Posts

Showing posts with the label दलालों का अड्डा

अलौली प्रखंड मुख्यालय में कार्यरत आरटीपीएस काउंटर दलालों के संरक्षण में

Image
  अलौली प्रखंड मुख्यालय में कार्यरत आरटीपीएस काउंटर दलालों के संरक्षण में  जाति,आय, आवासीय प्रमाणपत्र बनाने के नाम पर 100/- की किया जा रहा खुलेआम अवैध वसूली जनक्रान्ति कार्यालय ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट खगड़िया, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 23 दिसम्बर, 2020 ) । खगड़िया जिला के अलौली प्रखंड मुख्यालय में कार्यरत आरटीपीएस काउंटर दलालों के संरक्षण में चलाया जा रहा है । मिली जानकारी के अनुसार खगड़िया जिला के अलौली प्रखंड में आरटीपीएस काउंटर पर जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए खुलेआम धांधली बरतने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है । ग्रामीणों का कहना है कि दलालों के सरंक्षण में काउंटर चलाया जा रहा है । दूर दराज से आऐ हुऐ महिलाऐं या पुरुष दिन भर लाइन  में लगे रहते हैं । लेकिन लाइन में लगे रहने के बावजूद यहां पर काम नहीं हो रहा है । यहां कार्यरत दलाल लोगों से खूलेआम ₹100 एक आवासीय, जाति या आय प्रमाणपत्र बनाने के लिए मांग करते है । अवैधानिक राशि दिऐ जाने के बाद तुरंत ही आवेदक का प्रमाणपत्र के लिए आवेदन स्वीकृत कर लिया जाता है । अन्यथा दौड़ लगाने पर मजबूर क

बिहार राज्य आवास बोर्ड-अधर में लटकी है ' मध्यवर्गीय परिवारों के आवास की योजना

Image
  बिहार राज्य आवास बोर्ड-अधर में लटकी है ' मध्यवर्गीय परिवारों के आवास की योजना बिहार राज्य आवास बोर्ड के जमीन पर-दबंगो ' नेता एंंव अधिकारियों के अवैध कब्ज़ा बरकरार : मो० अकबर अली  जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  पटना/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 11 दिसम्बर,2020 ) । बिहार राज्य आवास बोर्ड-अधर में लटकी है ' मध्यवर्गीय परिवारों के आवास की योजना । बिहार राज्य आवास बोर्ड के जमीन पर-दबंगो ' नेता एव अधिकारियों के अवैध कब्ज़ा बरकरार। उपरोक्त कथन मोहम्मद अकबर अली-प्रदेश महासचिव-(अल्पसंख्यक) बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से प्रेस को दिया । उन्होंने कहा है की बिहार राज्य आवास बोर्ड का गठन-बिहार सरकार के अध्यादेश के द्वारा वर्ष-1972 में किया गया ' अध्यादेश वर्ष-1982 में अधिनियम में परिवर्तित हो गया। वर्ष-1991 में सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए-शहर में सस्ते व आसान किश्तों में पक्का आवास देने के उद्देश्य से-बिहार राज्य आवास बोर्ड के माध्यम से मकान व भूखंड देने की योजना बनाई गयी थी। राजनीति जनसेवा के लिए होती

रीगा अंचल कार्यालय बना दलालों का अड्डा रिश्वतखोरी के पैसे नहीं दिऐ जाने पर पहुंच जाते रिश्वतखोर कर्मचारी दलाल आवेदक के घर

Image
रीगा अंचल कार्यालय बना दलालों का अड्डा   रिश्वतखोरी के पैसे नहीं दिऐ जाने पर पहुंच जाते रिश्वतखोर कर्मचारी दलाल आवेदक के घर  रूपये नहीं देने पर देते है सरेआम जान मारने की धमकी पीड़ित आवेदक मिथिलेश कुमार झा ने लगाई गुहार रिसर्च एण्टीकरप्सन एण्ड क्राईम इंवेस्टिगेशन ब्यूरो के प्रमण्डलीय उपाध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा ने राज्य सरकार से किया रीगा अंचल कार्यालय को भ्रष्टाचारियों से मुक्त कराते हुऐ अवैधानिक रिश्वतखोरी की जांच की मांग समस्तीपुर कार्यालय  सीतामढ़ी,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 11 जुलाई,2020 ) । सीतामढ़ी जिले के रीगा अंचल कार्यालय बना दलालों का अड्डा ,रिश्वतखोरी के पैसे नहीं दिऐ जाने पर पहुंच जाते रिश्वतखोर कर्मचारी दलाल आवेदक के घर ,रूपये नहीं देने पर देते है सरेआम जान मारने की धमकी पीड़ित आवेदक मिथिलेश कुमार झा निवासी रीगा,प्रथम पंचायत, वार्ड नं-14 सीतामढ़ी ने प्रेस के साथ ही जिलाधिकारी राज्य प्रशासन से लगाई सहायता की गुहार । मालूम हो की सीतामढ़ी जिले के अंचल कार्यालयों में इनदिनों भोलीभाली ग्रामीण जनता से कार्यालय में पदस्थापित बाबूओं एंव पदाधिकारियों द्वा