Posts

Showing posts with the label राज्य

एस०एस० 55 सड़क मार्ग में रोसड़ा से दिल्ली जा रही बस अनियंत्रित हो कोचिंग संस्थान से टकाराया जिसमें 02 लोग हुऐ जख्मी

Image
  एस०एस० 55 सड़क मार्ग में रोसड़ा से दिल्ली जा रही बस अनियंत्रित हो कोचिंग संस्थान से टकाराया जिसमें  02 बच्चे हुऐ जख्मी   जनक्रान्ति कार्यालय से पिंकेश कुमार पप्पू के साथ बिपिन कुमार की रिपोर्ट                                                         घायल बच्चेंं समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 03 सितंबर, 2020 ) । रोसड़ा से दिल्ली जा रही बस स्टेट हाइवे-55 पर डिहुली गांव के पास अनियंत्रित होकर झोपड़ी नुमा कोचिंग संस्थान में जा घुसी । इस दुर्घटना में 02 बच्चे जख्मी हो गए। जिनका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिले के अंगार घाट थाना क्षेत्र के डिहुली में रोसड़ा से दिल्ली जा रही लाल बादशाह बस अनियंत्रित होकर झोपड़ी नुमा कोचिंग संस्थान में घुस गई। दुर्घटना होते ही घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई। दुर्घटना में 02 लोग जख्मी हो गए। जख्मी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  वहीं हमारे रोसड़ा संवाददाता से मिली जानकारी के मुताबिक बताया जाता है की अनुमंडल क्षेत्र के अंगार घाट थाना अंतर्गत रोसड़ा समस्तीपुर एसएस 55 सड़क मार्ग पर आज बुधव

दैनिक वरदान यूपी के प्रभारी राकेश यादव वरिष्ठ पत्रकार को पौत्र शोक

Image
  दैनिक वरदान यूपी के प्रभारी  राकेश यादव वरिष्ठ पत्रकार को पौत्र शोक सामाजिक संस्था राजनेता और  पत्रकारों ने वरिष्ठ पत्रकार के पौत्र के निधन पर किया शोक व्यक्त  आगरा/बरहन,उत्तरप्रदेश ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 02 सितंबर, 2020 ) । प्रदेश सहित देशभर में श्रमजीवी पत्रकारिता के जनक और सामाजिक विषयों के  गुढ जानकार दैनिक समाचार पत्र के वरिष्ठ पत्रकार एवं यूपी के प्रभारी राकेश यादव के 05 वर्षीय पौत्र देव पुत्र प्रवेश कुमार का मंगलवार को बीमारी के चलते निधन हो गया। उसके निधन की सूचना मिलते ही  पत्रकार अवधेश यादव ने गहरा दुख व्यक्त कर शोकाकुल परिवार के प्रति सहानुभूति व्यक्त करते हुए ईश्वर से इस दुख की घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है आगरा कांग्रेश जिला अध्यक्ष श्रीमती मनोज दीक्षित ने वरिष्ठ पत्रकार के  पौत्र के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है ! दीक्षित ने आज यहां जारी शोक संदेश में वरिष्ठ पत्रकार राकेश यादव जी के पौत्र के निधन पर मैं बहुत आहत हूं भगवान मृत आत्मा को मोक्ष प्रदान करें तथा  शोकाकुल परिवार के प्रति सहानुभूति व्यक्त करते हुए ईश्वर इस द

एण्टीकरप्सन फोरम अध्यक्ष की ओर से चन्द्रशेखर कुमार यादव बिहार पुलिस B.M.P. जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई

Image
  एण्टीकरप्सन फोरम अध्यक्ष की ओर से चन्द्रशेखर कुमार यादव  बिहार पुलिस   B.M.P.  जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई  जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट             चंद्रशेखर कुमार यादव बिहार पुलिस B.M.P. को                  जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई खगड़िया ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 अगस्त, 2020 ) । एण्टीकरप्सन फोरम अध्यक्ष की ओर से चन्द्रशेखर कुमार यादव बिहार पुलिस B.M.P. जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई  । अनिल कुमार यादव anti corruption form अध्यक्ष अलौली प्रखंड के तरफ से # बड़े भाई चंद्रशेखर कुमार यादव बिहार पुलिस B.M.P. को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई । #आप_सबों_के_प्यार_और_____आशीर्वाद__के_लिए__आभारी__हूँ🙏🙏 । श्री यादव ने  बधाई देते हुऐ कहां है की कोरोना जैसी वैश्विक महामारी और संपूर्ण बिहार में Lockdown की वजह से मैं अपना जन्मदिन सेलिब्रेट नहीं कर पाया फिर भी #जन्मदिवस पर आप सभी #दोस्तोँ, #अभिभावकों और #अनुजों ने Facebook, whatsapp , Messanger,और फोन के जरिये जो स्नेह और #सम्मान दिया है,शब्दों के द्वारा जितनी बार भी #शुक्रिया कहूँ ,

मोहर्रम को देखते हुए व्यवहार न्यायालय समस्तीपुर में सोमवार को छुट्टी घोषित कर दी गई

Image
मोहर्रम को देखते हुए व्यवहार न्यायालय समस्तीपुर में सोमवार को छुट्टी घोषित कर दी गई             समस्तीपुर व्यवहार न्यायालय समस्तीपुर जनक्रान्ति विधि संवाददाता रविशंकर चौधरी की रिपोर्ट समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 अगस्त,2020 ) । समस्तीपुर व्यवहार न्यायालय मैं इस्लाम धर्म के कुछ अधिवक्ताओं द्वारा जिला वकील संघ के सचिव विमल किशोर राय को आवेदन देकर मुहर्रम के छुट्टी की तिथि में न्यायालय से परिवर्तन परिवर्तन कराने के लिए कहा गया। जिस पर जिला वकील संघ के सचिव विमल किशोर राय ने समस्तीपुर जिला न्यायाधीश बटेश्वर नाथ पांडे को उक्त आवेदन के आलोक में छुट्टी की घोषणा करने की मांग की गई। जिसे जिला न्यायाधीश ने स्वीकृत करते हुए आज दिनांक 29/8/2020 को एक पत्र निकाल कर व्यवहार न्यायालय समस्तीपुर में 31/8/2020 सोमवार को मोहर्रम की छुट्टी की घोषणा कर दी। बता दें कि दिनांक 30/8 /2020 को रविवार है और दिनांक 1/9/  2020 को न्यायालय में अनंतV चतुर्दशी की छुट्टी है जिला न्यायाधीश द्वारा 31/8/2020 को छुट्टी की घोषणा कर देने से अब न्यायालय दिनांक 2/9/2020 को खुलेगी। समस्तीपुर का

उप विकास आयुक्त डॉ वरुण कुमार मिश्रा जी का स्थानांतरण समस्तीपुर के जिला सूचना प्रौद्योगिकी पदाधिकारी श्री मनीष कृष्ण जी ने स्मृति चिन्ह देकर समस्त समस्तीपुर जिले की ओर से विदाई दी।

