अखिल भारतीय कोरोना योद्धा ऑनलाइन पोस्टर प्रतियोगिता के प्रतिभागियों एवं कार्यक्रम में उत्कृष्ट सहभागिता के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

अखिल भारतीय कोरोना योद्धा ऑनलाइन पोस्टर प्रतियोगिता के प्रतिभागियों एवं कार्यक्रम में उत्कृष्ट सहभागिता के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट

लखनऊ, उत्तरप्रदेश ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन 01 जून,2020 )।अंतर्राष्ट्रीय कायस्थ परिवार उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित अखिल भारतीय कोरोना योद्धा ऑनलाइन पोस्टर प्रतियोगिता के प्रतिभागियों एवं कार्यक्रम में उत्कृष्ट सहभागिता के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय कायस्थ परिवार की अंतर्राष्ट्रीय संरंक्षिका श्रीमती डॉo शैलजा सक्सेना (कनाडा) रहीं। अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ऋषिकेश कुमार सिन्हा ने की।
   कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे एवं भगवान चित्रगुप्त के माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलन एवं  वंदना से हुआ।
    कार्यक्रम में राष्ट्रीय महासचिव श्री आलोक सिन्हा एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री उपमेन्द्र सक्सेना एडवोकेट ने सभी प्रतिभागियों को उनकी सफलता पर बधाई दी।
प्रतियोगिता के संयोजक व प्रदेश महासचिव श्री हरिश्चन्द्र सक्सेना ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जनपदों के साथ देश के कई राज्यो के चित्रांश/चित्रांशी ने प्रतिभाग कर अपनी कला द्वारा कोरोना योद्धाओं को अपना प्रेम,श्रद्धा ,आदर व्यक्त किया था।
   कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ऋषिकेश कुमार सिन्हा ने कहा कि कोरोना संकट काल के दौरान प्रतियोगिता के संयोजक हरिश्चन्द्र सक्सेना नेप्रतिभागियों को प्रोत्साहित करने का सराहनीय कार्य कर कोरोना योद्धाओं के प्रति सच्चा आदर व्यक्त किया है, जो प्रशंसनीय है।
प्रदेश अध्यक्ष श्री उपमेन्द्र सक्सेना एडवोकेट ने कहा कि कोरोना योद्धाओ के कार्य की प्रशंसा के लिए शब्द कम पड़ जाते हैं, उन्होंने अपने प्राणों की बाजी लगाकर देश की सेवा कर रहे हैं।
प्रतियोगिता संयोजक श्री हरिश्चंद्र सक्सेना ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय कायस्थ परिवार द्वारा  भविष्य में इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के आयोजन की रूपरेखा बनाई जा चुकी है, जिससे नई-नई प्रतिभाएं निखर कर सामने आएं।
   उन्होंने सभी का आभार भी व्यक्त किया। 
  कार्यक्रम में प्रतिभागियों में वाणी सक्सेना, रितिका सक्सेना, अग्रिमा श्रीवास्तव, शिखर सक्सेना एवं प्रणय सक्सेना आदि को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
   प्रदेश प्रवक्ता योगेश जौहरी द्वारा कार्यक्रम के अतिथियों का स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में सर्व श्री अमित सिन्हा,  राजीव भटनागर, गौरव कुमार सक्सेना, डॉ राकेश सक्सेना, कौशिक सक्सेना, हिमांशु सक्सैना, राकेश कुमार सक्सेना, संजीव श्रीवास्तव, संजय राही, अमीत रंजन कुमार, आशीष कुमार श्रीवास्तव, अतुल सक्सेना, आकाश श्रीवास्तव, डॉ मनीष सक्सेना, डॉ रोहन सक्सेना , अमर श्रीवास्तव, डॉ राजेश रंजन बख्शी, डॉ विजय कुमार श्रीवास्तव, राजकुमार सक्सेना, दीपक सक्सेना, अनिल कुमार सक्सेना, योगेश जौहरी, राजेंद्र कुमार सक्सेना अंकित पारवाला, विजय कुमार सक्सेना राम कुमार सक्सेना, मधु सक्सेना, मनोज सक्सेना आदि पदाधिकारियों के साथ अंतर्राष्ट्रीय कायस्थ परिवार के देश और प्रदेश के विभिन्न जनपदों से चित्रांशों ने सहभागिता की । उपरोक्त जानकारी योगेश जौहरी प्रदेश प्रवक्ताअंतर्राष्ट्रीय कायस्थ परिवार उत्तर प्रदेश के द्वारा दिया गया। समस्तीपुर 
कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा ऋषिकेश कुमार सिन्हा द्वारा संप्रेषित समाचार प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma


Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित