अन्ध्रा बड़ चौक से सहदेई बुजुर्ग मुख्यालय तक जाने में जन मानस जान पर खेल कर जाने को हैं मजबूर, क्षेत्रीय विधायक, जिला प्रशासन है मौन

 अन्ध्रा बड़ चौक से सहदेई बुजुर्ग मुख्यालय तक जाने में जन मानस जान पर खेल कर जाने को हैं मजबूर, क्षेत्रीय विधायक, जिला प्रशासन है मौन


पानी के जमाव व बहाव से सड़क मार्ग दो फांक में विभक्त है जिस सड़क मार्ग में घूटने से उपर बह रहा है पानी फिर भी लोग चलने पर है मजबूर क्योंकि मुख्यतः एक मात्र सीधी सड़क मार्ग है जो सहदेई बुजुर्ग प्रखंड कार्यालय के मुख्यालय तक जाती हैं ।

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट

पटना, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 27 सितंबर, 2021 ) । बिहार के वैशाली जिलान्तर्गत सहदेई बुजूर्ग प्रखंड के ग्रामीणों को अंध्रा बड़ चौक से लेकर सहदेई बुजुर्ग प्रखंड कार्यालय या अपने घर से बाहर निकल कर आने जाने में घूटने भर पानी से होकर गुजरने पर महीनों से मजबूर बने हुऐ हैं । बताते हैं कि पानी के जमाव व बहाव से सड़क मार्ग दो फांक में विभक्त है जिस सड़क मार्ग में घूटने से उपर बह रहा है पानी फिर भी लोग चलने पर मजबूर बने हुऐ है। क्योंकि मुख्यतः एक मात्र सीधी सड़क मार्ग है जो सहदेई बुजुर्ग प्रखंड कार्यालय के मुख्यालय तक जाती हैं ।

और आसपास के गांव को जोड़ती है । लेकिन स्थानीय प्रखंड प्रशासन या जनप्रतिनिधि विधायक, जिला प्रशासन, पार्षद, सांसद, मुखिया , राज्य सरकार के मुक दर्शक बन देखते रहने के कारण ग्रामीण क्षेत्र के इलाकों की मुख्य सड़क मार्ग जर्जरीभूत अवस्था मे तब्दील हो चुका है , जिसे देखने सुनने वाला कोई नहीं हैं ।

क्षेत्र के जनमानस जान हथेली पर लेकर दो पहिया मोटरसाइकिल, साईकिल, टेम्पो, इत्यादि वाहन चालक किसी तरीक़े से सड़क मार्ग पर बह रहे घुटने भर पानी में अपनी वाहन लेकर किसी तरह से प्रखंड मुख्यालय तक रोजाना आने जाने को महीनों से मजबूर है।

जब इसकी स्थलीय तस्दीक जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन द्वारा किया गया तो अंध्रा बड़ चौक से सहदेई बुजुर्ग सड़क मार्ग तो पुर्णतः जर्जरीभूत अवस्था में देखा गया । सड़क मार्ग बड़े बड़े गढ़्ढे में तब्दील होकर रह गया है ।

जिसे चलने के लिए ग्रामीण किसी तरीक़े से ईंट गिट्टी से भर दिऐ है जिससे इस सड़क मार्ग पर चलना दुर्लभ है। इतना ही नहीं बरसात और बाढ़ के पानी की बहाव भी सड़क मार्ग को दो फांक कर रख दिया है ।

जिस पर किसी भी प्रशासनिक प्रतिनिधि या जनप्रतिनिधि का ध्यान नहीं है। इसकी सच्चाई आप कुछ तस्वीर के माध्यम से देखकर ब्यां कर सकते है ।

और जनता के लिए कौन कितना मेहरबान है खुद आकलन कर सकते है की ये सड़क हैं नदी बना गढ्ढा । ग्राम पंचायत के पंचायत सरकार में ऐसे जनप्रतिनिधी को ताज पहनाऐ जो की इस समस्या का निदान सदा के लिए कर जनमानस की कठिनाइयों को दूर कर सके ।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित