Posts

Showing posts with the label अन्नदाताओं को कोर्ट का नोटिस

अन्नदाताओं को बैंकों ने अदालत के माध्यम से थमाया नोटिस, किसान को अदालत की शरण में जाने को किया जा रहा मजबूर

Image
  अन्नदाताओं को बैंकों ने अदालत के माध्यम से थमाया नोटिस, किसान को अदालत की शरण में जाने को किया जा रहा मजबूर जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट  अदालत द्वारा किसानों को दिया गया नोटिस ऋण वापसी को लेकर  ताजपुर/समस्त्तीपुुर ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 अगस्त 2021)।  उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक सहित अन्य बैंकों द्वारा किसानों को लोन अदायगी के लिए धराधर नोटिस भेजा जा रहा है। इसमें बैंक द्वारा वसूली हेतु न्यायालय में वाद/सर्टिफिकेट केस//रिकवरी नोटिस सक्षम अधिकारी के समक्ष दायर किया गया है जहां 11 सितंबर 2021 को उपस्थित होने को कहा गया है। परिस्थिति के मारे बेहाल किसान को कुछ समझ में ही नहीं आ रहा है, क्या करें और क्या न करें।  ज्ञात हो कि किसानों की हालत 2016 के नोटबंदी से जो खराब होना शुरू हुई, फिर 2017 में जीएसटी, 2018-19 में ओलावृष्टि एवं सूखा, महंगाई  से बद से बद्तर स्थिति होती चली गई फिर 2020-21 में कोरोना के लाॅकडाउन के बाद पिछले तीन महीने से लगातार अत्यधिक वर्षा के जलजमाव से समूचा फ़सल ही बर्बाद हो गया है। किसान नमक- तेल खरीदने की स्थिति में नहीं है। बर्बाद फसल के म