Posts

Showing posts with the label #मौसम की मार

मब्बी - सागी सड़क मार्ग बना कीचड़ व गढ़्ढे का मार्ग पंचायत प्रशासन के साथ ही जिला प्रशासन बने हुऐ हैं मुकदर्शक

Image
  मब्बी - सागी सड़क मार्ग बना कीचड़ व गढ़्ढे का मार्ग  पंचायत प्रशासन के साथ ही जिला प्रशासन बने हुऐ हैं मुकदर्शक  जनक्रान्ति कार्यालय से छोटू कुमार की रिपोर्ट        मब्बी - सागी को जोड़ने वाली सड़क मार्ग का हाल  रोषड़ा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 04 अक्टूबर, 2020 ) । मब्बी - सागी  सड़क मार्ग बना कीचड़ व गढ़्ढे का मार्ग, पंचायत प्रशासन के साथ ही जिला प्रशासन बने हुऐ हैं मुकदर्शक ॥ बताया जाता है की रोसरा प्रखंड के गोविंदपुर पंचायत से जाने वाली सड़क जो मब्बी से चलकर   सागी पथ को जोड़ती है । उक्त सड़क मार्ग अत्यंत ही दुखदायी सड़क मार्ग बना हुआ है । बरसात के दिनों में तो चलना दूश्श्वार हो जाता है । दिलीप साह, फेकन सिंह, गंगा प्रसाद साह इत्यादि ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत वासियों के सुविधा के लिए नाहीं पंचायत के प्रतिनिधि किसी तरह की विकास कार्यों को लेकर चिंतित हैं और ना ही  सांसद और विधायक इनमें  से कोई भी इस सड़क मार्ग के निर्माण या पंचायत के विकास के लिए निर्णय नहीं ले रहे हैं । जिसके कारण ग्रामीणों में आक्रोश पनपता दिखाई दे रहा है। कहीं चुनावी मुद्दा ना ब

नदी का जलस्तर बढ़ा .....किसान हुऐ तबाह....बरसात के पानी की जल जमाव की बढ़ी अधिकता के कारण नागरिक हो रहे परेशान.. जिला प्रशासन बना मुकदर्शक...

Image
  नदी का जलस्तर बढ़ा .....किसान हुऐ तबाह....बरसात के पानी की जल जमाव की बढ़ी अधिकता के कारण नागरिक हो रहे परेशान.. जिला प्रशासन बना मुकदर्शक.. जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट                बुढ़ी गंडक नदी का बढ़ रहा जलस्तर का दृश्य  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 सितंबर, 2020 )। समस्तीपुर शहर से गुजरने वाली बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर में आई अचानक उछाल नदी का जलस्तर 02- 3 फीट बढ़ा पानी । बताया जाता हैं कि 01 से 2 दिन में 3 फीट तक पानी बढ़ गया है । जब जनक्रांति कार्यालय द्वारा शहर की जल जमाव की निकासी के लिए साधन देखने को लेकर बूढ़ी गंडक नदी की समीक्षा की गई तो नदी किनारे विद्युत आपूर्ति विभाग के कर्मचारी राकेश कुमार इत्यादि अपने मजदूरों के साथ विगत दिनों पोल गिर जाने के कारण 03 दिनों से धर्मपुर, मुक्तापुर की बिजली बाधित है को लेकर कार्य कर रहे थे । उन लोगों से जब नदी के जलस्तर बढ़ने के संदर्भ में जानकारी प्राप्त किया गया तो उन लोगों ने बताया कि नदी में पानी का जलस्तर 01 से 02 दिन में ही 02 से 3 फीट तक बढ़ गया है।  जिसके कारण बाधित हुए विद्युत कार्य भी ठीक ढंग स

समस्या मुलक मौलिक रचना..... त्राहि-त्राहि मचाये पानी

Image
  समस्या मुलक मौलिक रचना.....                       त्राहि-त्राहि मचाये पानी                                                                      प्रवीण वत्स , समस्तीपुर समस्या मुलक मौलिक रचना..... समस्तीपुर, बिहार (जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 26 सितंबर, 2020 ) ।  👉 ✍️त्राहि-त्राहि मचाये पानी👈 👉🗣️उपर पानी नीचे पानी, शहरों में धिक्कार जवानी!! तंत्र शिथिल और अंधा शासक.., क्रूर घिनौना पद प्रशासक..? बेमौसम नाला खुलवाता.., बीच सड़क है रथ दौड़ाता..,?? गली-गली का नहीं सुधि लेता.., लूट-खसोट कमीशन पाता...,??? कान का बहरा ,आंखों से अंधा..., सफेदपोशों के सामने दुम हिलाता...,! गिरता-परता घायल गाली देता..,!!?? नगरपालिका अध्यक्ष बेईमानी, नगरवासी का विकास बेईमानी, त्राहि-त्राहि मचाए पानी..!!! उपर पानी नीचे पानी!!!! शहरों में धिक्कार जवानी..!!!..!! तंत्र शिथिल और अंधा शासक,...?? उपर पानी नीचे पानी,।।।। समस्तीपुर कार्यालय से प्रकाशक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रवीण वत्स समस्तीपुर की समस्या मुलक मौलिक रचना प्रकाशित ।Published by Jankranti...

भारी बारिश के कारण किसानों के चेहरे पर छाई मायुसी गेहूँ का फसल हुख चौपट

Image
  भारी बारिश के कारण किसानों के चेहरे पर छाई मायुसी गेहूं का फसल हुआ चौपट जनक्रांति कार्यालय से संवाददाता नवीन कुमार की रिपोर्ट         बरसात के पानी में डूबा फसल किसान हुआ हताहत नावकोठी/बेगूसराय,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 23 सितंबर, 2020 ) । नावकोठी प्रखंड क्षेत्र में सोमवार से तेज हवा के साथ हो रही बारिश से अधिकांश  किसान के चेहरे पर मायुसी छा गई है।धान के पौधे गिरकर जमींदोज हो गए हैं। इसके गिर जाने से किसानों के अरमानों पर पानी फिर गया है। मानसून के शुरुआत से ही समय समय पर अच्छी बारिश होने से किसानों ने व्यापक पैमाने पर धान की खेती की । मौसम की अनुकूलता के कारण पौधों में विकास भी अच्छा रहा। पौधों में बालियों को देख किसानों के चेहरे पर मुस्कान थी तथा अच्छी पैदावार का अनुमान भी लगाया जा रहा था। पहसारा पूर्वी के अनिल कुमार महतो, रामनंदन महतो, रामचंद्र यादव, समसा के कृष्ण देव सिंह, राजदेव महतो हसनपुर बागर के शिवराज रजक, राजीव सिंह, नावकोठी के दीपक कुमार डफरपुर के जवाहर सिंह, रजनीश कुमार, रजाकपुर के अरविंद कुमार, छतौना के अजीत कुमार सिंह,पवन सिंह,नाथो सिंह,ब

DIG विकास वैभव ने तेज बारिश से बेपरवाह ट्रैफिक संभाल रहे कांस्टेबल अशोक कुमार को दी शाबाशी

Image
  DIG विकास वैभव ने तेज बारिश से बेपरवाह ट्रैफिक संभाल रहे कांस्टेबल अशोक कुमार को दी शाबाशी   जनक्रान्ति कार्यालय से उजैन्त कुमार के साथ मदन मोहन की रिपोर्ट                  बिहार एटीएस के डीआइजी विकास वैभव  पटना,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 09 सितंबर,2020 ) । DIG विकास वैभव ने तेज बारिश से बेपरवाह ट्रैफिक संभाल रहे कांस्टेबल अशोक कुमार को दी शाबाशी ! जी है बात पटना की है जहा बारिश से बेपरवाह ट्रैफिक पुलिस अशोक कुमार को ड्यूटी पर तैनात देख कर DIG विकास वैभव ने खुद को नहीं रोक पाए और उक्त ट्रैफिक पुलिस को शाबाशी दी साथ में पुरस्कृत भी किया। मामला पटना की है जहा पुलिस कांस्टेबल अशोक कुमार भारी बारिश में भींग कर ट्रैफिक संभाल रहा था। इस कारण सड़क पर जाम नहीं लगा। इसे देख कर डीआइजी विकास वैभव ने उसे पुरस्कृत किया। बिहार में पुलिस की यह 'जरा हटकर' खबर है। विपरीत परिस्थिति में ड्यूटी पर डटे कांस्टेबल को देखकर डीआइजी खुश हो गए। उन्होंने गाड़ी रोक कर उस शाबाशी दी तथा पुरस्कृत भी किया। मामला पटना में जोरदार बारिश के दौरान धीमी हो गए ट्रैफिक को भींगते हुए कंट

किसानों ने किया जिलाधिकारी से किसान फसल क्षति मुवावजा देने की मांग

Image
  किसानों ने किया जिलाधिकारी से किसान फसल क्षति मुवावजा देने की मांग जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  बहेड़ी/दरभंगा, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 अगस्त,2020 )। राजद पंचायती राज के प्रदेश उपाध्यक्ष भाग्य नारायण यादव समेत सैकड़ों किसानो ने जिलाधिकारी डॉ एस एम त्याग राजन को किसानों को फसल क्षति मुआवजा भुगतान करने के लिए आवेदन सौपा है । श्री यादव ने आरोप लगाया है कि बहेरी प्रखंड के अटहर उत्तरी और अटहर दक्षिणी पंचायत का फसल क्षति मुआवजा जिला कृषि पदाधिकारी और बहेरी प्रखंड विकास पदाधिकारी किसानो को भुगतान नही कर रहे हैं । वहीं वर्ष 2018 - 19 मेंं ओलावृष्टी से 90% रबी फसल का नुकसान हुआ था जिस भुगतान से हम किसानो को अभी तक वंचित रखा गया है, बार बार कहने के बाद भी हर बार एक सप्ताह मे भुगतान हो जाने का आश्वासन देते रहे लेकिन भुगतान नही किये है। उन्होने आवेदन मे लिखा है कि जिलाधिकारी  पे हमलोग को पूर्णतः विश्वास है कि हम किसानो को भुगतान वो अविलंब करवाने का काम करेंगे।इस  अवसर पर पुर्व मुखिया रामचन्द्र यादव,पैक्स अध्यक्ष गणेश यादव, पूर्व जिप सदस्य सह राजद नेता बीरेन्द्र कु

बरही की दु:खद घटना पर कुछ लोग अपनी सियासी जमीन तलाश रहें हैं :डॉ० फ़राज़ फातमी केवटी विधायक

Image
  बरही की दु:खद घटना पर कुछ लोग अपनी सियासी जमीन तलाश रहें हैं :डॉ० फ़राज़ फातमी केवटी विधायक जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट                        केवटी विधायक डॉ० फ़राज़ फातमी दरभंगा,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 25 अगस्त, 2020 ) । बरही की दु:खद घटना पर कुछ लोग अपनी सियासी जमीन तलाश रहें हैं । उपरोक्त वक्तव्य डॉ० फ़राज़ फातमी केवटी विधायक ने प्रेस को जारी करते हुऐ कहा की बरही की दुःखद घटना पर कुछ लोग अपनी सियासी ज़मीन तलाश रहे हैं। मैं वहां अमन, शांति, प्यार और भाईचारे का वही पुराना माहौल देखना चाहता हूं। जिसके लिए मैं बरही की अवाम और जिला प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में हूँ। आप सभी को मैं यह बता देना चाहता हूं कि मैं तब तक बरही नहीं जाऊंगा जब तक वहां शांति और आपसी भाईचारे का माहौल बहाल करने की मेरी कोशिश पूरी तरह सफल नहीं हो जाती है। मैं कहीं और नहीं बल्कि अपने केवटी में हूँ और आप लोगों के बीच घूम रहा हूँ और आप लोगों के साथ हूँ।  डॉ० फ़राज़ फातमी के हवाले से जनक्रान्ति संवाद सूत्र जोहैर अहमद की रिपोर्ट् समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । Publis

जल जमाव से ग्रमीणों को हो रहा है परेशानी

Image
             जल जमाव से ग्रमीणों को हो रहा है परेशानी हमारे संवाददाता शशिभूषण कर्ण की रिपोर्ट             बीच सड़क मार्ग में गढ्ढे में जमा महीनों से पानी वारिसनगर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 24 अगस्त, 2020 ) । वारिसनगर प्रखण्ड के मुख्य सड़क जो कि डरसुर बांसडीह जाती है । वह रहुआ पश्चिम के दलित बस्ती के पास थोड़ा बारिस होता कि सप्ताह भर तक, पानी लगी रहती है। जिससे भयंकर बीमारी फैलने की हमेशा आशंका बनी रहती है।परन्तु, प्रशासन की नजर एकदम नही पड़ती। जिससे आने जाने वालों को मजबुरी है । पानी हेलकर बाजार जाना पड़ता है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा शशिभूषण कर्ण की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Jankranti.. 

बाढ़ग्रस्त लोगों ने अपना दुखड़ा सुनाने के लिए अंचलाधिकारी से मिलने पहुंचे लेकिन अंचलाधिकारी किसी भी बाढ़पीड़ितों से मिलने से किया इंकार

Image
  बाढ़ग्रस्त लोगों ने अपना दुखड़ा सुनाने के लिए अंचलाधिकारी से मिलने पहुंचे लेकिन अंचलाधिकारी किसी भी बाढ़पीड़ितों से मिलने से किया इंकार दरभंगा ब्यूरो चन्दन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट  दरभंगा, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 10 अगस्त,2020 ) । बाढ़ग्रस्त लोगों ने अपना दुखड़ा सुनाने के लिए अंचलाधिकारी से मिलने पहुंचे लेकिन अंचलाधिकारी किसी भी बाढ़पीड़ितों से मिलने से किया इंकार । मिली जानकारी के अनुसार बहेरी थाना क्षेत्र के हावीडीहदक्षिणी पंचायत के शेर बिजोलिया के लोगों ने बाढ़ ग्रसित क्षेत्र से आए हुए थे । लोगों ने अपने मन की दुखद बाद सुनाने के लिए सीओ साहब से मिलने अंचल कार्यालय पहुंचे । जिसके कारण सीओ साहब ने किन्ही के बात नहीं सुनी और बोले हम अभी हावी बीडी जा रहे हैं जिसमें कुछ महिलाओं ने बात करने की कोशिश किए लेकिन सीओ साहब किसी का नहीं सुने जिसमे चानो देवी बिंदे देवी साधना कुमारी आरती देवी अमेरिका देवी उर्मिला देवी इंदु देवी भूली देवी अन्य लोग पहुंचे हुए थे ।  समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा चन्दन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Jankran

वार्ड सदस्य के कार्यहीनता के कारण वार्ड निवासी नारकीय जीवन गुजारने पर है मजबूर नाला निर्माण की राशि पंचायत के मुखिया द्वारा निर्गत करने के बाबजूद नाले का निर्माण नहीं

Image
  वार्ड सदस्य के कार्यहीनता के कारण वार्ड निवासी नारकीय जीवन गुजारने पर है मजबूर  नाला निर्माण की राशि पंचायत के मुखिया द्वारा निर्गत करने के बाबजूद नाले का निर्माण नहीं  महीनों से बरसात का जमा पानी से सड़ने की फैल रही बदबू से महामारी फैलने की आशंका प्रवल  रोषड़ा ब्यूरो बिपिन कुमार की रिपोर्ट  जिला प्रशासन से अविलंब जल जमाव की समस्या से निजात दिलाने के साथ ही नाला निर्माण कार्य शुरुआत करने की मांग की  रोषड़ा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 09 अगस्त, 2020 ) । रोसड़ा अनुमंडल के सिंघिया प्रखंड के कुंडल 01 पंचायत के वार्ड नंबर 02 मामुरपुर के लगभग 20 परिवारों के घरों में लगातार हो रही बारिश से घरों में पानी घुस गया है । यह पानी पिछले एक दो महीने से लगा हुआ है । वहीं मुख्य सड़क पर ठेहुना भर पानी लगा हुआ है । ज्यादा दिनों से पानी लगे रहने के कारण पानी से बदबू देने लगा है । जिससे आदमी को जीना मुहाल हो गया है । लोगों का कहना है कि पानी निकासी हेतु नाले का निर्माण कार्य शुरू करने हेतू पंचायत के मुुुुखिया जी वार्ड सदस्य को 60 प्रतिशत राशि निर्गत भी कर चुके है

ठहरा गोपालपुर चौक से लेकर टांरा चौक तक सड़क की जर्जर स्थिति सड़क मार्ग में जल -जमाव को लेकर सांसद, विधायक, स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा अनदेखी करने के विरोध में बिरौली चौक के निकट सड़क मार्ग पर धान रोपण कार्यक्रम किया गया

Image
  ठहरा गोपालपुर चौक  से लेकर टांरा चौक तक सड़क की जर्जर स्थिति सड़क मार्ग में जल  -जमाव को लेकर सांसद, विधायक, स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा अनदेखी करने के विरोध में  बिरौली चौक के निकट सड़क मार्ग पर धान रोपण कार्यक्रम किया गया जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट      सड़क मार्ग में जमे हुऐ पानी में किया गया धान रोपनी  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 07 अगस्त, 2020 ) । कल्याणपुर प्रखंड के  ठहरा गोपालपुर चौक  से लेकर टांरा चौक तक सड़क की जर्जर स्थिति सड़क मार्ग में जल  -जमाव को लेकर सांसद, विधायक, स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा अनदेखी करने के विरोध में  बिरौली चौक के निकट सड़क मार्ग पर धान रोपण कार्यक्रम किया गया । राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष पुसा उपेंद्र कुमार दास के अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला अध्यक्ष समस्तीपुर अनंत कुशवाहा ने कहा कि ठहरा गोपालपुर चौक से कल्याणपुर प्रखंड के टारा चौक तक जाने वाली सड़क के जर्जर स्थिति के प्रति स्थानीय सासंद, विधायक एवं प्रशासनिक पदाधिकारीयो

दूधपुरा पंचायत के वार्ड नं० :12 के लगभग 35 घरों को मुख्य रास्ते पर बरसात के पानी की जलजमाव हो जाने के कारण आवागमन में हो रही काफी कठिनाइयां

Image
दूधपुरा पंचायत के वार्ड नं० :12 के लगभग 35 घरों को मुख्य रास्ते पर बरसात के पानी की जलजमाव हो जाने के कारण आवागमन में हो रही काफी कठिनाइयां पंचायत के मुखिया मौन पंचायत वासी जलजमाव के रास्ते पर चलने को मजबूर रोषड़ा ब्यूरो बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट  रोषड़ा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 06 अगस्त,2020 ) । दूधपुरा पंचायत के वार्ड नं० :12 के लगभग 35 घरों को मुख्य रास्ते पर बरसात के पानी की जलजमाव हो जाने के कारण आवागमन में हो रही काफी कठिनाइयां । बताया जाता है कि रोसड़ा अनुमंडल के हसनपुर प्रखंड के दुधपुरा पंचायत के वार्ड नंबर 12 में लगभग 30  - 35 परिवार को आने-जाने के मुख्य रास्ते पर पानी लगा हुआ है । अब पानी सड़ चुका है पानी लगे रहने से सभी लोग परेशान है । ग्रामीणों का कहना है कि मुखिया एवं वार्ड सदस्य के द्वारा बनाए जाने वाले नल जल योजना के तहत पाइप बिछाया गया है उसी कारण से यह समस्या बनी हुई है ।  ग्रामीणों द्वारा मुखिया वार्ड सदस्य से गुहार लगाया जाता है पानी निकालने का व्यवस्था अविलंब किया जाए । लेकिन अभी तक कोई भी ग्रामीणों की सुधि लेने नहीं आया

दूधपुरा पंचायत के वार्ड नं0 09 निवासी महीनों से बरसात के गंदे पानी के जल-जमाव होने और निकासी की साधन नहीं होने से महामारी की चपेट में आने की आशंका से घिर जीवन यापन करने पर हैं मजबूर

Image
दूधपुरा पंचायत के वार्ड नं0 09 निवासी महीनों से बरसात के गंदे पानी के जल-जमाव होने और निकासी की साधन नहीं होने से महामारी की चपेट में आने की आशंका से घिर जीवन यापन करने पर हैं मजबूर ग्रामीणों ने जिलाप्रशासन से जलनिकासी करने की मांग की  रोषड़ा ब्यूरो बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट  घर के आगे टेहूने तक बरसात का पानी का हुआ जल जमाव रोषड़ा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 06 अगस्त,2020 )। दूधपुरा पंचायत के वार्ड नं0 09 निवासी महीनों से बरसात के गंदे पानी के जल-जमाव होने और निकासी की साधन नहीं होने से महामारी की चपेट में आने की आशंका से घिर जीवन यापन करने पर हैं मजबूर । बताया जाता है की रोषड़ा अनुमंडल के हसनपुर प्रखंड अंतर्गत दुधपुरा पंचायत के वार्ड नंबर 09 में पिछले दो-तीन महीने से बारिश के पानी जैनुल आवेदिन, मैनुल आवेदिन, पप्पू , मसीहा, लुकमान, आलविन, मुराद इत्यादि क़े घरों में पानी घुसा हुआ है । इतने दिनों से बारिश का पानी जमा होने के कारण अब पानी सड़ने लगा है और चहुंओर गंदगी फैल चुका है और पानी की महक चहुंओर सड़ने की बदबू फैल रही है । पानी महक जाने के कारण इसके