Posts

Showing posts with the label योगी सरकार पुतला दहन

साजिश कर आन्दोलनरत किसानों को गाड़ी से कुचल कर हत्या के खिलाफ मोदी-योगी का पुतला दहन भाकपा (माले) ने किया

Image
  साजिश कर आन्दोलनरत किसानों को गाड़ी से कुचल कर हत्या के खिलाफ मोदी-योगी का पुतला दहन भाकपा (माले) ने किया                                 जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट भाकपा माले कार्यकर्ताओं द्वारा मोदी-योगी का माल गोदाम चौक पर किया गया पुतला दहन  समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 06 अक्तूबर 21 )। तीन कृषि बिल काला कानून के खिलाफ विगत् दस माह से पूरे देश के किसान आंदोलन पर है। विगत् 03 अक्तूबर को भी किसान संगठनों द्वारा उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री और केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री को काला झंडा दिखा कर विरोध जता रहे थे। विरोध कर रहे किसानों पर केन्द्र की मोदी और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने साजिश कर गाड़ी से कुचलवा कर 10 किसानों की हत्या कर दी। इसके खिलाफ समस्तीपुर प्रखंड कमिटी के नेतृत्व में मोदी-योगी का पुतला दहन मालगोदाम चौक पर भाकपा (माले) द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से योगी को बर्खास्त करने और गृह राज्य मंत्री को बर्खास्त करते हुए पुत्र सहित उसे गिरफ्तार करने की मांग किया गया। उक्त अवसर पर का० उमेश कुमार, उपेन्द्र राय, अशोक कुमार , विनय झा,

बदायूं रेप कांड के खिलाफ महिलाओं ने मुख्यमंत्री योगी का पूतला फूंका

Image
  बदायूं रेप कांड के खिलाफ महिलाओं ने मुख्यमंत्री योगी का पूतला फूंका बदायूं गैंगरेप के आरोपियों को बचाने की साजिश बंद करे योगी सरकार - बंदना सिंह घटना की लीपापोती करने वाले पुलिस पर 302 का मुकदमा दर्ज हो- जगतारण देवी जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन 09 जनवरी ' 2021) । यूपी के बदायूं मंदिर में पूजा करने गई महिला (आंगनबाड़ी सेविका) को पूजारी सत्यनारायण दास एवं दो पूजारी द्वारा गैंगरेप करने के बाद प्राईवेट पार्ट में छड़ घुसेड़कर, पैर एवं पसली तोड़कर हत्या कर देने की घटना के खिलाफ महिला संगठन ऐपवा एवं आइसा के बैनर तले विरोध मार्च निकालकर शनिवार को मछली बाजार ताजपुर रोड से गुजरते हुए ओवरब्रीज चौराहा के पास मुख्यमंत्री योगी का पूतला फूंका गया ।  मौके पर अपने अध्यक्षीय भाषण में ऐपवा जिलाध्यक्ष बंदना सिंह ने कहा कि योगी सरकार आरोपियों को बचाना चाह रही है । एफआईआर लेने में कोताही बरतने वाले पुलिस पर मुकदमा चलाये जाने के बजाय सस्पेंड कर रही है । महिला आयोग के सदस्य चंद्रमुखी देवी ने भी व्यान देकर आरोपियों को बेनिफिट आफ डाऊट दिलाना चाहती