किसानों ने किया जिलाधिकारी से किसान फसल क्षति मुवावजा देने की मांग
किसानों ने किया जिलाधिकारी से किसान फसल क्षति मुवावजा देने की मांग
जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट
बहेड़ी/दरभंगा, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 अगस्त,2020 )। राजद पंचायती राज के प्रदेश उपाध्यक्ष भाग्य नारायण यादव समेत सैकड़ों किसानो ने जिलाधिकारी डॉ एस एम त्याग राजन को किसानों को फसल क्षति मुआवजा भुगतान करने के लिए आवेदन सौपा है । श्री यादव ने आरोप लगाया है कि बहेरी प्रखंड के अटहर उत्तरी और अटहर दक्षिणी पंचायत का फसल क्षति मुआवजा जिला कृषि पदाधिकारी और बहेरी प्रखंड विकास पदाधिकारी किसानो को भुगतान नही कर रहे हैं ।
वहीं वर्ष 2018 - 19 मेंं ओलावृष्टी से 90% रबी फसल का नुकसान हुआ था जिस भुगतान से हम किसानो को अभी तक वंचित रखा गया है, बार बार कहने के बाद भी हर बार एक सप्ताह मे भुगतान हो जाने का आश्वासन देते रहे लेकिन भुगतान नही किये है। उन्होने आवेदन मे लिखा है कि जिलाधिकारी पे हमलोग को पूर्णतः विश्वास है कि हम किसानो को भुगतान वो अविलंब करवाने का काम करेंगे।इस अवसर पर पुर्व मुखिया रामचन्द्र यादव,पैक्स अध्यक्ष गणेश यादव, पूर्व जिप सदस्य सह राजद नेता बीरेन्द्र कुमार यादव,पूर्व सरपंच राजेंद्र यादव, पूर्व उप मुखिया हुकुमदेव नारायण यादव, किशुन यादव, अजय कुमार,राजद नेता सिताराम मुखिया, लालबाबु यादव, ललित नारायण यादव समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे ।
समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा चन्दन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Jankranti....
Comments