Posts

Showing posts with the label किसानों के बीच बीज वितरण

एपीओ के द्वारा अनुसूचित जाति के 76 किसानों के बीच 5 किलो का बैग धान बीज पूसा 44 किया गया वितरण

Image
  एपीओ के द्वारा अनुसूचित जाति के 76 किसानों के बीच 5 किलो का बैग धान बीज पूसा 44 किया गया वितरण जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट      अनुसूचित जाति के किसानों के बीच किया गया बीज वितरण  विभूतिपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 जुन, 2021)। विभूतिपुर प्रखंड क्षेत्र के शिवनाथपुर, महिषी, चांदसुरारी एवं सलखन्नी गांव में नाबार्ड संपोषित आकांक्षा शक्ति फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड तथा अन्य एपीओ के द्वारा अनुसूचित जाति के 76 किसानों के बीच 05 किलो का बैग धान बीज पूसा 44 वितरण किया गया। डीडीएम नाबार्ड जयंत विष्णु ने बताया कि भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, क्षेत्रीय केंद्र पूसा की ओर से विकसित उन्नत किस्म की धान बीज उपलब्ध कराया गया है। जिले में नाबार्ड द्वारा संपोषित चार किसान उत्पादक संगठनों के माध्यम से किसानों के उत्थान एवं उनकी आय दोगुना करने हेतु उन्नत धान की उत्पादकता बढ़ाने हेतु बीज वितरण की गई है। डीएसपीके के सचिव महेश कुमार ने एफपीओ के शेयर धारक बढ़ाने पर बल देते हुए सभी एफपीओ को अपने-अपने उत्पादक वस्तु का ट्रेडमार्क एवं एफएसएसएआई पंजीयन लेने