Posts

Showing posts with the label शिक्षा सेवकों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित

बुनियादी साक्षरता परीक्षा से संबंधित केन्द्राधीक्षकों की बैठक में शिक्षा सेवकों का उन्मूखीकरण बीईओ शत्रुध्न प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में की गई

Image
  बुनियादी साक्षरता परीक्षा से संबंधित केन्द्राधीक्षकों की बैठक में शिक्षा सेवकों का उन्मूखीकरण बीईओ शत्रुध्न प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में की गई जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट 17 सौ शिशिक्षु को परीक्षा में शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है। उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक केंद्र प्रभारी होंगे : शत्रुध्न प्र० सिंह बिथान/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 18 फरवरी, 2022)। समस्तीपुर जिला के बिथान प्रखंडान्तर्गत बीआरसी सभागार में 20 फरवरी को आयोजित होने वाली बुनियादी साक्षरता परीक्षा से संबंधित केन्द्राधीक्षकों की बैठक तथा शिक्षा सेवकों का उन्मूखीकरण बीईओ शत्रुध्न प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई। केआरपी देव कुमार ने बताया कि महादलित, दलित एवं अल्पसंख्यक अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना अंतर्गत साक्षरता केंद्रों पर पठन-पाठन करने वाली 15 से 45 आयु वर्ग के नवसाक्षर महिलाओं को परीक्षा में शामिल करना है। परीक्षा के लिए उ०क०म०वि० बिथान, म०वि० पुसहो, म०वि० उजान, उ०म०वि बिसुआ, म०वि० सोहमा, उ०म०वि० बेलौन, प्रा०वि० फुहिया, मवि लरझाघाट, उ०म०वि० बेलसंडी, प्रा०वि० लादकफसिया सहित

09 जनवरी 2022 को आयोजित होने वाली बुनियादी साक्षरता परीक्षा से संबंधित शिक्षा सेवकों का किया गया उन्मूखीकरण कार्यक्रम का आयोजन

Image
  09 जनवरी 2022 को आयोजित होने वाली बुनियादी साक्षरता परीक्षा से संबंधित शिक्षा सेवकों का किया गया उन्मूखीकरण कार्यक्रम का आयोजन जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट महादलित, दलित एवं अल्पसंख्यक अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना अंतर्गत साक्षरता केंद्रों पर पठन-पाठन करने वाली 15 से 45 आयु वर्ग के नवसाक्षर महिलाओं को परीक्षा में करना है शामिल : केआरपी देव कुमार समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 06 जनवरी,2022)। समस्तीपुर जिला के बिथान प्रखंड स्थित बीआरसी सभागार में 09 जनवरी 2022 को आयोजित होने वाली बुनियादी साक्षरता परीक्षा से संबंधित शिक्षा सेवकों का उन्मूखीकरण बीआरपी गुणानंद प्रसाद की अध्यक्षता में की गई। केआरपी देव कुमार ने बताया कि महादलित, दलित एवं अल्पसंख्यक अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना अंतर्गत साक्षरता केंद्रों पर पठन-पाठन करने वाली 15 से 45 आयु वर्ग के नवसाक्षर महिलाओं को परीक्षा में शामिल करना है। परीक्षा के लिए 10 केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 17 सौ शिशिक्षु को परीक्षा में शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है। संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक केंद्र प्रभारी होंग