95 वर्ष की उम्र में परलोक सिधारे परोरिया पंचायत के सरपंच पति के वृद्ध दादा सखीचन्द्र यादव
95 वर्ष की उम्र में परलोक सिधारे परोरिया पंचायत के सरपंच पति के वृद्ध दादा सखीचन्द्र यादव
रोषड़ा अनुमंडल ब्यूरो बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट
95 वर्ष की उम्र में बीमारी की अवस्था के कारण सिधारे परलोक
रोषड़ा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 अगस्त, 2020 ) । 95 वर्ष की उम्र में परलोक सिधारे परोरिया पंचायत के सरपंच पति के वृद्ध दादा सखीचन्द्र यादव । मिली जानकारी के मुताबिक रोसड़ा अनुमंडल के हसनपुर प्रखंड अंतर्गत परोरिया पंचायत के सरपंच पति नीतीश कुमार यादव के वृद्ध दादा जी सखीचंद्र यादव 95 वर्ष के निधन हो गया । बताया जाता है कि वे कुछ सालों से बीमार चल रहे थे ।
शुक्रवार की सुबह 7:00 बजे अपने निवास पर अंतिम सांस लिए । वे अपने पीछे बेटे, बेटियां एवं पोते, पोती समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। इनके निधन की खबर सुनकर सभी ग्रामीण शोकाकुल परिवार को सांत्वना देते हुए शोक व्यक्त किया ।
समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Jankranti....
Comments