Posts

Showing posts with the label इंसाफ की मांग

बाघी आधारपुर घटना के पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर आईजी कार्यालय का घेराव करेगा- इंसाफ मंच

Image
  बाघी आधारपुर घटना के पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर आईजी कार्यालय का घेराव करेगा- इंसाफ मंच बाघी आधारपुर घटना की जांच हेतू राज्यस्तरीय इंसाफ मंच, ऐपवा, आइसा की संयुक्त टीम पहुंची समस्तीपुर  बाघी आधारपुर घटना की निष्पक्ष न्यायिक जांच व घटना स्थल लर पुलिस की मिलीभगत का जांचकर दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्यवाई हो। बाघी आधारपुर घटना की न्यायिक जांच कराने व मृतक शिक्षिका व अनवर के परिजनों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर संघर्ष तेज़ करेगा- इंसाफ मंच जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 जून 2021)।  सोमवार को इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नेयाज अहमद के नेतृत्व 6 सदस्यीय टीम आधारपुर ट्रिपल मर्डर की घटना की जांच करने आधारपुर पहुँची । इस टीम में ऐपवा की जिला अध्यक्ष वंदना सिंह, आइसा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संदीप कुमार, दरभंगा इंसाफ मंच के जिला अध्यक्ष सैयद अकबर रज़ा, समस्तीपुर इंसाफ मंच के जिला सचिव डा० खुर्शीद खैर, समस्तीपुर इनौस के जिला सचिव आसिफ होदा शामिल थे ।  जांच टीम ने मृतक शिक्षका सनोबर खातून और मृतक अनवर

क्या पूर्व जिलापरिषद सदस्य रूमी साहेब को मिलेगा इंसाफ, पूछता है दरभंगा...?

Image
  क्या पूर्व जिलापरिषद सदस्य रूमी साहेब को मिलेगा इंसाफ, पूछता है दरभंगा...? जनक्रान्ति कार्यालय से संवाद सूत्र मो० सलमान की रिपोर्ट  मृतक का फाईल फोटो : बीरदीपुर निवासी जिला परिषद सदस्य जमाल अतहर रूमी दरभंगा, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 16 मार्च, 2021 ) । एक मशहूर मुहावरा है रात गई बात गई । कुछ ऐसा ही दरभंगा ज़िला का न्यायव्यवस्था दिख रहा है। सिंहवाड़ा प्रखंड के बीरदीपुर निवासी जिला परिषद सदस्य जमाल अतहर रूमी हत्या मामले पर 20 जुलाई, 2020 को दरभंगा जिलाधिकारी ने एक जांच कमिटि गठित किया था । जिसकी रिपोर्ट समय पूरा हो जाने के बाद भी आजतक नहीं आ सकी है और ना ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के कहने पर वरीय पुलिस अधीक्षक को मुकदमा के लिए दिए गए आवेदन पर किसी प्रकार की कोई कारवाई होती दिख रही है । उनके परिजनों का आरोप है कि ऐसा लगता है जैसे रूमी और प्रो0 उमेश चन्द्र की हत्या को जिला प्रशासन ठंडे बस्ते में डालना चाहती है । जो किसी भी कीमत पर दरभंगा की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। जब तक न्याय नहीं मिल जाता रूमी साहब के परिवार को तब तक यह लड़ाई जारी रहेगी। गौरतलब हो कि रूमी