित चंद लाल, मो० नसीम, मो० नईमुद्दीन अंसारी,झुन्नू बाबा,विजय सिन्हा, डा.प्रभात कुमार, ओमप्रकाश चुनचुन, मो० फ़िरोज़ आलम,मो० जमशेद, सरफ़राज़ फाजिलपूरी, मो०आज़ाद इदरीसी,

पत्रकार संजय शुक्ला की हुई आकस्मिक मौत से पत्रकार जगत में फैली शोक की लहर जिला के पत्रकारों ने दिया भावभीनी श्रद्धांजलि

Image
  पत्रकार संजय शुक्ला की हुई आकस्मिक मौत से पत्रकार जगत में फैली शोक की लहर जिला के पत्रकारों ने दिया भावभीनी श्रद्धांजलि जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट                             फाईल फोटो : पत्रकार संजय शुक्ला  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 06 मई, 2021 ) । सुबह सबेरे वाट्सएप खोलते ही आज सुबह-सुबह एक मनहूस खबर आई हुई थी। मोहिउद्दीननगर के कल्याणपुर बस्ती निवासी मित्र पत्रकार संजय शुक्ला(53) अब हमारे बीच नहीं रहें। इस खबर से मन विचलित हो गया। कल उनके बेटे की बारात जाने वाली थी। बुधवार को उन्हें हल्का बुखार हुआ। उन्होंने दवा ली परंतु सुधार की जगह तबीयत और बिगड़ गई। उन्हें बेहतर इलाज के लिए बड़े अस्पताल में ले जाया जा रहा था, परंतु उन्हें बचाया नहीं जा सका। जिला के स्वंयसेवी संगठन सचिव सह अधिवक्ता संजय कुमार बबलू ने अपनी श्रद्धासुमन अर्पित करते हुऐ कहा की संजय शुक्ला जी एक अच्छे पत्रकार, पुरोहित, नाटककार थे। विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में उनके आलेख प्रकाशित होते थे। काल ने उन्हें असमय हम सभी से छीन लिया। हम उनके असामयिक निधन पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।

कटिहार के वरिष्ठ पत्रकार राज रतन कमल के आकस्मिक निधन पर बलरामपुर प्रखंड कई पत्रकार ने की शौक व्यक्त

Image
कटिहार के वरिष्ठ पत्रकार राज रतन कमल के आकस्मिक निधन पर बलरामपुर प्रखंड कई पत्रकार ने की शौक व्यक्त जगन्नाथ दास की रिपोर्ट                                             पत्रकार को श्रद्धांजलि बलरामपुर/कटिहार, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 11 जुलाई,2020 ) । कटिहार के वरिष्ठ पत्रकार राजरतन कमल दैनिक भास्कर के   ब्यूरो पत्रकार थे, और आज उनकी असमयिक मृत्यु हो गई है, उनके असमयिक निधन पर बलरामपुर प्रखंड के कई पत्रकारो ने शौक संवेदना व्यक्त की है, केबीसी के संवाददाता रेहान रज़ा, संवाददाता  जगन्नाथ दास, सहित पब्लिक न्यूज़ के संवाददाता, दैनिक जागरण, हिंदुस्तान अखबार के संवाददाताओं ने भी उनके असमयिक निधन पर गहरी शोक व्यक्त की है, उनके निधन पर केबीसी न्यूज़  के संवाददाता रेहान रज़ा संवाददाता  जगन्नाथ दास ने कहा कि राजरतन कमल की असामयिक निधन कटिहार जिले के पत्रकारिता जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। समस्तीपुर कार्यालय से जगन्नाथ दास की रिपोर्ट राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma