Posts

Showing posts with the label कोरोना मरीज दाह संस्कार

कोरोना से पति की हुई मौत तो पत्नी ने पीपीई कीट पहन पति को दिया मुखाग्नि,

Image
  कोरोना से पति की हुई मौत तो पत्नी ने पीपीई कीट पहन पति को दिया मुखाग्नि,  जनक्रांति कार्यालय से नवीन कुमार सिन्हा की रिपोर्ट             पति को पीपीई कीट पहन पत्नी ने दिया मुखाग्नि  दरभंगा, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 16 मई,2021 )। कोरोना से पति की हुई मौत तो पत्नी ने पीपीई किट पहन पति को दिया मुखाग्नि, विपरीत परिस्थिति में पति का नही छोड़ा साथ। बहादुरी के साथ निभाया अपना फर्ज, परिवार के सभी रिस्तेदार ने मोड़ा मुह, कबीर सेवा संस्था ने किया सहयोग। देर रात दरभंगा में किया संस्कार -  कोरोना आम और खास लोगो को सिर्फ जिंदगी ही नही छीन रहा बल्कि कैसे रिश्ते नाते - दोस्त यार - अपने पराए सभी को दूर कर रहा है  इसका जीता जागता उदाहरण बिहार के दरभंगा में देखने को तबमिला जब एक अकेली महिला अपने पति का शव को लेकर न सिर्फ दरभंगा शमशान दाहसंस्कार करने पहुँची बल्कि खुद पीपीई किट पहन कर पति को मुख्यग्नि देकर अपना पत्नी धर्म हिम्मत के साथ निभाई । इस काम मे जब अपनो ने मुह फेरा तो कबीर सेवा संस्था के लोगो ने महिला की मदद दाहसंस्कार में किया ।     दरअसल समस्तीपुर की रहने वाली मह

हसनपुर के खराज गांव में कोरोना संक्रमित से एक व्यक्ति की हुई मौत मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में की गई दाह संस्कार

Image
  हसनपुर के खराज गांव में कोरोना संक्रमित से एक व्यक्ति की हुई मौत मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में की गई दाह संस्कार जनक्रांति कार्यालय से प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट        मजिस्ट्रेट की तैनाती में कोरोना मरीज का शव का किया गया दाह संस्कार समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 मई,2021)।समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखण्ड क्षेत्र के खराज गांव में एक 60 वर्षीय व्यक्ति का महामारी कोरोना संक्रमण के चपेट में आने से हुई निधन । उक्त व्यक्ति के शव को मजिस्ट्रेट के उपस्थिति में सिंघिया थाना क्षेत्र के कोल्हुआघाट स्थित करेह नदी के किनारे किया गया दाह संस्कार  । बताते चलें कि एक एम्बुलेंस में लाश और साथ में पुलिस को देखकर स्थानीय लोग भी भयभीत हो गया था तथा लाश को दाह संस्कार करने पर विरोध भी किया तब मौके पर मौजूद मजिस्ट्रेट अवध किशोर एवं पुलिस पदाधिकारी द्वारा काफी समझाने के बाद शव को दाह संस्कार करने दिया। उक्त संक्रमित  व्यक्ति की पहचान हसनपुर थाना क्षेत्र के खराज गांव निवासी राम चन्द्र दास के रूप में की गई है। कोरोना संक्रमण से मौत होने की मामले