Posts

Showing posts with the label सड़क मार्ग जर्जर

बखरी नगर पंचायत वार्ड नंबर 15 काली मंदिर स्थित सड़क की स्थिति बनी दयनीय , राहगीरों के साथ ही वाहन चालकों के लिऐ बना जानलेवा

Image
  बखरी नगर पंचायत वार्ड नंबर 15 काली मंदिर स्थित सड़क की स्थिति बनी दयनीय , राहगीरों के साथ ही वाहन चालकों के लिऐ बना जानलेवा जनक्रांति कार्यालय से बखरी अनुमंडल ब्यूरो चीफ विनय रंजन कुशवाहा के साथ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट जर्जरीभूत सड़क मार्ग पर वाहन चलाने को मजबूर है वाहन चालक बखरी/बेगूसराय, बिहार (जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 06 फरवरी, 2022)। बखरी अनुमंडल अंतर्गत थाना चौक बखरी से जाने वाली मुख्य सड़क मार्ग जो दर्जनों गांव को जोड़ती है उक्त सड़क मार्ग की स्थिति पूरी तरह से  दयनीय बना हुआ है। उक्त सड़क मार्ग के 500 मीटर तक के हिस्से की सड़क की स्थिति इतनी जर्जरित भूत है की उसपर वाहन तो दूर पांव पैदल चलना भी राहगीरों के लिऐ जानलेवा साबित हो रहा है। क्योंकि सड़क मार्ग कीचड़ से सरोवर है पता ही नहीं चल पाता है की यह बाजार का मुख्य सड़क मार्ग है या नदी किनारे बना बांध की सड़क है की स्थिति इतनी दयनीय है की इस सड़क मार्ग का नजारा देखने से लगता है की ऐ सड़क मार्ग ना होकर नदी के बांध पर कीचड़ सन्ना सड़क मार्ग है उसमें विलय हो गया है। जिसके कारण कई गाड़ियों पलट गए हैं और कई विद्यार

गाड़ी में चढ़ैई वाला हाकिम सबके नईखे दिखाई छई टूटल सड़क कं हालात

Image
  गाड़ी में चढ़ैई वाला हाकिम सबके नईखे दिखाई छई टूटल सड़क कं हालात जनक्रांति कार्यालय सैं                                                       सड़क कं हालात समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 02 दिसम्बर, 2021 ) । अहाँक सभक लोगण के एक समस्या बतबई छी । काशीपुर भगवान साह चौक सैं कचहरी जाई वाला सड़क के आजुक दिनसैं कई सालक पहिले बनल रहई उ सड़क आजुक दिनमा में चले वाला नई रहलई । ई बात आजुक दिन निकटसै लोगण सभक कहलथिन । गुहार लगबैत कहलथिन की रउआ कोई उपाय करिअऊ जे ई सड़क मार्ग दुरुस्त हो जाई । नईत बरसात के दिनमा में चलला भी मुश्किल हो जाई छई । समस्तीपुर सैं राजेश कुमार वर्माक संवाद ।

अन्ध्रा बड़ चौक से सहदेई बुजुर्ग मुख्यालय तक जाने में जन मानस जान पर खेल कर जाने को हैं मजबूर, क्षेत्रीय विधायक, जिला प्रशासन है मौन

Image
  अन्ध्रा बड़ चौक से सहदेई बुजुर्ग मुख्यालय तक जाने में जन मानस जान पर खेल कर जाने को हैं मजबूर, क्षेत्रीय विधायक, जिला प्रशासन है मौन पानी के जमाव व बहाव से सड़क मार्ग दो फांक में विभक्त है जिस सड़क मार्ग में घूटने से उपर बह रहा है पानी फिर भी लोग चलने पर है मजबूर क्योंकि मुख्यतः एक मात्र सीधी सड़क मार्ग है जो सहदेई बुजुर्ग प्रखंड कार्यालय के मुख्यालय तक जाती हैं । जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट पटना, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 27 सितंबर, 2021 ) । बिहार के वैशाली जिलान्तर्गत सहदेई बुजूर्ग प्रखंड के ग्रामीणों को अंध्रा बड़ चौक से लेकर सहदेई बुजुर्ग प्रखंड कार्यालय या अपने घर से बाहर निकल कर आने जाने में घूटने भर पानी से होकर गुजरने पर महीनों से मजबूर बने हुऐ हैं । बताते हैं कि पानी के जमाव व बहाव से सड़क मार्ग दो फांक में विभक्त है जिस सड़क मार्ग में घूटने से उपर बह रहा है पानी फिर भी लोग चलने पर मजबूर बने हुऐ है। क्योंकि मुख्यतः एक मात्र सीधी सड़क मार्ग है जो सहदेई बुजुर्ग प्रखंड कार्यालय के मुख्यालय तक जाती हैं । और आसपास के गांव को जोड़ती है । लेकिन स्थानीय प्रखंड प्

मानसी में 13 साल से जर्जर है सैदपुर गांव का मुख्य सड़क....

Image
  मानसी में 13 साल से जर्जर है सैदपुर गांव का मुख्य सड़क.... जबकि 2008 में 15 लाख की लागत से किया गया था मरम्मती कार्य जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट  खगड़िया, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन 26 अगस्त, 2021)। मालूम हो कि 2006 में लगभग 50 लाख की राशि से बनाया गया था सड़क। बिहार में बहार है नीतिश कुमार है ।मालूम हो कि मानसी प्रखंड के सैदपुर गाँव तक आने जाने के लिए आज भी जर्जर सड़क से गुजरना पड़ता है।बता दें कि मानसी व बलहा सड़क के आर ई ओ पथ से सैदपुर गाँव होते हुए अमनी तक का मुख्य सडक़ जो लागतार लगभग 13 साल से जर्जर है।मालूम हो कि सड़क का निर्माण 2006 में किया गया था लगभग 50 लाख की राशि से किया गया था।संवेदक की लापरवाही से दो साल में ही सड़क जर्जर हो गया था।उसके बाद 2008 में ग्रामीण कार्य प्रमण्डल खगड़िया योजना से पूर्व विधायिका पूनम देवी यादव ने 2008 में 15 लाख की लागत से मरोमती कार्य का शिलान्यास किया था।उसके बाद जर्जर सड़क से ही जाना मुश्किल हो रहा है।वही सैदपुर के अमर यादव,भरत यादव,राजनीति सिंह,जदयू नेता,दसरथ यादव,मिथुन यादव,प्रवीण शर्मा,विजय यादव,आदि

एस.एच 88 सिंघिया रोषड़ा मुख्य सड़क मार्ग खराज -दूधपुरा बाजार के बीच बना दुर्घटना स्थल

Image
  एस.एच 88 सिंघिया रोषड़ा मुख्य सड़क मार्ग खराज -दूधपुरा बाजार के बीच बना दुर्घटना स्थल जनक्रांति कार्यालय से प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट  अज्ञात ट्रक के धक्के लगने से मरा सांड देखने वाला कोई नहीं समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 13 अगस्त,2021) ।  एस. एच. 88 सिंधिया रोसरा मुख्य सड़क के खराज दूधपूरा बाजार के बीच बना दुर्घटना स्थल। समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दूधपुरा बाजार के निकट दुर्घटना स्थल का अड्डा बना गया है एसएच 88 जो रोषड़ा,  सिंधिया,  मुख्य सड़क मार्ग के दूधपुरा बाजार खराज के बीच सड़क टूटने के कारण अनियंत्रित बाइक ट्रक जो दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं । बताया जा रहा है की लगभग 01 माह के भीतर वहां पर  दर्जनों दुर्घटना हो चुका है ।  जिसका मुख्य कारण है सड़क खराब होना उसी जगह एक ट्रक रात के लगभग 8:00 बजे एक सांड को मारते हुए चले गए जिसकी मौत घटनास्थल पर ही  हो गई ।  जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसार