Posts

Showing posts with the label कोरोना योद्धा

बिहार कारा दिवस के अवसर पर मंडल कारा समस्तीपुर में बंदी सेवा सम्मान कार्यक्रम का किया गया आयोजन

Image
  बिहार कारा दिवस के अवसर पर मंडल कारा समस्तीपुर में बंदी सेवा सम्मान कार्यक्रम का किया गया आयोजन जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित अधिकारी, स्वंयसेवी संगठन के सचिव  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 13 दिसंबर, 2020 ) । बिहार कारा दिवस के अवसर पर मंडल कारा समस्तीपुर में बंदी सेवा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्षता अधीक्षक ज्ञानिता गौरव ने किया।। मंच का संचालन जिला स्वयं सेवी संस्था संघ के सचिव संजय कुमार बबलू ने किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अधीक्षक ज्ञानिता गौरव ने कहा कि यह बंदियों के सुधार के लिए कारा प्रशासन हमेशा प्रयासरत है। समय समय पर विभिन्न प्रकार की गतिविधियों द्वारा बंदियो में सकारात्मक ऊर्जा का विकास किया जाता है। आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा ने कार्यशाला को संबोधित हुए करते हुए कहा कि आशा सेवा संस्थान द्वारा जनवरी तक बंदियो को वर्मी कंपोस्ट प्रशिक्षण,रियूजेबल सेनेटरी नैपकिन का प्रशिक्षण चूड़ी निर्माण एवं केले के रेशे से मास्क निर्माण ,चौक खल्ली निर्माण का प्रशि

कोविड-19 में जो कैडेट ड्यूटी किए थे उन्हें कमांडिंग ऑफिसर भी के कालरा के नेतृत्व में उन सभी वैरियर्स को शूज ट्रैक सूट टी-शर्ट सॉक्स कैप दिया गया

Image
  कोविड-19 में जो कैडेट ड्यूटी किए थे उन्हें  कमांडिंग ऑफिसर भी के कालरा के नेतृत्व में उन सभी वैरियर्स को शूज ट्रैक सूट टी-शर्ट सॉक्स कैप  दिया गया  जनक्रान्ति ब्यूरों हेड दरभंगा से चन्दन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट                      08 बिहार बटालियन एनसीसी के कैडेट  दरभंगा, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 16 सितंबर, 2020 ) । 08बिहार बटालियन एनसीसी दरभंगा के द्वारा कोविड-19 में जो कैडेट ड्यूटी किए थे उन्हें कमांडिंग ऑफिसर भी के कालरा के नेतृत्व में उन सभी वारियर्स को शूज ट्रैक सूट टी-शर्ट सॉक्स कैप  दिया गया । पिछले दिन यह सभी कैडेटों ने जिला प्रशासन के नेतृत्व में अस्थाई सब्जी मंडी राज मैदान एवं अस्थाई सब्जी मंडी नेहरू स्टेडियम एवं अस्थाई सब्जी मंडी सीएम लॉ कॉलेज में  अपना महत्वपूर्ण योगदान उत्साह पूर्वक दे रहे थे इसीलिए इन सभी कैडेटों को यह प्रदान किया गया सीनियर अंडर ऑफिसर विद्यासागर कुमार ठाकुर एवं श्री राम साहू विपिन कुमार यादव कुलदीप कुमार श्याम साहू अवनीश कुमार चंदन कुमार सुशील कुमार एवं 40 से 50 कैडेटों को यह प्रदान किया गया कमांडिंग ऑफिसर भी के कालरा ने स

कोरोना कर्मवीर योद्धा सम्मान पत्र किया जा रहा ऑनलाइन वितरण

Image
कोरोना कर्मवीर योद्धा सम्मान पत्र किया जा रहा ऑनलाइन वितरण  कटिहार जिलासंवाददाता जगन्नाथ दास की रिपोर्ट                                         Chetan veyash एक्सपर्ट ग्रुप द्वारा प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक्सपर्ट न्यूज़ 79 चेन्नल द्वारा "प्रतिभा मंच लाइव 2020 ( TALENT PLATFORM LIVE :  2020)" ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजन करने का निर्णय कटिहार, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 23 जुलाई,2020 ) । कोरोना महामारी के बीच अपनी जान जोखिम में डाल कर देश के लिए ढाल बन कर खड़े रहने वाले कोरोना वॉरियर्स के के हौसलों को बढ़ाने के साथ उनका सम्मान करने के लिए अब तक 5100 से ज्यादा "कोरोना कर्मवीर योद्धा सम्मान पत्र" ऑनलाइन वितरण कर चुके है ओर अभी भी कोरोना वॉरियर्स ऑनलाइन सम्मान पत्र वितरण जारी है । इसी बीच अब एक्सपर्ट ग्रुप द्वारा प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक्सपर्ट न्यूज़ 79 चेन्नल द्वारा "प्रतिभा मंच लाइव 2020 ( TALENT PLATFORM LIVE :  2020)" ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजन करने का निर्णय लिया है । इस कार्यक्रम का आयोजन एक्सपर्ट न्

गिर्राज जी के सानिध्य में कर्मवीर कोरोना योद्धाओं का समाजसेवी भूरा पहलवान ने किया स्वागत सत्कार मनाया जन्मदिन

Image
गिर्राज जी के सानिध्य में कर्मवीर कोरोना योद्धाओं का समाजसेवी भूरा पहलवान ने किया स्वागत सत्कार मनाया जन्मदिन  डॉक्टर केशव आचार्य गोस्वामी ऑल इंडिया नेशनल हेड गोवर्धन/ मथुरा,उत्तर प्रदेश ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज  बुलेटिन कार्यालय 09 जुलाई,2020 ) । विश्व प्रसिद्ध पवित्र तीर्थ स्थल गोवर्धन धाम के ग्राम आन्यौर में गिर रहा गिर्राज महाराज के सानिध्य में कलम वीर कोरोना योद्धाओं का भाजपा की जिला अध्यक्ष श्रीमती मधु शर्मा के सानिध्य में स्वागत स्थल गिर्राज गिर्राज तलहटी में सम्मान किया गया समाजसेवी भूरा पहलवान के जन्म दिवस के अवसर पर आशीर्वाद प्रदान किया । भारत सिंह उर्फ भूरा पहलवान लॉक डाउन के दौरान अपनी समाज सेवा से सभी से क्षेत्रवासियों का दिल जीत लिया गरीब निर्धन आंवला विधवा परित्यक्ता व समाज से वंचित लोगों को अपने निजी धनवा कृषि भूमि से 3 बीघा गेहूं को आवश्यकता के अनुसार भूखे प्यासे लोगों को वितरित किया भूरा पहलवान द्वारा किए गए कार्य की संपूर्ण क्षेत्र में प्रशंसा की जा रही है।  वरिष्ठ पत्रकार अधिवक्ता गुरुजी युवराज डॉ केशव आचार्य गोस्वामी भूरा पहलवान मानव कल्याण एवं जीव उत्थान में लॉक

मिथिला कला विकास समिति के सचिव मनोज झा को मिला कोरोना योद्धा सम्मान

Image
मिथिला कला विकास समिति के सचिव मनोज झा को मिला कोरोना योद्धा सम्मान  समस्तीपुर कार्यालय                             कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 06 जुलाई,2020 ) । मिथिला कला विकास समिति, मधुबनी के सचिव मनोज कुमार झा ने वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण काल में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए जरूरत मंदो  के बीच न केवल देश की राजधानी नई दिल्ली बल्कि  बिहार राज्य के मधुबनी, दरभंगा, सहरसा आदि जिलों में भी हजारों असहाय लोगों के बीच साबुन,मास्क, सैनिटाइजर,राशन  आदि  का वितरण किया। कोविड -19 संक्रमण संकट के समय मनोज झा द्वारा किये गए उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रगति आदर्श सेवा केंद्र, समस्तीपुर, बिहार द्वारा  संस्था कार्यालय दुधपुरा में कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया।  संजय कुमार बब्लू ने   जानकारी देते हुए कहा कि प्रगति आदर्श सेवा केंद्र द्वरा अब तक देश के विभिन्न राज्यों में  1000 से अधिक वैसे लोगों को कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है,जिन्होंने कोविड-19संक्रमण में योद्धा के रूप में जरूरत मंदों को सहायता पह

वीआईपी के जिलाध्यक्ष अभय कुमार सिंह कोरोना योद्धा बनकर जनता की सेवा के लिए समर्पित

Image
वीआईपी के जिलाध्यक्ष अभय कुमार सिंह कोरोना योद्धा बनकर जनता की सेवा के लिए समर्पित विगत कई महीनों से कोरोना से बचाव के लोगो को जागरूक व बचाव कीट का कर रहे है वितरण दीपक कुमार शर्मा की रिपोर्ट                           वीआईपी जिलाध्यक्ष अभय कुमार सिंह समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 25 जून,2020 ) । वीआईपी जिला अध्यक्ष अभय कुमार सिंह मोरवा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतो में कोरोना जैसी विश्विक महामारी में कोरोना योध्या बनकर विगत तीन महीनों से जनता की सेवा करते आ रहे है।इन दिनों क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। समस्तीपुर जिला के वीआईपी जिलाध्यक्ष अभय कुमार सिंह मोरवा विधानसभा क्षेत्र के लगभग 33 पंचायतों में घर-घर जाकर गांवों घूमकर उन्होंने कोरोना महामारी से बचाव के लिए आम जनों को जागरूक किया। साथ ही कोरोना से बचाव को लेकर प्रत्येक लोगो से मिलकर साबुन, मास्क एवं सैनिटाइजर का वितरण किया। इसी कड़ी में कोरोना योद्या श्री सिंह ने बुधवार को क्षेत्र का दौरा करते हुए मोरवा विधानसभा क्षेत्र की आम जनता की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है। आजीवन सेवा का भाव ही अप

साइकिल गर्ल से देश भर में नाम कमा चुकी ज्योति कुमारी का स्वागत चर्चित स्वंयसेवी त्रिपुरारी झा ने किया

Image
साइकिल गर्ल से देश भर में नाम कमा चुकी ज्योति कुमारी का स्वागत चर्चित स्वंयसेवी त्रिपुरारी झा ने किया समस्तीपुर ब्यूरो अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट  स्वामी विवेकानंद युवा क्लब के सचिव  त्रिपुरारी झा पहुंच कर ज्योति को एक  छायादार पेड़ एवं डायरी कलम देकर सम्मानित किया समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 16 जून,2020 ) । साइकिल गर्ल के नाम से देश में पहचान बना चुकी ज्योति कुमारी का आगमन समस्तीपुर जिले के खानपुर प्रखंड के नत्थूद्वार गांव में हुआ, जानकारी मिलने पर स्वामी विवेकानंद युवा क्लब के सचिव  त्रिपुरारी झा पहुंच कर ज्योति को एक  छायादार पेड़ एवं डायरी कलम देकर सम्मानित किया, ज्योति अपने बुआ से मिलने नत्थूद्वार गांव आई थी उसकी बुआ की शादी नत्थूद्वार गांव के शिबु पासवान के सबसे छोटे पुत्र अरविंद कुमार के साथ शनिवार को हुआ था इस संबंध में ज्योति   के पिता  मोहन पासवान ने कहा कि ज्योति अब देश की बेटी बन चुकी है हम लोग नत्थूद्वार अपनी बहन से मिलने एवं घर द्वार देखने ज्योति के साथ यहां आए हैं ! मालूम हो कि कोरोनावायरस को लेकर लॉकडाउन के बीच दिल्ली से अपने ब

कोरोना महामारी को चलते राजवंशी कल्याण परिषद द्वारा घर-घर जाकर जनसंपर्क अभियान चलाया गया

Image
   कोरोना महामारी को चलते राजवंशी कल्याण परिषद        द्वारा घर-घर जाकर जनसंपर्क अभियान चलाया गया कटिहार से जगन्नाथ दास की रिपोर्ट      कोरोना महामारी से बचाव के लिए जनसंपर्क अभियान कदवा/कटिहार, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 16 जून,2020 ) । कोरोना महामारी को चलते राजवंशी कल्याण परिषद द्वारा घर-घर जाकर जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है । जिसका मुख्य उद्देश्य आगामी विधानसभा के चुनाव में लोगों के बीच जाकर जागरूक करना है जिला अध्यक्ष अजय सिंह "बोसन" ने बताया कि बूथ स्तरीय संगठन को मजबूत करने के लिए एकता की जरूरत है एकता में ही बल है। वही मीडिया प्रभारी जगन्नाथ दास ने कहां की इस बार विधानसभा चुनाव में कटिहार जिला के तीन विधानसभा कदवा, बलरामपुर और प्राणपुर विधानसभा  से संगठन के तरफ से राजवंशी  समाज के बेटे को उम्मीदवार बनाया जाएगा, और ग्रामीणों ने एकजुटता का संदेश देते हुए अब हम लोग शोषण नहीं सोएंगे अब की बार राजवंशी  समाज के बेटे उम्मीदवार होंगे। इस मौके पर मेघनाथ सिंह ,यमुना सिंह, जगन्नाथ दास,  पांडव सिंह, राकेश सिंह, बैजनाथ सिंह ,अरुण सिंह ,प्रभु सिंह, सूर

"बुलंद तस्वीर देखो कोरोना से जंग में आत्मनिर्भर भारत का" : कवि विक्रम क्रांतिकारी

Image
"बुलंद तस्वीर देखो कोरोना से जंग में आत्मनिर्भर भारत का" : कवि विक्रम क्रांतिकारी    कवि विक्रम क्रांतिकारी (विक्रम चौरसिया-अंतरराष्ट्रीय चिंतक) दिल्ली विश्वविद्यालय /आईएएस अध्येता /मेंटर अभी तक भारत की जरूरत की 90% जीवन रक्षक दवाएं चीन से आती है और तो और दवाएं बनाने में इस्तेमाल होने वाले सामग्री का 75% हिस्सा भी चीन से ही आता है ,साथ ही चीन 80% मेडिकल उपकरणों की सप्लाई करता है अब इसको हमें बाय-बाय करने का वक्त आ गया है l आपको मेरे बात से हैरानी होगी कि जब 3 महीने पहले भारत में कोरोना वायरस की शुरुआत हुई तब N-95 मास्क और पीपीइ किट्स का अपने देश में नाम मात्र का उत्पादन होता था कोरोना के खिलाफ सबसे महत्वपूर्ण हथियार मतलब मास्क बनाकर देश को आत्मनिर्भर बनाने में जुटी यह महिलाएं और साथ ही हमारा अन्नदाता जो दिन भर खेतों में मेहनत करके सभी के पेट को भर रहा है l समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट  नई दिल्ली, भारत ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 12 जून,2020 ) ।दोस्तों प्रधानमंत्री जी अपने संबोधन में कई बार कहे की अब भारत को बनना ही होगा आत्मनिर्भर l क्यों नहीं हम इस सं

ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्पलाईज यूनियन के द्वारा कोविड-19 जागरूकता अभियान चलाया गया

Image
ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्पलाईज यूनियन के द्वारा कोविड-19 जागरूकता अभियान चलाया गया   केंद्रीय श्रम मंत्री , रेलमंत्री एवम बित्त मंत्री से मांग-- (1)कोविड-19 महामारी में लगातार ड्यूटी कर रहे सभी रेल कर्मचारियों को मेडिकल सेवा कर्मियों की भांति हीं पचास लाख का बीमा कवरेज दिया जाए (2)रेलकर्मियों एवम रेलवे-पेंशनधारियों को इस विकट स्थिति में महंगाई-भत्ता से वंचित नहीं किया जाए। (3) श्रम कानूनों में हाल में किये गए संशोधन को वापस लिया जाए । समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 11 जून,2020 ) । ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्पलाईज यूनियन के द्वारा चलाए जा रहे कोविड-19 जागरूकता अभियान के तहत *समस्तीपुर डिवीजन के डिविजनल सेक्रेट्री श्री रत्नेश वर्मा के द्वारा रेलवे के सभी विभाग , कार्यालय,कार्यस्थल पर उपस्थित रेल कर्मचारियों से बात करके कोविड-19वायरस से बचाव के लिए अब और ज्यादा सतर्क रहने हेतु जागृत किया गया।केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशानिर्देशों के तहत ड्यूटी के दौरान मास्क लगाने,शारीरिक सुरक्षित दूरी 02 मीटर बरकरार रखते हुए कार्य

ONLY HEALTH CARE FACEMASK के खतरे मास्क का उपयोग सीमित के लिए करें ...

Image
ONLY HEALTH CARE FACEMASK के खतरे मास्क का उपयोग सीमित के लिए करें ... कोरोना महामारी से बचाव कैसे करें.... समस्तीपुर ब्यूरो अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट  समस्तीपुर, बिहार (जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 07 जून, 2020 ) ! मास्क का उपयोग सीमित समय के लिए किया जाना चाहिए।  यदि आप इसे लंबे समय तक पहनते हैं: कोरोना मास्क का रक्षण  1. रक्त में ऑक्सीजन कम हो जाती है।  2. मस्तिष्क को ऑक्सीजन कम करता है।  3. आप कमजोर महसूस करने लगते हैं।  4. मृत्यु तक ले जा सकता है।  *सलाह*  *a* जब आप अकेले हों तो इसे बंद कर दें।  मैं अपनी कार में बहुत से लोगों को अभी भी चेहरा MASK पहने हुए AC के साथ देखता हूं।  अज्ञान या अशिक्षा?  *b* इसे घर पर इस्तेमाल न करें।  *c* केवल इसका उपयोग भीड़ वाली जगह पर करें और जब एक या अधिक व्यक्तियों के साथ निकट संपर्क में हो।  *d* अपने आप को सबसे अधिक बार अलग करते हुए इसका उपयोग कम करें।   *सुरक्षित रहें!!!*  दवाएं जो आइसोलेशन अस्पतालों में ली जाती हैं   1. विटामिन सी -1000   2. विटामिन ई (ई)   3. (10 से 11) घंटे तक, 15-20 मिनट धूप में बैठे।   4

समाजसेवी विकास दादा ने कम उम्र में ही जीत लिया है जनता का दिल

Image
समाजसेवी विकास दादा ने कम उम्र में ही जीत लिया है जनता का दिल                                                               विकास दादा उत्तरप्रदेेश ब्यूरो डॉ०केशव आचार्य गोस्वामी की रिपोर्ट गोवर्धन/मथुरा,उत्तरप्रदेश ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 02 जून,2020 ) । वक्त से पहले हादसों से लड़ा हूं मैं अपनी उम्र से कई साल बड़ा हूं जी हां इन पंक्तियों को चरितार्थ कर दिखाया है  ब्रज विकास दल द्वारा कोरोना योद्धा प्रमाण-पत्र से सम्मानित गोवर्धन क्षेत्र के छोटे से गांव आन्यौर के स्थानीय निवासी विकास दादा(24) ने जो फिलहाल बेसहारा गायों को रोज 600 किग्रा. हरा चारा खिला रहे हैं वे इस सेवा से बहुत खुशी हैं उन्होंने कहा कि गाय हमारी मां समान है और मां की भूख मिटा कर मैं बहुत खुश हो जाता हूं विदित हो कि विकास दादा कई सेवाओं को अंजाम दे चुके हैं वह कक्षा 1 से 5 तक निशुल्क स्कूल भी गरीब बच्चों के लिए चला रहे हैं,लॉकडाउन में 235 परिवारों को आटा व खाद्य सामग्री वितरित,सर्दियों में परिक्रमार्थियों के लिए अलाव,लॉकडाउन में 10 बार हवन आदि सेवा करा चुके हैं उन्होंने कहा कि उम्र कोई मायने नह

अखिल भारतीय कोरोना योद्धा ऑनलाइन पोस्टर प्रतियोगिता के प्रतिभागियों एवं कार्यक्रम में उत्कृष्ट सहभागिता के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

Image
अखिल भारतीय कोरोना योद्धा ऑनलाइन पोस्टर प्रतियोगिता के प्रतिभागियों एवं कार्यक्रम में उत्कृष्ट सहभागिता के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट लखनऊ, उत्तरप्रदेश ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन 01 जून,2020 )।अंतर्राष्ट्रीय कायस्थ परिवार उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित अखिल भारतीय कोरोना योद्धा ऑनलाइन पोस्टर प्रतियोगिता के प्रतिभागियों एवं कार्यक्रम में उत्कृष्ट सहभागिता के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय कायस्थ परिवार की अंतर्राष्ट्रीय संरंक्षिका श्रीमती डॉo शैलजा सक्सेना (कनाडा) रहीं। अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ऋषिकेश कुमार सिन्हा ने की।     कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे एवं भगवान चित्रगुप्त के माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलन एवं  वंदना से हुआ।     कार्यक्रम में राष्ट्रीय महासचिव श्री आलोक सिन्हा एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री उपमेन्द्र सक्सेना एडवोकेट ने सभी प्रतिभागियों को उनकी सफलता पर बधाई दी। प्रतियोगिता के संयोजक व प्रदेश महासचिव श्री हरिश्चन्द्र सक्सेना ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जनपदों के साथ देश के कई रा

समाजसेवी अजय गुप्ता ने कोरोना संक्रमण महामारी में तैनात सुरक्षाकर्मियों के साथ ही पदाधिकारियों को कराया जलपान

Image
समाजसेवी अजय गुप्ता ने कोरोना संक्रमण महामारी में तैनात सुरक्षाकर्मियों के साथ ही पदाधिकारियों को कराया जलपान .                                      समाजसेवी व्यवसायी अजय गुप्ता सहरसा ब्यूरो बलराम कुमार की रिपोर्ट  सहरसा, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 म ई,2020 ) । सहरसा जिले के समाजसेवी अजय गुप्ता ने कोरोना संक्रमण महामारी में तैनात सुरक्षाकर्मियों के साथ ही पदाधिकारियों को कराया जलपान । जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि समाज सेवी अजय गुप्ता ( अजय ट्रेडर्स ) प्रोपराइटर द्वारा कोरोना संक्रमण काल में शहर में पदस्थापित पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मियों जो इस  कोरोना जैसी महामारी में हर समय कार्य कर रहे है कोरोना योद्धाओं की तरह । समाजसेवी अजय ने शहर के हरेक चौराहे पर घूम घूम कर नाश्ते और पानी का प्रबंध करवाया । शंकर चौक पर सहरसा नगर के  थाना प्रभारी आरके सिंह, यातायात प्रभारी नागेंद्र राम मौजूद थे । इनके साथ भाजपा के निवर्तमान जिला महामंत्री अभिषेक वर्धन, युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष संतोष गुप्ता, युवा मोर्चा के प्रवक्ता शक्ति गुप्ता, अल्पसंख्यक मोर्चा के ज

जानिए क्यों दरभंगा की ज्योति को पूरी दुनिया कर रही है सलाम अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की पुत्री ने बिहार के दरभंगा के इस बेटी के जज्बे को किया सलाम

Image
जानिए क्यों दरभंगा की ज्योति को पूरी दुनिया कर रही है सलाम अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की पुत्री ने बिहार के दरभंगा के इस बेटी के जज्बे को किया सलाम कलयुग की 'श्रवण कुमारी'  का नाम दिया गया है । दरभंगा (बिहार) की एक 13 साल की लड़की अपने पिता को गुडग़ांव(हरियाणा) से 1200 किलोमीटर दूर सायकिल पर लेकर जब अपने गांव पहुंची तो लोग रह गए दंग  पटना, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 23 म ई,20 ) । जानिए क्यों दरभंगा की ज्योति को पूरी दुनिया कर रही है सलाम । अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की पुत्री ने बिहार के दरभंगा के इस बेटी के जज्बे को सलाम किया है!  उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस साहसी बालिका को ₹100000 का इनाम देने की घोषणा की पूर्व सांसद पप्पू यादव ने तत्काल राहत उपलब्ध करवाई है साथ ही साथ आगे इस लड़की के परिवार का पूरा खर्च उठाने का भी वादा किया है। पूरी दुनिया में वाह वाही लूटी रही साहसिक बालिका की गाथा को.कलयुग की 'श्रवण कुमारी'  का नाम दिया गया है. दरभंगा (बिहार) की एक 13 साल की लड़की अपने पिता को गुडग़ांव(हरियाणा)

भारत स्काउट और गाइड दरभंगा ने गरीबों को कोरोना वायरस से बचाने के लियेे मास्क बैंक की शुरुआत की

Image
भारत स्काउट और गाइड दरभंगा ने गरीबों को कोरोना वायरस से बचाने के  लियेे मास्क बैंक की शुरुआत की दरभंगा ब्यूरो चन्दन कुमार मिश्रा स्काउट गाइड सबा रौशनी सील रही जिंदगी का कवच दरभंगा, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 20 मई,20 )। भारत स्काउट और गाइड राष्ट्रिय मुख्यालय दिल्ली एवं बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड पटना के निर्देश के आलोक में भारत स्काउट और गाइड दरभंगा ने गरीबों को कोरोना वायरस से बचाने के  लियेे मास्क बैंक की शुरुआत की है।जिसमें शहर से गाँव तक के स्काउट/गाइड के द्वारा मास्क निर्माण एवं वितरण अपने अपने  क्षेत्र में वैष्विक महामारी कोरोना से बचाव को लेकर फैला रहे जागृति। यह कार्य के लिए प्रखंड, अनुमडंल, जिला स्तर के स्काउट/गाइड के द्वारा जिला संगठन ने 500 मास्क निर्माण का  लक्ष्य रखा है।  आज दिनांक 20-05-2020 को सबा  रोशनी राज्य पुरस्कार गाइड के द्वारा अपने गाँव  में स्व-निर्मित 20 मास्क एवं ज्योति कुमारी तृतीय सोपान गाइड द्वारा 10 मास्क निर्मित एवं  राज्य पुरस्कार गाइड प्रिया कुमारी 10 पीस मास्क, रैजाला परवीन तृतीय सोपान गाइड 15 पीस मास्क निर्मित , कल

बिहार में 12 आईएएस अधिकारी हुऐ इधर से उधर. बिहार में 12 प्रशिक्षु IAS अधिकारियों की पदस्थापना की गई

Image
  बिहार में 12 आईएएस अधिकारी हुऐ इधर से उधर राजेश कुमार वर्मा    बिहार में 12 प्रशिक्षु IAS अधिकारियों की पदस्थापना की गई                    गुलदस्ता देकर सम्मानित करते  NSUI जिलाध्यक्ष कोरोना योद्धाओं को NSUI जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने फुलों का गुलदस्ता देकर किया सम्मान पटना,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज कार्यालय 13 मई,20 ) । बिहार में 12 ट्रेनी आईएएस अधिकारियों को पदस्थापित किया गया है । इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है । आदेश में कहा गया है कि लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी में प्रथम चरण के व्यवसायिक प्रशिक्षण सत्र की समाप्ति के बाद भारतीय प्रशासनिक सेवा बिहार संवर्ग के 2019 बैच के परीक्षण पदाधिकारियों को जिला प्रशिक्षण हेतु सहायक समाहर्ता एवं सहायक दंडाधिकारी के रूप में पदस्थापित किया जाता है । समीर सौरभ को पूर्वी चंपारण, कुमार अनुराग को पश्चिम चंपारण, सुमित कुमार को नालंदा, सौरभ सुमन यादव को गया, सुश्री प्रीति को मधुबनी  जिला का सहायक समाहर्ता बनाया गया है। वहीं खुशबू गुप्ता को मुजफ्फरपुर, नवीन कुमार रोहतास, यतेंद्र