झारखंड के धनबाद जिले के ए. आर. एस. फाइनेंसियल सर्विसेज के डायरेक्टर विनय कुमार को अपने मनमानी पर नहीं लगता है किसी का डर

 झारखंड के धनबाद जिले के ए. आर. एस. फाइनेंसियल सर्विसेज के डायरेक्टर विनय कुमार को अपने मनमानी पर नहीं लगता है किसी का डर

जनक्रांति कार्यालय से उजैन्त कुमार की रिपोर्ट


समाचार डेस्क/ बिहार/झारखंड ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय १६ सितंबर, २०२१)। आपको बताते चले कि झारखंड के जिले धन्धा में नौकरी के नाम पर भोले भाले बेरोजगार युवक और युवतियों को झांसा देकर और बड़े बड़े प्रलोभन देकर उनके भविष्य के साथ कुछ कुकुरमुत्ते की तरह खुले हुए ठग कम्पनीयों द्वारा प्रशासन के आंखों के सामने कर रहे है खिड़बाड़ और कर रहे है नौकरी के नाम पर जिन्दगी
बर्बाद।
जी हां बताते है कि झारखंड के जिले धन्धा में ये खेल खुलेआम खेला जा रहा है। लेकिन ये सब कुछ प्रशासन के नाक के नीचे हो रहा है । लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। आखिर ये बेरोजगार युवक और युवतियों के क्या कसूर है जिन्हें नौकरी के नाम पर लुटा जा रहा है। बेरोजगारी की दंश झेल रहे ये युवक और युवतियां अपने सपने साकार करने के लिए इनके प्रलोभन में आ कर अपना आर्थिक शोषण करवा बैठते है।


ये मामला है झारखण्ड के धनबाद की है जहाँ की एक कंपनी जिसका नाम है ए. आर. एस. फाइनेंशियल सर्विसेज जिसका मालिक विनय कुमार हैं, उनका  📱: +91 79032 16614 है, जो अपने कंपनी के माध्यम से बेरोजगार युवक और युवतियों को नौकरी के लिए पहले तो प्रलोभन देते हैं फिर नौकरी को ज्वाईन करने के लिए ऑफर लेटर दिया जाता है। जब नौकरी ज्वाईन कर युवक और युवतियां अपने कार्यो को ईमानदारी पूर्वक सम्पन कर अपने वेतन की मांग करते है तो फिर ये लोग उन लोगो को डराना  धमकाना शुरू कर देते है। पीड़ित युवक - युवतियां बाध्य होकर प्रेस को अपनी दुखदायी कहानी बताते हुये कहा है कि इस सन्दर्भ में विगत् ०७ अगस्त २०२१ को बिहार के मुख्यमंत्री के साथ लेवर कमीशनर के यहाँ ईमेल माध्यम से  शिकायत किया गया ।
ए.आर.एस. फाईनेंन्सियल सर्विसेज के द्वारा विभिन्न बैंकों से मिलकर करवाया जाता है काम ।

बताया गया कि इसके संचालक विनय कुमार है जिनका कार्यालय बैंक मोड़ धनबाद झारखंड में संचालित हैं । जब हमारे रिपोर्टर ने कंपनी के डायरेक्टर से बात की तो उक्त व्यक्ति ने रिपोर्टर को धमकाते हुए बोला जो करना है कर लो वेतन नही दूंगा मेरी पहुंच नेता और मंत्री तक है कुछ नही बिगाड़ सकते हो।
अब सवाल है कि क्या इन लोगो का सांठगांठ सफेदपोश तक है । क्या इन बेरोजगारों का पैसा हड़पने का पूरा खेल खुलेआम खेला जा रहा है। लेकिन किसी आला अधिकारी को भनक तक नहीं है । आखिर इन ठग कंपनी पर कार्रवाई क्यों नहीं होती है। इसके पीछे का क्या कारण है। वेतन से वंचित युवक/ युवतियों ने प्रेस से गुहार लगाते हुए बकाया वेतन दिलाने के साथ ही दोषियों पर कार्रवाई करने कि बात की। इसकी गंभीरता को देखते हुए रिसर्च एण्टीकरप्सन एण्ड क्राईम इंवेस्टिगेशन प्रमंडलीय उपाध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा द्वारा जांच की मांग निबंधन निदेशक के साथ ही राज्य व केन्द्र सरकार से  किया है।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा उजैन्त कुमार की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित