Posts

Showing posts with the label #कटिहार

विधायिका से की श्मशान घाट निर्माण की मांग

Image
          विधायिका से की श्मशान घाट निर्माण की मांग कटिहार से विनोद कुमार की रिपोर्ट         विधायिका को आवेदन पत्र सौंपते Abvp कार्यकर्ता  कटिहार, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 23 फरवरी, 2021 ) । अज़मनागर प्रखंड के मल्लिकपुर पंचायत के अंतर्गत सहजना गाँव में "जंगल से भरा हुआ शमशान" जिसमे कांटेदार झाड़िया कीड़े-मकोड़े ओर साप-मकोड़े का  भी संभावना प्रबल बनी रहती है। ग्रामीणों को दाह संस्कार के लिएशम्शान तक पहुचाने में बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। वर्ष 2015 से पहले स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा शमशान के निर्माण का कार्य शुरू किया गया था। लेकिन उसे अधूरा कार्य करके रोक दिया गया। जिसको लेकर  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ता दीप दास और मिथुन साह के द्वारा प्राणपुर की विधायिका श्रीमती निशा सिंह को मांग पत्र सौंपा, साथ ही उन्होंने श्मशान घाट में धर्मशाला, चापाकल, फूल बगीचा लगाने एवं साफ सफाई करवाने की मांग विधायिका श्रीमती निशा सिंह से की। विधायिका ने जल्द निर्माण का आश्वासन दिया मौके पर देवऋषि साह ,नयन साह ,अमित शाह,मनीष शर्मा, विजय साह, विक्र

ग्रामीणों के सुख-दु:ख में सदा साथ रहने वाले होनहार निष्ठावान सामाजिक कार्यकर्ता मो० इरफान

Image
  ग्रामीणों के सुख-दु:ख में सदा साथ रहने वाले होनहार निष्ठावान सामाजिक कार्यकर्ता मो० इरफान जनक्रान्ति कार्यालय से खगड़िया ब्यूरों हेड अनील कुमार यादव    मो० इरफान को आशीर्वाद देते हुऐ जिला पार्षद मो० रफीक खगड़िया, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 03 नवंबर,2020 ) । ग्रामीणों के साथ हमेशा दुख दर्द में साथ रहने और देने वाले ऐसे कार्यकर्ता होनहार सामाजिक चिंतन नेता होना जरूरी है । कटिहार के प्राणपुर के जिला पार्षद मो० रफीक के साथ छाया की तरह रहने वाले मोहम्मद इरफान है । वे ऐसे कार्यकर्ता है जो हरदम साऐ की तरह उनके साथ बने रहते है । इसलिए जिला पार्षद मो० रफीक ने मो० इरफान को सदा साथ लेकर चलते हैं जिससे समाज में होनहार कार्यकर्ता बनने का मैसेज पहुंच रहा है ।  जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा अनील कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित । 

बलरामपुर क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में भाकपा माले के विधायक दल के नेता कॉमरेड महबूब आलम ने शिलान्यास किया

Image
बलरामपुर क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में भाकपा माले के विधायक दल  के नेता कॉमरेड महबूब आलम ने  शिलान्यास किया  जनक्रान्ति कार्यालय                          शिलान्यास करते कॉ० महबूब आलम बारसोई/कटिहार, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 जुलाई,2020 ) । बारसोई बलरामपुर क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में भाकपा माले के विधायक दल  के नेता कॉमरेड महबूब आलम ने  शिलान्यास किया । सभा को संबोधित करते हुए कहां की बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र में  संघर्ष के साथ विकास होगा उन्होंने कहा कि सामंती अपराधी दलाल पुलिस गठजोड़ को ध्वस्त करो उन्होंने कहा कि कुल 7 विभिन्न योजनाओं का  शिलान्यास किया गया है ! हम जनता का विश्वास टूटे नहीं देंगे ! जिस उम्मीद से जनता ने  विधायक दल का नेता बनाया है !  हम उस को बरकरार रखेंगे जानता  की सेवा  निस्वार्थ भावना से किया है चाहे वह ठेला वाला हो  टेंपो वाला हो  रिक्शावाला हो  चाहे फुटपाथ के दुकानदार हो किसान हो मजदूर हो रेलवे के भिंडर हमारी यह लड़ाई  गरीबों किसानों के हितों के लिए  जारी रहेगी !  अपराधियों के खिलाफ  अभियान  माले चलाएगी  हमने क्षेत्र में  छो

मटरगश्ती करने वाले लोगों पर होगी कार्रवाई पुलिस की हुई चेतावनी जारी

Image
मटरगश्ती करने वाले लोगों पर होगी कार्रवाई पुलिस की हुई चेतावनी जारी कटिहार जिलासंवाददाता जगन्नाथ दास की रिपोर्ट  जांच करती पुलिस, कोरोना से बचाव को लेकर किया जा रहा जागरूक  बारसोई /कटिहार,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 26 जुलाई,2020 ) ।  जिले के तेजतर्रार इंस्पेक्टर थाना अध्यक्ष विश्वजीत कुमार सिंह ने सभी पुलिसकर्मियों चौकीदारों को सख्त निर्देश दिया है और कहा है कि लॉकडाउन के दौरान मटरगश्ती करने वालों के साथ अब बेहद शक्ति होगी । बिना उचित कारण के घरों से बाहर घूमते पकड़े गए लोगों के खिलाफ आईपीसी की धाराओं के अलावा महामारी एक्ट के तहत एफ आई आर दर्ज होगा ।उन्होंने अस्पष्ट कहां है कि मटरगश्ती करने का बहाना बनाकर घर से निकलने वालों के नाम गुंडा रजिस्टर में दर्ज होगी । साइबर सेल को एक्टिव करने को कहां गया है । संप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले पोस्ट या अन्य आपत्तिजनक मैसेज वीडियो डालने वालों को जेल भेजने भेजे जाएंगे यह क्षेत्र बंगाल सीमावर्ती क्षेत्र है । इसको लेकर सख्त निर्देश दिए गए हैं । आम जनता से अपील है कि लॉकडाउन का पालन करें घरों में रहें और सुरक्षित रहें लॉ

जलजमाव को लेकर ग्रामीणों ने दी उग्र आंदोलन करने की चेतावनी

Image
जलजमाव को लेकर ग्रामीणों ने  दी उग्र आंदोलन करने की चेतावनी  कटिहार जिलासंवाददाता जगन्नाथ दास की रिपोर्ट जलजमाव की निकासी को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन कटिहार, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 26 जुलाई,2020 ) । कटिहार जिले के कदवा विधानसभा क्षेत्र के सालमारी पंचायत के छोघरिया गाँव मे, अजय सिंह बोसन,  ABVP अजीत कुमार के नेतृत्व में  प्रदर्शन किया गया। उक्त मौके पर प्रदर्शन कारियों को संवोधित करते हुऐ अजय सिंह (बोसन)ने कहा की अगर पानी की निकासी  सरकार द्वारा जल्दी नहीं करती है तो बहुत जल्द  सरकार के खिलाफ जन आंदोलन किया जाएगा। इस जलजमाव को देखकर ABVP के सक्रिय कार्यकर्ता अजीत कुमार ने कहा कि यहाँ हजारों हेक्टेयर फसल बरबाद हो रही है। ना पानी निकासी का कोई रास्ता है ।  पाँच छः वर्ष से जल जमाव की स्तिथि काफी बढ गई  है ! जिससे गाँव के कई घरों मे पानी प्रवेश हो गई है । जिससे ग्रामीणोंं के दैनिक एवं फसल ना होने के कारण आर्थिक जीवन पर भी काफी बुरा प्रभाव पड़ा है। ना ही इस समय विधायक आते है ना ही सांसद का कोई पता चल पाता है।और वोट के समय बहुत सारे नेता गण वोट लेने

मुकुरिया रेलखंड गेट संख्या क Km14 का अंदर ग्राउंड का बुरा हाल आधे कमर तक जल जमाव

Image
मुकुरिया रेलखंड गेट संख्या क Km14 का अंदर ग्राउंड का बुरा हाल आधे कमर तक जल जमाव कटिहार जिलासंवाददाता जगन्नाथ दास की रिपोर्ट               कमर तक जल जमाव चलना हुआ मुश्किल राजवंशी कल्याण परिषद के कटिहार जिला अध्यक्ष अजय सिंह "बोसन " ने हर अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि का  खटखटाया दरवाजा लेकिन नहीं हुआ कोई सुनवाई  सालमारी/कटिहार,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 25 जुलाई,2020 ) । सालमारी के कटिहार के उनासो पचगाछी पंचायत के बथानखेती गाँव जो कटिहार मुकरिया रेलखंड के गेट संख्या KM 14 का अंदर ग्रांउड मे आने जाने वाले का बहुत ही बुरा हाल है पचगाछी पंचायत वासियों को जान हथेली में डालकर आवगमन करना परता है, जिसका कारण है कि अंदर ग्रांउड में पाँच से छह फुट पानी जमा हुआ रहता है ओर यहा के स्थानीय प्रतिनिधि से लेकर प्रशासन तक मौन है क्योंकि यहा राजवंशी एवं दलित समाज के लोग रहते हैं इसी मुद्दे को लेकर राजवंशी कल्याण परिषद के कटिहार जिला अध्यक्ष अजय सिंह "बोसन " ने हर अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधी का दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुआ, यहांं आए दिन बहुत से

कोरोना कर्मवीर योद्धा सम्मान पत्र किया जा रहा ऑनलाइन वितरण

Image
कोरोना कर्मवीर योद्धा सम्मान पत्र किया जा रहा ऑनलाइन वितरण  कटिहार जिलासंवाददाता जगन्नाथ दास की रिपोर्ट                                         Chetan veyash एक्सपर्ट ग्रुप द्वारा प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक्सपर्ट न्यूज़ 79 चेन्नल द्वारा "प्रतिभा मंच लाइव 2020 ( TALENT PLATFORM LIVE :  2020)" ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजन करने का निर्णय कटिहार, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 23 जुलाई,2020 ) । कोरोना महामारी के बीच अपनी जान जोखिम में डाल कर देश के लिए ढाल बन कर खड़े रहने वाले कोरोना वॉरियर्स के के हौसलों को बढ़ाने के साथ उनका सम्मान करने के लिए अब तक 5100 से ज्यादा "कोरोना कर्मवीर योद्धा सम्मान पत्र" ऑनलाइन वितरण कर चुके है ओर अभी भी कोरोना वॉरियर्स ऑनलाइन सम्मान पत्र वितरण जारी है । इसी बीच अब एक्सपर्ट ग्रुप द्वारा प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक्सपर्ट न्यूज़ 79 चेन्नल द्वारा "प्रतिभा मंच लाइव 2020 ( TALENT PLATFORM LIVE :  2020)" ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजन करने का निर्णय लिया है । इस कार्यक्रम का आयोजन एक्सपर्ट न्

अभाविप कटिहार द्वारा रेलवे अप्रेंटिस के मेघासूची जारी नहीं किए जाने पर की गई बैठक

Image
अभाविप कटिहार द्वारा रेलवे अप्रेंटिस के मेघासूची जारी नहीं किए जाने पर की गई बैठक  कटिहार से विनोद कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट अभाविप का रेलवे अप्रेंटिस के मेघासूची जारी नहीं किए जाने को लेकर बैठक कटिहार,बिहार( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 20 जुलाई,2020 ) । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कटिहार द्वारा आज रेलवे अप्रेंटिस के मेघासूची जारी नहीं किए जाने को लेकर बैठक की गई। जिसका नेतृत्व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक सौरव यादव ने किया। श्री सौरव यादव ने बताया कि पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के द्वारा रोजगार सूचना संख्या - 01/2018 के अन्तर्गत 07 मंडलों में रेलवे अप्रेंटिसशिप में सीटों कि संख्या लगभग 4329 थी, जिसमें कटिहार मंडल में 961 सीटें है। जो दिनांक 31/12/2018 तक आवेदन की आखरी तिथि थी। छात्रों की समस्या का मुख्य कारण है कि दिनांक 11/10 /2019 को प्रवेश पत्र  और सभी मूल प्रमाण पत्र को लेकर  रेलवे के द्वारा साक्षात्कार कराया गया। और उस प्रवेश पत्र में यह लिखा था कि योग्यता क्रम सूची निकालने के बाद 1 सप्ताह के अंदर रेलवे अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा, जो अ

संविधान व लोकतंत्र का तकाजा है डॉक्टर कफील खान को जल्द रिहा किया जाये- महबूब आलम

Image
संविधान व लोकतंत्र का तकाजा है डॉक्टर कफील खान को जल्द रिहा किया जाये- महबूब आलम देश में कोरोना महामारी का इस्तेमाल लोकतान्त्रिक अधिकारों का दमन करने के लिये किया जा रहा है- आइसा कटिहार जिलासंंवाददाता जगन्नाथ दास की रिपोर्ट कटिहार,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 20 जुलाई, 2020 ) ।  प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर कफील खान के रिहाई की मांग को लेकर भाकपा-माले, आइसा, आरवाईए और इंसाफ मंच के राज्यव्यापी आह्वान पर बारसोई प्रखंड के ग्वालटोली चौक, काजिटोला चौक, इमादपुर, स्टेशन चौक, सुधानी व मनसाही में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन शारीरिक दूरी का खयाल रखते हुए किया गया। धरना को संबोधित करते हुए माले विधायक कॉमरेड महबूब आलम ने कहा कि डॉक्टर कफील खान को जिस मामले में जेल में बंद कर के रखा गया है वह बिल्कुल झूठे और मनगढंत हैं। उन्हें राजनितिक विद्वेष के तहत रासुका जैसे मामले में फसाया गया है। वे एक ऐसे डॉक्टर हैं जो यूपी से बिहार तक हजारों बच्चों की जिंदगी बचाने और बाढ़ पीड़ितों की सेवा करते रहे हैं। जहां कहीं भी लोकतान्त्रिक अधिकारों पर हमला हुआ है उसका भी

समाज सेवी सोनु खान जकी दे सकते है राजनीतिक अखाड़े मेंं लड़ने को तैयार

Image
       समाज सेवी सोनु खान जकी दे सकते है           राजनीतिक अखाड़े मेंं लड़ने को तैयार समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट           समाज सेवा के साथ साथ राजनीति मेंं भी अपनी                  किस्मत  आजमा सकते है : सोनु खान जकी  फलका / कटिहार, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 20 जुलाई,2020 ) ।  कोढ़ा विधानसभा सभा चुनाव 2020 के लिए सभी पार्टियों द्वारा जोरो से तैयारियां चल रही है । ऐसे चुनावी मौसम मेंं राजनीति से जुड़ने वाले या अपनी अलग पहचान बनाने वाले लोगो के लिए यह सबसे सुनहरा अवसर होता है ! फलका के ऐसे ही एक युवा जोशीले समाज सेवी और सौम्य स्वभावके चलते युवाओं मे एक अच्छी पकड़ रखने वाले सोनु खान जकी भी समाज सेवा के साथ साथ राजनीति मेंं भी अपनी किस्मत आजमा सकते है ।  हांंलाकि अभी उन्होंने इसकी घोषणा नहीं की है कि वे किस पार्टी से अपनी राजनीतिक पारी की शुरूआत करेंगे पर इतना पक्का है कि वे कभी भी अपनी राजनीतिक पार्टी की घोषणा कर सकते है ! लंबे समय से समाज सेवा से जुड़े रहते हुए अपनी एक अलग छवि बनाने वाले सोनु खान जकी ने खासकर युवा वर्ग मेंं अपनी बहुत अच्छी पहचान बना ली है जो

महानंदा की धारा में डूब कर 15 वर्षीय बच्चे की हुई मौत, एनडीआरएफ की टीम ने घंटों मशक्कत के बाद शव को किया बरामद

Image
महानंदा की धारा में डूब कर 15 वर्षीय बच्चे की मौत कटिहार जिलासंवाददाता जगन्नाथ दास की रिपोर्ट एनडीआरएफ की टीम ने घंटों मशक्कत के बाद गंगा से शव को किया बरामद  आजमनगर/कटिहार,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 16 जुुुलाई, 2020 ) । आजमनगर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हरनागर पंचायत के बेलबाड़ी चहटपुर गांव के 15 वर्षीय मो संजार आलम महानंदा नदी में नहाने के क्रम में डूब गया।प्रशाशन को मिली सूचना के बाद एनडीआरएफ की टीम बच्चे की तलाश के लिए आयी । घंटों की मशक्कत के बाद बच्चे को मृत अवस्था मेंं  से गंंगा नदी से बरामद किया गया। जिसके बाद घटना स्थल पर भारी भीड़ जमा हो गयी। ज्ञात हो कि मृतक मोंं संजार, पिता-मो बुद्धू घर के पास महानंदा की धारा में स्नान कर रहा था।इसी दौरान वह गहरे पानी मे चला गया। मिली जानकारी अनुसार मृत बालक के माता पिता परदेश है और वह नानी के साथ रहता था।घटना की सूचना पर  सालमारी ओपी प्रभारी उमेश कुमार दलबल सहित पहुंचे और लाश को कब्जे में लिया।उन्होंने कहा कि लाश को पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा रहा है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा जगन्नाथ दास की रिपोर

गांव की सड़क की मरम्मत को लेकर राजवंशी समाज के बेटा राकेश कुमार सिंह के द्वारा किया गया आंदोलन

Image
गांव की सड़क की मरम्मत को लेकर राजवंशी समाज के बेटा राकेश कुमार सिंह  के द्वारा किया गया आंदोलन  कटिहार जिलासंंवाददाता जगन्नाथ दास की रिपोर्ट    ग्रामीण जर्जर सड़क मार्ग निर्माण को लेकर आन्दोलन सलमारी /कटिहार,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 15 जुलाई,2020 ) । राजवंशी समाज के बेटा राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में उनासो पचगाछी पंचायत के बठोरा गांव की सड़क के मरम्मत को लेकर आंदोलन किया और बिहार सरकार और उनके मंत्री सांसद विधायक और जिला के अधिकारी लोगों के खिलाफ नारेबाजी किया।  राजवंशी समाज के बेटा राकेश कुमार सिंह ने कहा कि जब लोकसभा और विधानसभा चुनाव का समय आता है तो बिहार सरकार और देश के बड़े-बड़े पार्टी और क्षेत्रीय  राजनीतिक पार्टी द्वारा गांव के विकास के लिए कई  बड़े-बड़े वादे किए जाते हैं सड़क बिजली जल हर घर तक पहुंचाने की बात की जाती है। लेकिन हमारे  बठोरा गॉंव   की सड़क जो 5 सालों से जर्जर अवस्था और सड़क में कई  बड़े-बड़े गड्ढे है। इस गांव में राजवंशी समाज और मुसोर जाति के  लोग रहते हैं। सरकार नहीं चाहती है कि यह दलित समाज विकास करें इस गांव की सड़क बने सरकार को

मोहम्मद शाहनवाज को जदयू ने किया किशनगंज एवं नवगछिया अनुमंडल संगठन प्रभारी नियुक्त

Image
मोहम्मद शाहनवाज को  जदयू ने किया किशनगंज एवं नवगछिया अनुमंडल संगठन प्रभारी  नियुक्त  कटिहार जिलासंवाददाता जगन्नाथ दास/ विजय भारती की रिपोर्ट                        जदयू नेता मोहम्मद शाहनवाज आलम  कटिहार,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 14 जुलाई, 2020 ) । जदयू के आलाकमान के द्वारा अधिसूचना जारी कर पूरे प्रदेश के अलग-अलग जदयू नेताओं को संगठन को मजबूत करने के लिए तथा वर्तमान में संगठन की स्थिति को और कारगर बनाने के लिए जिला एवं अनुमंडल स्तर पर संगठन प्रभारी नियुक्त किया गया है । इस दौरान आजमनगर प्रखंड के सालमारी सोहरा गाछी निवासी मोहम्मद शाहनवाज आलम को किशनगंज जिले तथा नवगछिया अनुमंडल का संगठन प्रभारी नियुक्त किया गया है ।  जदयू के प्रदेश महासचिव मोहम्मद शाहनवाज आलम एक जुझारू व्यक्ति है जिसे इस तरह के कार्यभार सौंपा गया है । वहीं संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए एक अहम भूमिका निभाने वाले मोहम्मद शाहनवाज आलम  किशनगंज जिला के जदयू कार्यकर्ताओं को सरकार के द्वारा किए गए कार्यों का पाठ पढ़ाते हुए डोर टू डोर अभियान के तहत बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को संगठित करने का एक अहम

बारसोई की बेटी अमृता सिंहा ने सीबीएसई 12 वीं के परीक्षा में 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रखंड एवं जिले का नाम रौशन किया

Image
बारसोई की बेटी अमृता सिंहा ने सीबीएसई 12 वीं के परीक्षा में  92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रखंड एवं जिले का नाम रौशन किया कटिहार जिलासंवाददाता जगन्नाथ दास/ विजय भारती की रिपोर्ट                                       सीबीएसई टॉपर अमृता सिंहा आबादपुर,कटिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 14 जुलाई,2020 ) । सीबीएसई 12 वीं बोर्ड परीक्षा में बारसोई की बेटी अमृता सिंहा ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रखंड एवं जिले का नाम रोशन किया है। गौरतलब हो कि छात्रा अमृता बारसोई प्रखंड के लगुवा पंचायत स्थित नवग्राम ग्राम निवासी दिवगंत भाजपा नेता तापस कुमार सिन्हा की सुपुत्री हैं। अमृता ने कला संकाय में कुल 460 अंक हासिल की है।आगे की पढ़ाई के बारे में छात्रा अमृता ने बताया कि वह यूपीएससी परीक्षा पास करना चाहतीं हैं तथा आईएएस अफसर बनकर प्रखंड एवं जिले का नाम रोशन करना चाहतीं हैं। अमृता की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए परिजनों एवं शुभचिंतकों पूर्व सांसद निखील कुमार चौधरी, राजदीप नाथ, रिंकू नाथ, तनु सरकार, रेणु सिन्हा, मनोज दत्ता, निश्चय दास, मिहिर मुखर्जी, नारायण पांडेय, पंचायत के मु