Image
  उप विकास आयुक्त  डॉ वरुण कुमार मिश्रा जी का स्थानांतरण समस्तीपुर के जिला सूचना प्रौद्योगिकी पदाधिकारी श्री मनीष कृष्ण जी ने स्मृति चिन्ह देकर समस्त समस्तीपुर जिले की ओर से विदाई दी। समस्तीपुर के जिला सूचना प्रौद्योगिकी पदाधिकारी श्री मनीष कृष्ण जी ने स्मृति चिन्ह देकर समस्त समस्तीपुर जिले की ओर से विदाई दी जनक्रान्ति कार्यालय समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 अगस्त,2020 ) । समस्तीपुर के ओजस्वी एवं निष्पक्ष उप विकास आयुक्त  डॉ वरुण कुमार मिश्रा जी का स्थानांतरण हो गया।  उनके ऐतिहासिक कार्यकाल के सम्मान स्वरूप, बी-टीम के संयोजन में डॉ वी के मिश्रा फाउंडेशन के अध्यक्ष वरुणेश विजय, यशिका एजुकेशन के निदेशक श्री चंदन ठाकुर, सेवानिवृत्त प्रोफेसर मदन मोहन ठाकुर,  प्रगति आदर्श सेवा केन्द्र के सचिव प्रखर समाजसेवी श्री संजय कुमार बबलू एवं समस्तीपुर के जिला सूचना प्रौद्योगिकी पदाधिकारी श्री मनीष कृष्ण जी ने स्मृति चिन्ह देकर समस्त समस्तीपुर जिले की ओर से विदाई दी। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्री वरुण मिश्रा ने कहा हम समस्तीपुर जिले से जरूर जा रहे हैं लेकिन समस्ती

आजका इतिहास 28 अगस्त 2020..... प्रसिद्ध लेखक *फ़िराक गोरखपुरी* जी की 124 वीं जयंती पर शत् शत् नमन्।

Image
  आजका इतिहास 28  अगस्त 2020..... प्रसिद्ध लेखक *फ़िराक गोरखपुरी* जी की 124 वीं जयंती पर शत् शत् नमन्। जनक्रान्ति कार्यालय से सुमन सौरभ सिन्हा की रिपोर्ट समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 अगस्त, 2020 ) ।  आजका इतिहास 28  अगस्त 2020..... प्रसिद्ध लेखक *फ़िराक गोरखपुरी* जी की 124 वीं जयंती पर शत् शत् नमन्। मूल नाम: रघुपति सहाय(कायस्थ परिवार) लेखन: हिंदी, उर्दू, अंग्रेजी जन्म: 28 Aug 1896 गोरखपुर, उत्तर प्रदेश निधन: 3 मार्च 1982 दिल्ली  पिता: मुंशी गोरख प्रसाद(वकील) पत्नी: किशोरी देवी। साहित्यिक विधा: कविता , उर्दू शायरी, आलोचक पुरस्कार: पद्म भूषण (1968), "गुल-ए-नगमा " के लिए ज्ञानपीठ(1969)एवं साहित्य अकादमी(1970) रचनायें: गुल-ए-नगमा , नाखुश, धरती की करवट, साधु और कुटिया, रूह-ए-कायनात आदि  *विशेष बिंदु*  : ● इन्होंने अपनी साहित्यिक जीवन गज़ल से शुरू की ।● 1920 में ICS की नौकरी छोड़ *स्वराज्य आंदोलन* में भाग लिया और जेल भी गए। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में अधयापक भी रहे । समस्तीपुर कार्यालय से अविनाश भारद्वाज की कलम से सुमन सौरभ सिन्हा द्वारा सम्प्रे

जिंदगी ही एक इम्तिहान है, पास या फेल इसकी पहचान है, ।...

Image
  जिंदगी ही एक इम्तिहान है,  पास या फेल इसकी पहचान है, ।... जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट                                                                        ✍️प्रमोद कुमार सिन्हा                                            बेगूसराय, बिहार बेगूसराय, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 27 अगस्त,2020 ) ।  जिंदगी ही एक इम्तिहान है ,  पास या फेल इसकी पहचान है  ,  निरंतर संघर्ष होता ही रहता है  ,  संघर्ष से उबरना ही जान है  ,  जिंदगी ही एक........  पग - पग पर कभी रुलाती है  ,  कभी असफलता दिखलाती है ,  सफलता असफलता भंवर बिच ,  राह भी अनेक दिखलाती है  ,  इसी के लिये सभी कुर्बान हैँ  ,  जिंदगी ही एक.......  सोचा भी ना होगा दुर्दिन होगा  ,  हर कदम हर पल मुश्किल होगा  ,  मंज़िलें पाना ना आसान होगा  ,  उबर कर आगे बढ़ना घमासान होगा  ,  लो यही तो एक अरमान है  ,  जिंदगी ही एक.......  बातों में छलांग लगाना अच्छा है  ,  चलकर पहुंचना कितना सच्चा है  ,  पथ विकट कंकरीली कच्चा है  ,  कहते सभी हैँ अभी तो बच्चा है ,  बचपन में सभी को कुछ अरमान है  ,  जिंदगी ही  एक.........  जिंदगी ना मस्ती

आजका इतिहास...27 अगस्त.... गायक *मुकेश जी* की 44 वीं पुण्यतिथि....????

Image
आजका इतिहास...27 अगस्त....  गायक *मुकेश जी* की 44 वीं पुण्यतिथि....????         जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन प्रकाशन परिवार                     की ओर से भावनात्मक श्रद्धांजलि  जनक्रांति कार्यालय से सुमन सौरभ सिन्हा आज का इतिहास...27 अगस्त....  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 27 अगस्त, 2020 ) । गायक *मुकेश जी* की 44 वीं पुण्यतिथि....???? नाम: मुकेश चंद माथुर जन्म:22 जुलाई 1923 (लुधियाना,तत्कालीन दिल्ली) निधन: 27 अगस्त 1976 (डेट्रायट,मिशिगन,USA) माता-पिता : चाँद रानी एवं जोरावर चंद माथुर पेशा : पार्श्व गायक पहला गाना: दिल जलता है तो जलने दो..(पहली नजर-1945) पुरस्कार: फिल्मफेयर अवार्ड प्रसिद्ध फ़िल्म (गाने के लिए): अनाड़ी, मेरा नाम जोकर , संगम,आदि। *विशेष बिंदु* : ● वे पहले अभिनेता बनना चाहते थे और सबसे पहले 1941 में *निर्दोष* फ़िल्म में बतौर एक्टर सिंगर से शुरुआत की ।इन्होंने सबसे ज्यादा दिलीप कुमार के लिए गाना गाया था।  समस्तीपुर कार्यालय से सुमन सौरभ सिन्हा द्वारा  अविनाश भारद्वाज की कलम से रिपोर्ट सम्प्रेषित राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । Published by

नवनियुक्त रोषड़ा अनुमंडल के अनुमंडलाधिकारी ब्रृजेश कुमार को पूर्व अनुमंडलाधिकारी अमन कुमार सुमन ने सौंपा पदभार

Image
  नवनियुक्त रोषड़ा अनुमंडल के अनुमंडलाधिकारी ब्रृजेश कुमार को पूर्व अनुमंडलाधिकारी अमन कुमार सुमन ने सौंपा पदभार     अनुमंडलाधिकारी अमन कुमार सुमन से नवनियुक्त                       अनुमंडलाधिकारी ने लिया कार्यभार रोषड़ा अनुमंडल ब्यूरो बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट  रोषड़ा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 26 अगस्त,2020 ) ।  नवनियुक्त रोषड़ा अनुमंडल के अनुमंडलाधिकारी ब्रृजेश कुमार को पूर्व अनुमंडलाधिकारी अमन कुमार सुमन ने सौंपा पदभार । जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि रोषड़ा अनुमंडल के नवनियुक्त अनुमंडल पदाधिकारी ब्रृजेश कुमार ने बुधवार को अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है । बुधवार को पूर्व अनुमंडल पदाधिकारी अमन कुमार सुमन ने नवनियुक्त अनुमंडल पदाधिकारी बृजेश कुमार को पदभार सौंपा । नवनियुक्त अनुमंडल पदाधिकारी ब्रजेश कुमार ने 23 वेंं अनुमंडल पदाधिकारी के रूप में बुधवार को रोसड़ा  अनुमंडल में योगदान किया । एसडीओ बृजेश कुमार ने स्थानांतरित अनुमंडल पदाधिकारी अमन कुमार सुमन से अनुमंडल का कार्यभार लिया  कार्यभार के समय कार्यालय कर्मी अजीबोगरीब हालात से गुजर रहे थे । एक

उजियारपुर थाना क्षेत्र के बेलारी 49 नंबर गुमती के पास दो दुकान में हुई हजारों की चोरी

Image
  उजियारपुर थाना क्षेत्र के बेलारी 49 नंबर गुमती के पास दो दुकान में हुई हजारों की चोरी जनक्रान्ति संवाद सूत्र मनीष/ कृष्ण दर्शन चौधरी की रिपोर्ट                                           दूकान में हुई चोरी पीड़ित दुकानदार ने दिया थाने में अज्ञात चोरोंं द्वारा दुकान में चोरी करने को लेकर कार्रवाई करने की किया मांग  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 26 अगस्त,2020 ) । समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के बेलारी 49 नंबर गुमती के पास दो दुकान में हुई चोरी। बताया जाता है कि उक्त दुकानदार राहुल पाठक जो कि मोबाइल दुकान चलाते हैं वह रोज कि तरह अपनी दुकान चला कर रात्री में सोने के लिए घर चले गए थे । इसी बीच देर रात्री में आज्ञात चोरों ने इनके दुकान का गेट तोड़ कर बहुत सारा मोबाइल, चार्जर, ईयरफोन, बैट्री इत्यादि कि चोरी कर ली । वहीं दूसरी तरफ एक किराना दुकान में भी चोरी हुई जो कि दीपक पाठक का है । दीपक पाठक ने बताया कि रोज की तरह हम अपने दुकान को बंद कर घर सोने के लिए चले गए थे । उसके बाद जब हम आज सुबह रोज की तरह हम अपने दुकान खोलने आए तो देखा कि मेरे दुकान

संयुक्त छात्र संघर्ष मोर्चा के बैनर तले छात्रों ने धरना प्रदर्शन के माध्यम से विभिन्न मांगों को पूरा करने के संबंध में जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Image
  संयुक्त छात्र संघर्ष मोर्चा के बैनर तले छात्रों ने धरना प्रदर्शन के माध्यम से विभिन्न मांगों को पूरा करने के संबंध में जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन  जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट छात्र संयुक्त मोर्चा के सदस्यों ने जिलाधिकारी को सौंंपा  ज्ञापन समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 26 अगस्त, 2020 ) ।  संयुक्त छात्र संघर्ष मोर्चा के बैनर तले छात्रों ने धरना  प्रदर्शन के माध्यम से विभिन्न मांगों को पूरा करने के संबंध में जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन । आक्रोशित छात्रों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर समाहर्ता के समक्ष प्रदर्शन करते हुऐ जिलाधिकारी को अपनी 09 सूत्री मांग से संबंधित ज्ञापन सौंपा। जिलाधिकारी को सौंपे गए आवेदन पत्र के माध्यम से छात्रों ने गुहार लगाते हुए कहा कि निवेदन पूर्वक कहना है कि माननीय मुख्यमंत्री की घोषणा व शिक्षा विभाग बिहार के पत्रांक 15/एम  1- 197/2014-843 दिनांक 11-05-2016 के आलोक में इंटर से स्नातकोत्तर के सामान्य पाठ्यक्रमों में किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लेना है । जिससे हुए आर्थिक क्षति की पूर्ति अगले शैक्षणिक  सत्र में राज्य सरकार के द्वारा

आजका इतिहास.. 26 अगस्त.... संत मदर टेरेसा की 110वीं जयंती पर शत शत नमन

Image
  आजका इतिहास.. 26 अगस्त.... संत मदर टेरेसा की 110वीं जयंती पर शत शत नमन                                                  संत मदर टेरेसा जनक्रान्ति कार्यालय  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन  संत मदर टेरेसा की 110वीं जयंती पर शत शत नमन । वास्तविक नाम: अगनेस गोंझा बोयाजिजू जन्म: 26 अगस्त 1910 उस्कुब, मेसोडोनिया निधन:  5 sep 1997, कोलकाता, भारत कार्य : सेवा माता-पिता : द्रना बोयाजू, निकोला बोयाजू व्यवसाय: रोमन कैथोलिक नन भारतीय नागरिकता: 1948 ई. में पुरस्कार: नोबेल(1979), भारतरत्न(1980) विशेष बिंदु: ●मिशनरीज ऑफ चेरिटी की स्थापना 1950 में कलकत्ता में की। ●रोमन कैथोलिक चर्च द्वारा इन्हें *सन्त* की उपाधि दी गयी । 26 अगस्त विशेष महिला समानता दिवस  अविनाश भारद्वाज की कलम से सुमन सौरभ सिन्हा द्वारा सम्प्रेषित राजेश कुमार वर्मा द्वारा समस्तीपुर कार्यालय से प्रकाशित । Published by Jankranti....

प्रतापगढ़ में पत्रकार की हत्या पर पत्रकार समाज कल्याण समिति में आक्रोश,मुवावजा देने की मांग

Image
  प्रतापगढ़ में पत्रकार की हत्या पर पत्रकार समाज कल्याण समिति में आक्रोश,           इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार रतन सिंह की हत्या           सरकार से की 50 लाख रूपये मुआवजे की मांग, जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  आगरा,उत्तरप्रदेश ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 26 अगस्त,2020 ) । बलिया में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार रतन सिंह की हत्या पर आगरा में  पत्रकार समाज कल्याण समिति उत्तर प्रदेश  ने कड़ी निंदा की है।पत्रकार की हत्या से आगरा मे पत्रकारों में भारी आक्रोश दिख रहा है वहीं  पत्रकार समाज कल्याण समिति उत्तर प्रदेश  आगरा की टीम ने पत्रकार की हत्या को पुलिस द्वारा एक सोची समझी साजिश बताया,आगरा में पत्रकार समाज कल्याण समिति उत्तर प्रदेश की टीम ने कहा है कि हत्यारों की अगर जल्द गिरफ्तारी नहीं  होती है तो पत्रकार समाज कल्याण समिति उग्र आंदोलन करेगी और पत्रकारों की सुरक्षा के लिए सरकार से मांग करेगी।पत्रकार समाज कल्याण समिति  ने हत्यारों के शीघ्र गिरफ्तारी और परिजनों को मुआवजा देने की भी मांग की है।पत्रकार समाज कल्याण समिति संघ के संस्थापक एवं अध्यक्ष सूरजभान वघेल  ने कहा कि

मोहर्रम त्यौहार को लेकर थाना शमसाबाद परिसर में हुई शांति कमेटी की बैठक जुलूस निकालने की इजाजत नहीं

Image
  मोहर्रम त्यौहार को लेकर थाना शमसाबाद परिसर में हुई शांति कमेटी की बैठक  जुलूस निकालने की इजाजत नहीं   कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करने के लिए किया गया जागरूक  जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  शमसाबाद,उत्तरप्रदेश ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 26 अगस्त, 2020 ) ।  थाना शमसाबाद में गणेश चतुर्थी व मोहर्रम के त्यौहार को लेकर मंगलवार को शांति कमेटी की बैठक हुई । बैठक में त्योहारों पर क्षेत्र के लोगों से पुलिस अधिकारियों ने कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करने के लिए किया गया जागरूक ।  मंगलवार को सीओ फतेहाबाद विकास जायसवाल थाना शमसाबाद पहुंचे. क्षेत्रीय लोगों के साथ मोहर्रम व गणेश चतुर्थी को लेकर शांति कमेटी की बैठक की । बैठक को संबोधित करते हुए क्षेत्राधिकारी फतेहाबाद विकास जायसवाल ने कहा कि मोहर्रम का त्योहार है । इस समय कोरोना महामारी फैली हुई है । क्षेत्रीय लोग जागरूक हैं. इसी क्रम में आज क्षेत्रीय लोगों के साथ बैठक की गई है. कोविड-19 से बचाव को लेकर जागरूक करने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है । लोगों को घर-घर जाकर लाउडस्पीकर के माध्यम से जागरूक कराने का कार

