पत्रकार संजय शुक्ला की हुई आकस्मिक मौत से पत्रकार जगत में फैली शोक की लहर जिला के पत्रकारों ने दिया भावभीनी श्रद्धांजलि
पत्रकार संजय शुक्ला की हुई आकस्मिक मौत से पत्रकार जगत में फैली शोक की लहर जिला के पत्रकारों ने दिया भावभीनी श्रद्धांजलि
जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट
फाईल फोटो : पत्रकार संजय शुक्ला
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 06 मई, 2021 ) । सुबह सबेरे वाट्सएप खोलते ही आज सुबह-सुबह एक मनहूस खबर आई हुई थी। मोहिउद्दीननगर के कल्याणपुर बस्ती निवासी मित्र पत्रकार संजय शुक्ला(53) अब हमारे बीच नहीं रहें। इस खबर से मन विचलित हो गया। कल उनके बेटे की बारात जाने वाली थी। बुधवार को उन्हें हल्का बुखार हुआ। उन्होंने दवा ली परंतु सुधार की जगह तबीयत और बिगड़ गई। उन्हें बेहतर इलाज के लिए बड़े अस्पताल में ले जाया जा रहा था, परंतु उन्हें बचाया नहीं जा सका। जिला के स्वंयसेवी संगठन सचिव सह अधिवक्ता संजय कुमार बबलू ने अपनी श्रद्धासुमन अर्पित करते हुऐ कहा की संजय शुक्ला जी एक अच्छे पत्रकार, पुरोहित, नाटककार थे। विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में उनके आलेख प्रकाशित होते थे। काल ने उन्हें असमय हम सभी से छीन लिया। हम उनके असामयिक निधन पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें और उनके परिवार को इस सदमे को बर्दाश्त करने की क्षमता प्रदान करें । वहीं शिक्षाविद व पत्रकार प्रवीण प्रसाद सिंह "वत्स" ने श्रद्धांजलि अर्पित कर
कहा की सोचा था कि अब अकालमृत्यु की खबर फेसबुक पर नहीं डालूँगा,किन्तु अनुजवत् पत्रकार मित्र पंडित संजय शुक्ला की मौत ने भीतर तक झकझोर कर रख दिया। सदा मस्कुराते और उमंगित रहनेवाले संजय जी के पुत्र का शुभ विवाह 0७ मई (यानी कल) होना निश्चित था। वे विवाह की तैयारी में जुटे थे कि चुपके पाँव आये बुखार और कफ-खाँसी( संभवतः कोरोना) ने उन्हें हमसे दूर कर दिया। दूसरे का भाग्य व भविष्य बाँचने के बीच वे अपने भविष्य पर ध्यान देना ही भूल गये थे ,शायद। उनकी साहित्य में भी रुचि थी और कई नाटक-पुस्तकों का प्रणयन और मंचन भी किया था उन्होंने । मुझसे पहले से मोहिउद्दीन नगर से पत्रकारिता करते थे। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें।
पत्रकार संजय शुक्ला की मौत पर जिले के पत्रकार राजेश कुमार वर्मा सहित विभिन्न पत्रकारों ने भी अपनी अपनी श्रद्धासुमन अर्पित किया ।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments