Posts

Showing posts with the label #अभाविप

आईएएस की फाइनल परीक्षा में 121 वी रेंक हासिल करने वाली बेटी को एबीवीपी के पदाधिकारियों ने दी बधाई

Image
  आईएएस की फाइनल परीक्षा में 121 वी रेंक हासिल करने वाली बेटी को एबीवीपी के पदाधिकारियों ने दी बधाई आईएएस की परीक्षा में 121वीं रैंक लाने पर लोगों ने दी बधाई ✍️Avdhesh yadav आगरा,उत्तरप्रदेश ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 08 अगस्त, 2020 ) आगरा खेरागढ़ कस्बा खेरागढ़ की बिटिया नेहा बंधु  की यूपीएससी आईएएस की फाइनल परीक्षा में 121 वी रेंक आने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद  आगरा जिले के कार्यकर्ताओं ने नेहा बंधु के घर पहुचकर उन्हें  बुके व उनकी माता जी को शॉल उड़ाकर बधाई व शुभकामनाएं दी। इस खुशी के मौके पर जिला प्रमुख कैलाश चंद सिंघल ने  कहा शुरू से ही नेहा बंधु के परिवार ने मेहनत की उसी मेहनत का फल आज पूरे परिवार को मिल रहा है और खेरागढ़ का नाम रोशन हो रहा है ! उनके परिवार में नेहा बंधु के पिता बैंक मैनेजर, माता राजकीय  कन्या इंटर कॉलेज की प्रन्सिपल रही है बहन ज्योतिसना जॉइन मजिस्ट्रेट और भाई अमित बंधु भी मुकाम हासिल करने की ओर अग्रसर है। नेहा ओर उनके परिवार को शुभकामनाएं व बधाई दी इस अवसर पर उपस्थित जिला प्रमुख कैलाश चंद सिंघल,प्रदेश कार्यकरणी सदस्य सचिन गोयल,प्रान्त मी

जलजमाव को लेकर ग्रामीणों ने दी उग्र आंदोलन करने की चेतावनी

Image
जलजमाव को लेकर ग्रामीणों ने  दी उग्र आंदोलन करने की चेतावनी  कटिहार जिलासंवाददाता जगन्नाथ दास की रिपोर्ट जलजमाव की निकासी को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन कटिहार, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 26 जुलाई,2020 ) । कटिहार जिले के कदवा विधानसभा क्षेत्र के सालमारी पंचायत के छोघरिया गाँव मे, अजय सिंह बोसन,  ABVP अजीत कुमार के नेतृत्व में  प्रदर्शन किया गया। उक्त मौके पर प्रदर्शन कारियों को संवोधित करते हुऐ अजय सिंह (बोसन)ने कहा की अगर पानी की निकासी  सरकार द्वारा जल्दी नहीं करती है तो बहुत जल्द  सरकार के खिलाफ जन आंदोलन किया जाएगा। इस जलजमाव को देखकर ABVP के सक्रिय कार्यकर्ता अजीत कुमार ने कहा कि यहाँ हजारों हेक्टेयर फसल बरबाद हो रही है। ना पानी निकासी का कोई रास्ता है ।  पाँच छः वर्ष से जल जमाव की स्तिथि काफी बढ गई  है ! जिससे गाँव के कई घरों मे पानी प्रवेश हो गई है । जिससे ग्रामीणोंं के दैनिक एवं फसल ना होने के कारण आर्थिक जीवन पर भी काफी बुरा प्रभाव पड़ा है। ना ही इस समय विधायक आते है ना ही सांसद का कोई पता चल पाता है।और वोट के समय बहुत सारे नेता गण वोट लेने

अभाविप कटिहार द्वारा रेलवे अप्रेंटिस के मेघासूची जारी नहीं किए जाने पर की गई बैठक

Image
अभाविप कटिहार द्वारा रेलवे अप्रेंटिस के मेघासूची जारी नहीं किए जाने पर की गई बैठक  कटिहार से विनोद कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट अभाविप का रेलवे अप्रेंटिस के मेघासूची जारी नहीं किए जाने को लेकर बैठक कटिहार,बिहार( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 20 जुलाई,2020 ) । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कटिहार द्वारा आज रेलवे अप्रेंटिस के मेघासूची जारी नहीं किए जाने को लेकर बैठक की गई। जिसका नेतृत्व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक सौरव यादव ने किया। श्री सौरव यादव ने बताया कि पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के द्वारा रोजगार सूचना संख्या - 01/2018 के अन्तर्गत 07 मंडलों में रेलवे अप्रेंटिसशिप में सीटों कि संख्या लगभग 4329 थी, जिसमें कटिहार मंडल में 961 सीटें है। जो दिनांक 31/12/2018 तक आवेदन की आखरी तिथि थी। छात्रों की समस्या का मुख्य कारण है कि दिनांक 11/10 /2019 को प्रवेश पत्र  और सभी मूल प्रमाण पत्र को लेकर  रेलवे के द्वारा साक्षात्कार कराया गया। और उस प्रवेश पत्र में यह लिखा था कि योग्यता क्रम सूची निकालने के बाद 1 सप्ताह के अंदर रेलवे अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा, जो अ