रीगा अंचल कार्यालय बना दलालों का अड्डा रिश्वतखोरी के पैसे नहीं दिऐ जाने पर पहुंच जाते रिश्वतखोर कर्मचारी दलाल आवेदक के घर

रीगा अंचल कार्यालय बना दलालों का अड्डा

 रिश्वतखोरी के पैसे नहीं दिऐ जाने पर पहुंच जाते रिश्वतखोर कर्मचारी दलाल आवेदक के घर 

रूपये नहीं देने पर देते है सरेआम जान मारने की धमकी पीड़ित आवेदक मिथिलेश कुमार झा ने लगाई गुहार

रिसर्च एण्टीकरप्सन एण्ड क्राईम इंवेस्टिगेशन ब्यूरो के प्रमण्डलीय उपाध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा ने राज्य सरकार से किया रीगा अंचल कार्यालय को भ्रष्टाचारियों से मुक्त कराते हुऐ अवैधानिक रिश्वतखोरी की जांच की मांग

समस्तीपुर कार्यालय 

सीतामढ़ी,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 11 जुलाई,2020 ) । सीतामढ़ी जिले के रीगा अंचल कार्यालय बना दलालों का अड्डा ,रिश्वतखोरी के पैसे नहीं दिऐ जाने पर पहुंच जाते रिश्वतखोर कर्मचारी दलाल आवेदक के घर ,रूपये नहीं देने पर देते है सरेआम जान मारने की धमकी पीड़ित आवेदक मिथिलेश कुमार झा निवासी रीगा,प्रथम पंचायत, वार्ड नं-14 सीतामढ़ी ने प्रेस के साथ ही जिलाधिकारी राज्य प्रशासन से लगाई सहायता की गुहार । मालूम हो की सीतामढ़ी जिले के अंचल कार्यालयों में इनदिनों भोलीभाली ग्रामीण जनता से कार्यालय में पदस्थापित बाबूओं एंव पदाधिकारियों द्वारा बिना रिश्वत लिऐ कोई काम ही नहीं किया जाता है और अकारण तंगोतबाह और परेशान करते रहते हैं । इसी कड़ी में एक मामला रीगा प्रथम पंचायत से सामने आया है । भुक्तभोगी ने प्रेस से अपना दुखड़ा और कुछ विडियों सार्वजनिक करते हुऐ कहा है कि रीगा अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार चरम पर है,जमीन के रसीद कटाने,दाखिल खरिज, से लेकर नक्शा देखने व जमीन संबंधी जानकारी इत्यादि देने के एवज में भोली-भाली जनता से कार्यालय के दलाल सुनील सिंह द्वारा जबर्दस्ती भुक्तभोगी पीड़ित मिथिलेश कुमार झा समेत कई अन्य लोगों से जबरन धमकी देकर पैसे की वसूली की जाती है, दुर्भाग्यपूर्ण तो यह है कि अंचल में कार्यरत कर्मी द्वारा भी जनता को दलालों के चंगुल में फंसने के लिए भेज दिया जाता है,जिससे कि दलाल पैसा लेकर ऑफिस के बाबुओं व अंचलाधिकारी का जेब गर्म करता है।

                रिश्वतखोर कर्मचारी दलाल सुनील सिंह

पीड़ित ने बताया कि सुनील सिंह निवासी ग्राम + पोस्ट + थाना = रीगा यह आदमी कर्मचारी ऑफिस में बैठकर रिश्वत लेता है । रिश्वत के बकाये पैसे की वसूली के लिए जान से मारने का धमकी देता है और इसका बेटा घर में घुस कर मारपीट करता है और कहता है वीडियो ,थाना , विधायक सब मेरे जेब में है जैसा वीडिओ में सार्वजनिक दिखाया गया है । ये दलाल इतने ढीठ है कि पैसा न देने पर जान से मारने की धमकी भी देते है तथा केस में फंसाने की भी धमकी तक देते है । मिथिलेश झा रीगा ने इस संदेश के माध्यम से सीतामढ़ी जिलाधिकारी महोदया से सादर निवेदन किया हैं कि उक्त बातों को संज्ञान में लेते हुए रीगा अंचल कार्यालय को दलालों से मुक्त करवाने की कृपा करें, जिससे कि भोली-भाली जनता इन दलालों के धन दोहन, शोषण से मुक्त हो सके। पीड़ित मिथिलेश कुमार झा के व्यथा को सुनकर रिसर्च एण्टीकरप्सन एण्ड क्राईम इंवेस्टिगेशन ब्यूरो के प्रमण्डलीय उपाध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा ने राज्य सरकार से रीगा अंचल कार्यालय को भ्रष्टाचार से मुक्त कराते हुऐ किया अवैधानिक रिश्वतखोरी की जांच की मांग । उपरोक्त जानकारी वाट्सएप माध्यम से आवेदक मिथिलेश कुमार झा रीगा ने प्रेस कार्यालय को दिया ।
समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित