Posts

Showing posts with the label महावीर मंदिर नैवेधम

नैवेधम.... #पटना_महावीर_मंदिर_की_आस्था_से_जुड़ा_है_नैवेद्यम

Image
  नैवेधम.... #पटना_महावीर_मंदिर_की_आस्था_से_जुड़ा_है_नैवेद्यम                               महावीर मंदिर में स्थापित प्रतिमा  ✍️🗣️जनक्रान्ति कार्यालय से वरिष्ठ संवाददाता अनूप नारायण सिंह की रिपोर्ट  पटना, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 05 दिसंबर, 2020 ) ।  पटना के महावीर मंदिर की पहचान के साथ जुड़ चुके नैवेद्यम लड्डू खुशबू भक्तों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करता ही है साथ ही साथ इस की एक विशिष्ट पहचान पटना के साथ पूरी तरह जुड़ चुकी है। घी, बेसन, केसर और मेवे से बने प्रसाद 'नैवेद्यम' का स्वाद जिसने एक बार लिया, उसे वह ताउम्र याद रखता है। नैवेद्यम और महावीर मदिर का साथ 26 साल का हो चुका है। महावीर मदिर में चढ़ाया जाने वाला प्रसाद नैवेद्यम लोगों की आस्था और श्रद्धा का प्रतीक है। इसके स्वाद, शुद्धता और पवित्रता का हर व्यक्ति कायल है। पिछले 26 वर्षो से इसकी प्रसिद्धि लगातार बढ़ती जा रही है। भक्तजन महावीर मदिर में प्रसाद के रूप में नैवेद्यम चढ़ाने के बाद इसे मिठाई के रूप में घरों में रखते हैं। कहते हैं, सभी मिठाइयों का स्वाद एक तरफ और भगवान को भोग लगाने के बाद न