Posts

Showing posts with the label बेरोजगारी दूर करने के नाम पर ठगी का धंधा

झारखंड के धनबाद जिले के ए. आर. एस. फाइनेंसियल सर्विसेज के डायरेक्टर विनय कुमार को अपने मनमानी पर नहीं लगता है किसी का डर

Image
  झारखंड के धनबाद जिले के ए. आर. एस. फाइनेंसियल सर्विसेज के डायरेक्टर विनय कुमार को अपने मनमानी पर नहीं लगता है किसी का डर जनक्रांति कार्यालय से उजैन्त कुमार की रिपोर्ट समाचार डेस्क/ बिहार/झारखंड ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय १६ सितंबर, २०२१)। आपको बताते चले कि झारखंड के जिले धन्धा में नौकरी के नाम पर भोले भाले बेरोजगार युवक और युवतियों को झांसा देकर और बड़े बड़े प्रलोभन देकर उनके भविष्य के साथ कुछ कुकुरमुत्ते की तरह खुले हुए ठग कम्पनीयों द्वारा प्रशासन के आंखों के सामने कर रहे है खिड़बाड़ और कर रहे है नौकरी के नाम पर जिन्दगी बर्बाद। जी हां बताते है कि झारखंड के जिले धन्धा में ये खेल खुलेआम खेला जा रहा है। लेकिन ये सब कुछ प्रशासन के नाक के नीचे हो रहा है । लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। आखिर ये बेरोजगार युवक और युवतियों के क्या कसूर है जिन्हें नौकरी के नाम पर लुटा जा रहा है। बेरोजगारी की दंश झेल रहे ये युवक और युवतियां अपने सपने साकार करने के लिए इनके प्रलोभन में आ कर अपना आर्थिक शोषण करवा बैठते है। ये मामला है झारखण्ड के धनबाद की है जहाँ की एक कंपनी जिसका नाम है ए. आर.

बेरोजगारों को नौकरी के नाम पर लूटने का धंधा जोरों पर कहीं इसमें सरकारी नुमाइंदे का गिरोह तो शामिल नहीं केन्द्र सरकार से जांच की मांग

Image
  बेरोजगारों को नौकरी के नाम पर लूटने का धंधा जोरों पर कहीं इसमें सरकारी नुमाइंदे का गिरोह तो शामिल नहीं केन्द्र सरकार से जांच की मांग जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट                  कम्पनी इम्प्लाइज विकास कुमार बैठा समाचार डेस्क/पटना, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 12 सितंबर, 2021 ) । बेरोजगारों को नौकरी के नाम पर लूटने का धंधा जोरों पर कहीं इसमें सरकारी नुमाइंदे का गिरोह तो शामिल नहीं हैं।  ज्ञात सूत्रों से पता चला है कि एक प्राईवेट कम्पनी है आर. भी. इथरल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी जो लड़के लोगों को अपने वेंडर - हेफ्टी सोर्स एण्ड सर्विसेज का दीपक कुमार जो बेगूसराय का स्थाई निवासी व पटना के कंकड़बाग इलाके में किराये पर आवास और ऑफिस चलाता है । जिसके द्वारा अपने लड़कों से बेरोजगारों का माइंड वाॅश करवा अपने कंपनी के पे रोल पर ₹10,000 की सैलरी पर एक एक लेटर देते हुए रखा जाता है ।जिसमें यह लिखा हुआ रहता है कि महीने के 20000 डाटा एंट्री करने पर ₹10000 महीना सैलरी दिया जाएगा। वेंडर - हेफ्टी सोर्स एण्ड सर्विसेज का दीपक कुमार लड़कों को माइंड वाॅस कर जाॅब दिलाने के नाम पर 1

बिहार और झारखंड की राजधानी में नौकरी के नाम पर युवक युवतियों से किया जा रहा ठगी, प्रशासन का नही हैं कोई डर

Image
  बिहार और झारखंड की राजधानी में नौकरी के नाम पर युवक युवतियों से किया जा रहा ठगी, प्रशासन का नही हैं कोई डर जनक्रांति कार्यालय से उज्जैन्त कुमार की रिपोर्ट बैंक प्रबंधकों से मिलकर बेरोजगारी दूर करने के नाम पर युवक/युवतियों को आर्थिक रूप से लूटने वाला जालसाज समाचार डेस्क/ बिहार/झारखंड ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय २० अगस्त, २०२१)। आपको बताते चले कि बिहार की राजधानी पटना और झारखंड की राजधानी रांची में नौकरी के नाम पर भोले भाले बेरोजगार युवक और युवतियों को झांसा देकर और बड़े बड़े प्रलोभन देकर उनके भविष्य के साथ कुछ कुकुरमुत्ते की तरह खुले हुए ठग कम्पनीयों द्वारा प्रशासन के आंखों के सामने कर रहे है खिड़बाड़ और कर रहे है नौकरी के नाम पर जिन्दगी बर्बाद। जी हां बताते है कि पटना जो कि बिहार की राजधानी है औऱ झारखंड की राजधानी रांची में भी ये खेल खुलेआम खेला जा रहा है। लेकिन ये सब कुछ प्रशासन के नाक के नीचे हो रहा है । लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। आखिर ये बेरोजगार युवक और युवतियों के क्या कसूर है जिन्हें नौकरी के नाम पर लुटा जा रहा है। बेरोजगारी की दंश झेल रहे ये युवक और युवति