मुकुरिया रेलखंड गेट संख्या क Km14 का अंदर ग्राउंड का बुरा हाल आधे कमर तक जल जमाव

मुकुरिया रेलखंड गेट संख्या क Km14 का अंदर ग्राउंड का बुरा हाल आधे कमर तक जल जमाव

कटिहार जिलासंवाददाता जगन्नाथ दास की रिपोर्ट

             कमर तक जल जमाव चलना हुआ मुश्किल

राजवंशी कल्याण परिषद के कटिहार जिला अध्यक्ष अजय सिंह "बोसन " ने हर अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि का  खटखटाया दरवाजा लेकिन नहीं हुआ कोई सुनवाई 

सालमारी/कटिहार,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 25 जुलाई,2020 ) । सालमारी के कटिहार के उनासो पचगाछी पंचायत के बथानखेती गाँव जो कटिहार मुकरिया रेलखंड के गेट संख्या KM 14 का अंदर ग्रांउड मे आने जाने वाले का बहुत ही बुरा हाल है पचगाछी पंचायत वासियों को जान हथेली में डालकर आवगमन करना परता है, जिसका कारण है कि अंदर ग्रांउड में पाँच से छह फुट पानी जमा हुआ रहता है ओर यहा के स्थानीय प्रतिनिधि से लेकर प्रशासन तक मौन है क्योंकि यहा राजवंशी एवं दलित समाज के लोग रहते हैं इसी मुद्दे को लेकर राजवंशी कल्याण परिषद के कटिहार जिला अध्यक्ष अजय सिंह "बोसन " ने हर अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधी का दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुआ, यहांं आए दिन बहुत से लोग दुर्घटना का शिकार होते रहता है, इस अवसर पर अजय सिंह बोसन ने कहाँ की अगर इस दिशा में जल्द से जल्द कोई कार्य नहीं हुआ तो वे राजवंशी समाज को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन करने की बात कही इस अवसर पर उपस्थित राजवंशी कल्याण परिषद के युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अमित सिंह राजवंशी  , उपाध्यक्ष श्रीपति सिंह, महासचिव रमेश सिंह, जाजा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि प्रदीप कुमार दास, पूर्व मुखिया सालमारी प्रमोद सिंह, पूर्व मुखिया दक्षिणी लालगंज दिलिप सिंह, डा० योगेन्द्र सिंह, डा० कृष्ण कुमार सिंह, मेघनाथ सिंह, यमुन सिंह, फनशु सिंह, सपन सिंह, राहुल साह सिंह, अंकेश सिंह एवं समस्त गणमान्य ग्रामीण उपस्थित थे ।

समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा जगन्नाथ दास की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Jankranti

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित