Posts

Showing posts with the label पहचान

आजका इतिहास...31 अगस्त 2020... प्रसिद्ध लेखिका *अमृता प्रीतम* जी की 101वीं जयंती पर शत् शत् नमन।

Image
   आजका इतिहास...31 अगस्त 2020... प्रसिद्ध लेखिका *अमृता प्रीतम* जी की 101वीं जयंती पर शत् शत् नमन। जनक्रान्ति कार्यालय से सुमन सौरभ सिन्हा की रिपोर्ट  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 अगस्त, 2020 ) ।  आजका इतिहास...31 अगस्त 2020... प्रसिद्ध लेखिका *अमृता प्रीतम* जी की 101वीं जयंती पर शत् शत् नमन। जन्म: 31 अगस्त 1919 (गुजराँवाला, पंजाब, अब पाकिस्तान में है) निधन:  31 अक्टूबर 2005 (नई दिल्ली) पति: प्रीतम सिंह। लेखन भाषा: पंजाबी मुख्यतः बाकी हिंदी,उर्दू,आदि।  पुरस्कार: साहित्य अकादमी (1957),ज्ञानपीठ पुरस्कार(1982, "कागज ते कैनवास " के लिए) प्रमुख कृतियाँ: पिंजर, अदालत, कोरा कागज, अज्ज आँखा वारिश शाह नूँ ,रसीदी टिकट ,हिरे दी कनी, कला गुलाब , कागज ते कैनवास आदि। समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट सुमन सौरभ सिन्हा द्वारा सम्प्रेषित राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । Published by Jankranti...  इतिहास...31 

95 वर्ष की उम्र में परलोक सिधारे परोरिया पंचायत के सरपंच पति के वृद्ध दादा सखीचन्द्र यादव

Image
  95 वर्ष की उम्र में परलोक सिधारे परोरिया पंचायत के सरपंच पति के वृद्ध दादा सखीचन्द्र यादव रोषड़ा अनुमंडल ब्यूरो बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट   95 वर्ष की उम्र में बीमारी की अवस्था के कारण सिधारे परलोक रोषड़ा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 अगस्त, 2020 ) । 95 वर्ष की उम्र में परलोक सिधारे परोरिया पंचायत के सरपंच पति के वृद्ध दादा सखीचन्द्र यादव । मिली जानकारी के मुताबिक रोसड़ा अनुमंडल के हसनपुर प्रखंड अंतर्गत परोरिया पंचायत के सरपंच पति नीतीश कुमार यादव के वृद्ध दादा जी सखीचंद्र यादव  95 वर्ष  के निधन हो गया  । बताया जाता है कि वे कुछ सालों से बीमार चल रहे थे । शुक्रवार की सुबह 7:00 बजे अपने निवास पर अंतिम सांस लिए । वे अपने पीछे बेटे, बेटियां एवं पोते, पोती समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। इनके निधन की खबर सुनकर सभी ग्रामीण शोकाकुल परिवार को सांत्वना देते हुए शोक व्यक्त किया । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Jankranti....

जिंदगी ही एक इम्तिहान है, पास या फेल इसकी पहचान है, ।...

Image
  जिंदगी ही एक इम्तिहान है,  पास या फेल इसकी पहचान है, ।... जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट                                                                        ✍️प्रमोद कुमार सिन्हा                                            बेगूसराय, बिहार बेगूसराय, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 27 अगस्त,2020 ) ।  जिंदगी ही एक इम्तिहान है ,  पास या फेल इसकी पहचान है  ,  निरंतर संघर्ष होता ही रहता है  ,  संघर्ष से उबरना ही जान है  ,  जिंदगी ही एक........  पग - पग पर कभी रुलाती है  ,  कभी असफलता दिखलाती है ,  सफलता असफलता भंवर बिच ,  राह भी अनेक दिखलाती है  ,  इसी के लिये सभी कुर्बान हैँ  ,  जिंदगी ही एक.......  सोचा भी ना होगा दुर्दिन होगा  ,  हर कदम हर पल मुश्किल होगा  ,  मंज़िलें पाना ना आसान होगा  ,  उबर कर आगे बढ़ना घमासान होगा  ,  लो यही तो एक अरमान है  ,  जिंदगी ही एक.......  बातों में छलांग लगाना अच्छा है  ,  चलकर पहुंचना कितना सच्चा है  ,  पथ विकट कंकरीली कच्चा है  ,  कहते सभी हैँ अभी तो बच्चा है ,  बचपन में सभी को कुछ अरमान है  ,  जिंदगी ही  एक.........  जिंदगी ना मस्ती

आईएएस की फाइनल परीक्षा में 121 वी रेंक हासिल करने वाली बेटी को एबीवीपी के पदाधिकारियों ने दी बधाई

Image
  आईएएस की फाइनल परीक्षा में 121 वी रेंक हासिल करने वाली बेटी को एबीवीपी के पदाधिकारियों ने दी बधाई आईएएस की परीक्षा में 121वीं रैंक लाने पर लोगों ने दी बधाई ✍️Avdhesh yadav आगरा,उत्तरप्रदेश ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 08 अगस्त, 2020 ) आगरा खेरागढ़ कस्बा खेरागढ़ की बिटिया नेहा बंधु  की यूपीएससी आईएएस की फाइनल परीक्षा में 121 वी रेंक आने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद  आगरा जिले के कार्यकर्ताओं ने नेहा बंधु के घर पहुचकर उन्हें  बुके व उनकी माता जी को शॉल उड़ाकर बधाई व शुभकामनाएं दी। इस खुशी के मौके पर जिला प्रमुख कैलाश चंद सिंघल ने  कहा शुरू से ही नेहा बंधु के परिवार ने मेहनत की उसी मेहनत का फल आज पूरे परिवार को मिल रहा है और खेरागढ़ का नाम रोशन हो रहा है ! उनके परिवार में नेहा बंधु के पिता बैंक मैनेजर, माता राजकीय  कन्या इंटर कॉलेज की प्रन्सिपल रही है बहन ज्योतिसना जॉइन मजिस्ट्रेट और भाई अमित बंधु भी मुकाम हासिल करने की ओर अग्रसर है। नेहा ओर उनके परिवार को शुभकामनाएं व बधाई दी इस अवसर पर उपस्थित जिला प्रमुख कैलाश चंद सिंघल,प्रदेश कार्यकरणी सदस्य सचिन गोयल,प्रान्त मी

अज्ञात दो वर्षीय बालक स्कूल पर मिला रोता ग्रामीणों ने किया जनमानस में अपील

Image
अज्ञात दो वर्षीय बालक स्कूल पर मिला रोता ग्रामीणों ने किया जनमानस में अपील                                                        अज्ञात बालक रोषड़ा ब्यूरो बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट  रोषड़ा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 05 अगस्त, 2020 ) । अज्ञात दो वर्षीय बच्चा स्कूल पर मिला । ग्रामीणों ने किया जनमानस में अपील  ।बताया जाता है कि रोसड़ा अनुमंडल के दूधपुरा पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय खराज  स्कूल पर एक अज्ञात बालक मिला । जिसका उम्र लगभग 2 वर्ष करीब है । उक्त बच्चे को रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है । बच्चा अपने गांव का नाम नहीं बता पा रहा हैं । स्थानीय स्तर पर बच्चे की परिजन की खोजबीन किया जा रहा है । ग्रामीणों द्वारा बोला गया है कि जिन व्यक्ति को इन बच्चे के बारे में कोई सूचना अगर मिलता है तो खराज प्राथमिक विद्यालय के आसपास से संपर्क कर सकते हैं । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Jankranti...

धरमपुर निवासी मो० जाहिद हुसैन ने नदी में छलांग लगाकर किया आत्महत्या

Image
धरमपुर निवासी मो० जाहिद हुसैन ने नदी में छलांग लगाकर किया आत्महत्या एनडीआरएफ की टीम बुलाकर राजद विधायक ने शव की नदी में कराई तलाश एनडीआरएफ की टीम शव को खोजने में रही विफल  विधायक ने पांव पैदल नदी किनारे कराया तलाश खाटू श्याम बिहारी मंदिर के सामने नदी में शव दिखाई देने पर नाविक से कराया बाहर    समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 13 जुलाई,2020 ) । धरमपुर निवासी मो० जाहिद हुसैन ने नदी में छलांग लगाकर किया आत्महत्या। एनडीआरएफ की टीम बुलाकर राजद विधायक ने शव की नदी में कराई तलाश । बताया जाता है कि समस्तीपुर शहर के धरमपुर वार्ड संख्या -02 के निवासी मोo  ￰मोतिउर रहमान के पुत्र मोo जाहिद हुसैन (उम्र - 26) ने कल सुबह लगभग 10 बजे बूढ़ी गंडक नदी में छलांग लगा दी थी l जानकारी मिलने पर स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने प्रशासनिक पदाधिकारियों से बात करके NDRF की टीम को बुलाने की मांग किया l तदुपरांत कल शाम 05 बजे में NDRF की टीम पहुंची l लेकिन आज दोपहर 02 बजे तक NDRF की टीम लाश खोजने में विफल साबित हो रही थी l तब स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन शहरवासियों क

पंद्रह कोरोना पॉजिटिव मिलने से बछवाड़ा में खौफ का माहौल

Image
पंद्रह कोरोना पॉजिटिव मिलने से बछवाड़ा में खौफ का माहौल बछबाड़ा संवाददाता राकेश यादव की रिपोर्ट                          बछबाड़ा में खौफ से छाया सन्नाटा  बछवाड़ा/बेगूसराय,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 12 जुलाई,2020 ) । बछवाड़ा पंचायत के वार्ड सात एक दिन में पंद्रह कोरोना पॉजिटिव मिलने से प्रखंड क्षेत्र में खौफ का माहौल व्याप्त हो गया है। बताते चलें कि पिछले दिनों एक कोरोना संदिग्ध की मौत के बाद प्रशासन के कान खड़े हो गए। बीडीओ बछवाड़ा नें उक्त मृतक के सम्पर्क में आए मुहल्ले के लगभग दो दर्जन लोगों का सैम्पल टेस्ट के लिए भेजा था। जिसमें रविवार को पंद्रह लोगों के सैम्पल टेस्ट रिपोर्ट पाज़िटिव आए है। बीडीओ बछवाड़ा द्वारा पाॅजिटिव मरीजों की सुची जारी की गई है । जिसमें मुन्ना साह, सुभम कुमार, सुमित कुमार, हीरालाल ठाकुर, मीरा देवी, सबीला बेगम, नाथो पासवान, ग्रिनदेव रजक, शीला देवी, भरत राम, प्रमोद रजक, नारायण पासवान, गीता देवी, फुलझड़ी देवी व रामचन्द्र राम के नाम शामिल है। सभी पाज़िटिव मरीजों को  चिकित्सा टीम ने कब्जे में लेकर बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है। इधर स्थ

फ़िल्म निर्माता निर्देशक एन. मंडल द्वारा युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए एक फ़िल्म नई राहें का किया निर्माण किया

Image
फ़िल्म निर्माता निर्देशक एन. मंडल द्वारा युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए एक फ़िल्म नई राहें का किया निर्माण किया समस्तीपुर कार्यालय                                     फ़िल्म निर्माता निर्देशक एन. मंडल  मुंबई, महाराष्ट्र ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 12 जुलाई,2020 ) । फ़िल्म निर्माता निर्देशक एन. मंडल द्वारा युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए एक फ़िल्म नई राहें का निर्माण किया गया है जो आजकल काफी चर्चा में है फ़िल्म की खास बात ये है कि फ़िल्म में कोई संवाद नहीं है और बहुत कम समय मे सिर्फ प्रतीकों के माध्यम से एन. मंडल ने समाज के युवाओं में जो संवाद देना चाहते थे उसे देने में सफल रहे फ़िल्म के माध्यम से एन. मंडल ने बताने का प्रयास किया है कि ज़िन्दगी में बाधाएं आती रहती है जिससे कभी घबराना नहीं चाहिए ये बाधाएं कभी नई शुरुआत का अवसर देती है तो कभी ज़िन्दगी जीने के नए रास्ते खोल देती है आज लोग पैसे के पीछे भागने में इतना व्यस्त हैं कि इस तरह के सामाजिक कार्यों के लिए कुछ करना तो दूर सोचते भी नहीं है लेकिन एन. मंडल ने समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझा और एक कलाकार होने के नाते अपने

अभाविप कटिहार द्वारा स्वामी विवेकानंद जी का श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया

Image
अभाविप कटिहार द्वारा स्वामी विवेकानंद जी का  श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया कटिहार से विनोद कुमार की रिपोर्ट कटिहार,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 04 जुलाई,2020 ) । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कटिहार नगर इकाई द्वारा वार्ड 21 में स्वामी विवेकानंद के निर्वाण दिवस पर भावपूर्ण श्रदांजलि दी गई। जिसमें प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विनय सिंह ने कहा कि युवा संन्यासी के रूप में भारतीय संस्कृति को विश्व स्तर पर पहचान दिलानेवाले महान प्रेरणा-स्रोत युग प्रवर्तक "स्वामी विवेकानन्द"जी ने बताया था कि हमें ऐसी शिक्षा चाहिए, जिससे चरित्र का गठन हो, मन का बल बढ़े, बुद्धि का विकास हो और व्यक्ति स्वावलम्बी बने। आज के युवाओं को हर दृष्टिकोण से स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों को अपना कर भारत परम वैभव तक ले जाने की कोशिश करनी चाहिए। वहीं नगर सह मंत्री विक्रांत सिंह ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी ने कहा था कि पवित्रता, धैर्य और दृढ़ता, यह तीनों मनुष्य के सफलता के लिए सर्वोच्च साथी हैं। अपने आदर्श विचारो से भारत के गौरव को देश - देशान्तरों मे उज्ज्वल करने,वेदान्त के विख्यात विद्वा

वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश साहनी ने 05 जुलाई को होने वाली डिजिटल रैली के तैयारियों के मद्देनजर वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आज कार्यकर्ताओं से हुऐ रुबरु

Image
वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश साहनी ने  05 जुलाई को होने वाली डिजिटल रैली के तैयारियों के मद्देनजर वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आज कार्यकर्ताओं से हुऐ रुबरु समस्तीपुर कार्यालय      विडियों कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल वीआईपी पदाधिकारी समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 23 जून,2020 ) । वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश साहनी ने 05 जुलाई को होने वाली डिजिटल रैली के तैयारियों के मद्देनजर वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आज कार्यकर्ताओं से हुऐ रुबरु । केशव विवाह भवन बनारस स्टेट में आयोजित विडियों कॉन्फ्रेंस में सैकड़ों वीआईपी पदाधिकारियों ने शामिल होकर मुकेश साहनी से किया वार्ता। समस्तीपुर जिले के वीआईपी कार्यकर्ताओं को 05 जुलाई को होने वाली डिजिटल रैली के तैयारियों के मद्देनजर वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आज सभी समस्तीपुर के जिलापदाधिकारियों के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष  मुकेश सहनी  ने बैठक किया एवं विधानसभा चुनाव को लेकर जिला के तैयारियों की जानकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष  ने ली। इस बैठक में जिला अध्यक्ष अभय कुमार सिंह , जिला युवा अध्यक्ष शिवानंद बमबम, युवा जिला प्

90 लोगों का कोरोना सेम्पल जांच के लिए भेजा गया पटना

Image
90 लोगों का कोरोना सेम्पल जांच के लिए भेजा गया पटना  वारिसनगर संवाददाता शशिभूषण कर्ण की रिपोर्ट  वारिसनगर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 19 जून,2020 ) । 90 लोगों का कोरोना सेम्पल जांच के लिए भेजा गया पटना । मिली जानकारी के मुताबिक वारिसनगर के गोही पंचायत सरकार भवन पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रामचन्द्र महतो ने सभी बीसो पंचायत में बाहर से आये अप्रवासी मजदूरों 90 लोगों का ब्लड सेम्पल लेकर वारिसनगर से समस्तीपुर से जांच के लिए  पटना बेजा गया ।  मौके पर डॉक्टर अरुण कुमार, डाटा ऑपरेटर सुनीत कुमार , हेल्थ मैनेजर रंजीत कुमार इत्यादि उपस्थित थे । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा शशिभूषण कर्ण की रिपोर्ट प्रकाशित ।  Published by Rajesh kumar verma

एक दो कोड़ी का आदमी जिन के खानदान ने हमेशा देश को लूटा है वह हर चुनावी सभा में मुझे बदनाम करता है : अनील अंबानी

Image
एक दो कोड़ी का आदमी जिन के खानदान ने हमेशा देश को लूटा है वह हर चुनावी सभा में मुझे बदनाम करता है : अनील अंबानी      अनिल अम्बानी का राहुल गाँधी पर जबरदस्त प्रहार    समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट                               रिलायंस चेयरमैन अनील अंबानी लाखों लोगों को रोजगार, लाखों परिवार को गुजारा करने के लिये तनख्वाह देते हैं और  गांधी परिवार इस देश को कितने रुपये का योगदान देता है, ...???? नईदिल्ली,भारत (जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 07जून, 2020 ) । अनिल अम्बानी का राहुल गाँधी पर जबरदस्त प्रहार ।राहुल गांधी पर अनील अंबानी  ने तीखा प्रहार करते हुये कहा कि एक दो कोड़ी का आदमी जिन के खानदान ने हमेशा देश को लूटा है वह हर चुनावी सभा में मुझे बदनाम करता है। मैं आज उस से कुछ सवाल करता हूँ, उम्मीद है मीडिया उस से पुछेगी । ( 1) मैं ओर मेरा परिवार भारत देश को हर साल करीब 50000/- करोड़ का टैक्स देते हैं । लाखों लोगों को रोजगार, लाखों परिवार को गुजारा करने के लिये तनख्वाह देते हैं । गांधी परिवार इस देश को कितने रुपये का योगदान देता है, ...???? मैंने सुना है पुरा परिवार टैक्स चोरी

राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ (रजि०) भारत जनपद मथुरा के पदाधिकारियों द्वारा नवागत थाना प्रभारी बरसाना का किया स्वागत सम्मान और राधा रानी के समक्ष आने की दी बधाई

Image
राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ (रजि०) भारत जनपद मथुरा के पदाधिकारियों द्वारा नवागत थाना प्रभारी बरसाना का किया स्वागत सम्मान और राधा रानी के समक्ष आने की दी बधाई उत्तरप्रदेश ब्यूरो डॉ० केशव आचार्य गोस्वामी की रिपोर्ट  बरसाना क्षेत्र की जनता के मन में सुरक्षा की भावना पैदा की है साथ ही क्षेत्र के अपराधियों के मन में खौफ पैदा हुआ है। जिसके चलते बरसाना क्षेत्र में थाना प्रभारी प्रमोद पवार की लोगों द्वारा कार्य की सराहना भी की जा रही है थाना प्रभारी बरसाना प्रमोद पवार का दुपट्टा पहनाकर तथा  परशुराम जी की तस्वीर भेंट कर किया गया स्वागत  समस्तीपुर, बिहार कार्यालय  मथुरा/उत्तरप्रदेश ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 06 जून,20 ) । राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ (रजि०) भारत जनपद मथुरा के पदाधिकारियों द्वारा नवागत थाना प्रभारी बरसाना का किया स्वागत सम्मान और राधा रानी के समक्ष आने की दी बधाई।  अपनी कार्यशैली के लिए लोगों के बीच अपनी अलग पहचान बनाने वाले और हाल ही में बरसाना थाना के प्रभारी निरीक्षक का पदभार ग्रहण करने वाले तेजतर्रार और कुशल नेतृत्व के धनी थाना प्रभारी बरसाना प्रमोद पवा

गरिमा कार्यक्रम पूरे देश भर में जरूरत मंद महिलाएं के लिए और लड़की को नेपकिन,साबुन, मास्क रहीं है बांंट:रंजू कुमारी

Image
गरिमा कार्यक्रम पूरे देश भर में जरूरत मंद महिलाएं के लिए और लड़की को नेपकिन,साबुन, मास्क रहीं है बांंट:रंजू कुमारी                                         गरिमा कार्यक्रम के तहत मास्क वितरण समस्तीपुर ब्यूरो अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 05 जून,2020 ) ।   गरिमा कार्यक्रम पूरे देश भर में जरूरत मंद महिलाएं के लिए और लड़की को नेपकिन,साबुन, मास्क रहीं है बांंट:रंजू कुमारी ।  गरिमा कार्यक्रम सुस्मिता देव् जी की आवाहन पर पूरे देश भर में सारी महिलाएं बरे पैमाने पर जरूरत मंद खासकर महिलाएं के लिए लड़की के लिए जो असहाय, जो गरीब है जिनको ना साफ सफाई का ज्ञान है समान खरीदने के लिए पैसे नहीं हैं उन बहने के लिए उन बच्ची के लिए हमारे आदरणीय राहुल गांधी जी, सोनिया गांधी जी, प्रियंका गांधी जी, ने ये अनोखा  अभियान का नाम है ( गरिमा) है जो बेगुसराय विधायक सह प्रदेश  अमिता भूषण के नेतृत्व में कॉंग्रेस की महिलाएँ बिहार में अभियान चला रही हैं जिसमे 300 महिलाएं,लड़की को नैपकिन मास्क साबुन का बितरण किया एवं छोटी बच्ची,बच्चे को टॉफी, बिस्किट

दरभंगा NSUI का जागरूकता अभियान में अपने हुनर के पर बल दरभंगा NSUI की पहचान बनी सुषमा शांडिल्य

Image
दरभंगा NSUI का जागरूकता अभियान में अपने हुनर के पर बल दरभंगा NSUI की पहचान बनी सुषमा शांडिल्य                          सुषमा शाण्डिल्य राजेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट  दरभंगा NSUI द्वारा कोरोना से लड़ने के लिए चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान Nsui जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार के नेतृत्व में पूरे जिले के विभिन्न क्षेत्र में अलग अलग तरह का अभियान के माध्यम से कोरोना महामारी से बचने का सिखाया जा रहा गुर  दरभंगा, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 11 मई,20 )। ललित नारायण मिथिला विश्विद्यालय अध्यक्ष प्रह्लाद कुमार सिन्हा ने कहा दरभंगा NSUI कोरोना से लड़ने के लिए जागरूकता अभियान चला रहा है जिसमें जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार मोर्चा संभाले हुए हैं जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार के नेतृत्व में पूरे जिले के बिभिन्न क्षेत्र में अलग अलग तरह का अभियान के माध्यम से कोरोना महामारी से  बचने का गुर सिखाया जा रहा है मीडिया संयोजक सुमित राय ने कहा NSUI की बहन समाज की बेटी मास्क बनाकर सच्चे देश की  पुत्री साबित हुई शुषमा शांडिल्य  वही शुषमा शांडिल्य ने कही संगठन में मैं अपना जिम्

अगर महावीर मंदिर पटना की पहचान है, तो नैवेद्यम महावीर मंदिर की। घी, बेसन, केसर और मेवे से बने प्रसाद 'नैवेद्यम' का स्वाद जिसने एक बार लिया, उसे वह ताउम्र याद रखता है। नैवेद्यम और महावीर मदिर का साथ 25 साल का हो चुका है।

Image
अगर महावीर मंदिर पटना की पहचान है, तो नैवेद्यम महावीर मंदिर की। घी, बेसन, केसर और मेवे से बने प्रसाद 'नैवेद्यम' का स्वाद जिसने एक बार लिया, उसे वह ताउम्र याद रखता है। नैवेद्यम और महावीर मदिर का साथ 25 साल का हो चुका है। @ report of Anup narayan singh ऐसे बनता है आपका नैवेद्यम   पटना, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 अप्रैल,20 ) । सबसे पहले शुद्ध बेसन से बुंदिया तैयार की जाती है। इसके बाद चीनी की चासनी में डालकर उसे मिलाया जाता है। मिलाने के क्रम में ही बुंदिया के साथ-साथ काजू, किशमिश, इलाइची और केसर मिलाया जाता है। चासनी में बुंदिया का मिश्रण लगभग दो घटे तक होता है। इसके बाद मिश्रण को लड्ड् बाधने वाले प्लेटफॉर्म पर रख दिया जाता है। यहा पर एक साथ 15 से 20 कारीगर खड़े होकर लड्डू बाधते हैं। यहा बैठकर लड्डू बनाने की परंपरा नहीं है। लड्डू बाधने के बाद उसे 250 ग्राम, 500 ग्राम और एक किलो के पैकेट में रखा जाता है। फिर उसे महावीर मदिर भेज दिया जाता है। #कर्नाटक की देसी गायों के घी से होता है निर्माण आचार्य किशोर कुणाल का कहना है कि शुरू में महावीर