परमेश्वर उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, शादीपुर का उद्घाटन किया गया

Image
  परमेश्वर उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, शादीपुर का उद्घाटन किया गया                               अंग्रेज के जमाने का विद्यालय   हमारे कार्यालय संवाददाता सुमन सौरभ सिन्हा की रिपोर्ट  ताजपुर/समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 25 अगस्त, 2020 ) ॥ जिले के ताजपुर प्रखण्ड क्षेत्र के मानपुरा पंचायत में अवस्थित राजकीय परमेश्वर मध्य विद्यालय शादीपुर को परमेश्वर उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रोन्नति किया गया है। जिसका उद्घाटन बीते सोमवार को भूमि दाता स्व परमेश्वर सिंह के पौत्र त्रिवेणी प्रसाद सिंह द्वारा फीता काट कर किया।  मौके पर सचिदानंद सिंह, विनोद कुमार (प्रधानाध्यक), शिक्षा समिति के अध्यक्ष मंटु पासवान, उदय कुमार ठाकुर, सूर्यनारायण सिंह, त्रिवेणी प्रसाद सिंह, मुखिया प्रतिनिधि (पति) रत्नेश पासवान, शिक्षक सुजीत कुमार सहित सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं एवं अन्य सम्मानित व्यक्ति महजूद थे। बताते चलें कि अंग्रेज के जमाने मे उक्त विद्यालय को अपने जमीन में अपने निजी खर्चों से स्व.परमेश्वर सिंह ने बनवाया था। जिसमे एक से पांच तक कि पढ़ाई होती थी। साथ हीं उन्ही के नाम पर

सामाजिक क्रांति के प्रहरी व आरक्षण के जनक एवं दलित /महादलित, अतिपिछड़ा, पिछड़ा के मसीहा स्व० बी० पी० मंडल का 102 वॉ जयंती बड़े ही धुम धाम से मदन राय की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया

Image
  सामाजिक क्रांति के प्रहरी व आरक्षण के जनक एवं दलित /महादलित, अतिपिछड़ा, पिछड़ा के मसीहा स्व० बी० पी० मंडल का 102 वॉ जयंती बड़े ही धुम धाम से मदन राय की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया  स्व० बी०पी० मंडल के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर दिया रालोसपा जिलाध्यक्ष अनंत कुशवाहा ने भाववीनी श्रद्धांजलि समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 25 अगस्त, 2020 ) ।सामाजिक क्रांति के प्रहरी व आरक्षण के जनक एवं दलित /महादलित, अतिपिछरा, पिछरा के मसीहा स्व० बी० पी० मंडल का 102 वॉ जयंती बड़े ही धुम धाम से मदन राय की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । बताया जाता है की राष्ट्रीय लोक समता पार्टी समस्तीपुर के जिलाध्यक्ष अनंत कुशवाहा ने वारिसनगर विधानसभा के वारिसनगर प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत धनहर में सामाजिक क्रांति के प्रहरी व आरक्षण के जनक एवं दलित /महादलित, पिछड़ा/, अतिपिछड़ा  स्व० बी०पी० मंडल का 102 वॉ जयंती बड़े धुम धाम से आयोजन किया गया । इस मौके पर रालोसपा जिलाध्यक्ष अनंत कुशवाहा ने उनके तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित की तथा सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पिछड़ा वर्