Posts

Showing posts with the label आन्दोलन का निर्णय

दलित-गरीब हितैषी विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ होगा आंदोलन तेज- सुरेन्द्र

Image
दलित-गरीब हितैषी विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ होगा आंदोलन तेज- सुरेन्द्र भाकपा माले के शाखा से जुड़े कार्यकर्ताओं की बैठक में विभिन्न समस्याओं पर किया गया विस्तृत चर्चा जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट बैठक में सर्वसम्मति से मो० ईस्तेयाक खान को  शाखा सचिव किया गया मनोनीत भाकपा माले के शाखा कार्यकर्ताओं की बैठक में उपस्थित माले कार्यकर्ता ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 27 दिसंबर 2021)। ताजपुर नगर परिषद क्षेत्र के नीम चौक, नोनिया टोल (फर) पर भाकपा माले के शाखा से जुड़े कार्यकर्ताओं का बैठक किया गया । बैठक की अध्यक्षता मो० ईस्तेयाक खान ने किया. पर्यवेक्षक के बतौर माले प्रखण्ड कमिटी सदस्य प्रभात रंजन गुप्ता मौजूद रहे ।  सरयुग महतो, ननकी देवी, मीना देवी, प्रमिला देवी, उर्मिला देवी, रामदुलारी देवी, द्रोपदी देवी, शीला देवी समेत अन्य लोगों ने भाग लिया । बतौर अतिथि बैठक को संबोधित करते हुए माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि दलित- गरीब हितैषी योजनाओं में बड़े पैमाने पर लूट- भ्रष्टाचार किया जा रहा है ।  आवास यो

गुनाई बसही संगम हत्याकांड के खिलाफ 16 अक्टूबर को जिलाव्यापी विरोध दिवस- बंदना सिंह

Image
  गुनाई बसही संगम हत्याकांड के खिलाफ 16 अक्टूबर को जिलाव्यापी विरोध दिवस- बंदना सिंह सामाजिक एवं राजनीतिक संगठन, राजनीतिक दल, महिला संगठनों से भी संगम के हत्यारे को सजा दिलाने को लेकर सड़क पर उतरने की अपील  हत्याकांड की जांच कर हत्यारे की जल्दी हो गिरफ्तारी:सुनील कुमार जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट बेटियों की हत्या रोकने को जारी संघर्ष में समाज आगे आऐं : सुरेन्द्र समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 15 अक्टूबर 2021)। समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र के गुनाई बसही संगम हत्याकांड के खिलाफ आइसा, इनौस एवं ऐपवा ने 16 अक्टूबर को जिलाव्यापी विरोध दिवस मनाने की घोषणा की है. इसके तहत संगठन के कार्यकर्ताओं से प्रखंडों- पंचायतों में विरोध मार्च, पुतला दहन, प्रदर्शन, कैंडिल मार्च निकालने का आह्वान किया है । संगठन के नेताओं ने सामाजिक एवं राजनीतिक संगठन, राजनीतिक दल, महिला संगठनों से भी संगम के हत्यारे को सजा दिलाने को लेकर सड़क पर उतरने की अपील की है । इस आशय का संयुक्त व्यान आइसा जिला सचिव सुनील कुमार, ऐपवा जिला अध्यक्ष बंदना सिंह, इनौस जिला प्रभारी सह म

25 सितंबर को सड़क पर उतरकर ऐतिहासिक रूप से भारत बंद कराएगी भाकपा माले- धीरेंद्र झा

Image
  25 सितंबर को सड़क पर उतरकर ऐतिहासिक रूप से भारत बंद कराएगी भाकपा माले- धीरेंद्र झा  माले जिला कमिटी की बैठक में लिया गया आंदोलनात्मक निर्णय  सभी प्रखंडों में संगठन को दुरूस्त कर निर्णायक आंदोलन चलाएगी माले- उमेश कुमार  जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट  समस्तीपुर,बिहार जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 अगस्त 2021)। भाकपा माले कंट्रोल कमीशन के चेयरमैन का० बी० बी० पांडे, एक्टू नेता का० किशन समेत कोरोना, बाढ़, ठनका, सड़क दुर्घटना, दिल्ली किसान आंदोलन आदि के मृतकों की याद में दो मिनट का मौन श्रद्धांजलि देने के साथ ही रविवार को शहर के मालगोदाम चौक स्थित भाकपा माले जिला कार्यालय में जिला कमिटी की एक दिवसीय बैठक शुरू हुई । राज्य कमिटी द्वारा जारी सरकुलर का सामूहिक पाठ किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए पोलिट ब्यूरो सदस्य सह मिथिलांचल प्रभारी का० धीरेंद्र झा ने कहा कि महंगाई रोकने, 02 करोड़ नौजवानों को प्रति वर्ष रोजगार देने, कालाधन विदेश से लाने, भ्रष्टाचार रोकने आदि को लेकर सत्ता में आई भाजपा की मोदी सरकार घोषणा के विपरीत कार्य कर रही है । रोजगार देने की बात तो दूर पहले से

भाकपा - माले जिला कमिटी की बैठक से लिए गये आंदोलनात्मक निर्णय

Image
  भाकपा - माले जिला कमिटी की बैठक से लिए गये आंदोलनात्मक निर्णय मोदी सरकार की गलतियों ने कोरोना के चलते देश को तबाही में धकेल दिया। अब मौत के आंकड़े को सरकार छिपा रही है : धीरेन्द्र झा  जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट  कल्याणपुर/समस्तीपुर, ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 03 जुलाई 2021)। भाकपा माले समस्तीपुर ज़िला कमिटी की बैठक शनिवार को कल्याणपुर प्रखंड के बासुदेवपुर पंचायत में जिला सचिव प्रो उमेश कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए पार्टी पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेन्द्र झा ने कहा कि मोदी सरकार की गलतियों ने कोरोना के चलते देश को तबाही में धकेल दिया। अब मौत के आंकड़े को सरकार छिपा रही है ताकि मुआबजा नहीं देना पड़े। माले नेता ने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में जो लोग मरे हैं, उनके परिजनों को सरकार को मुआबजा देना होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिये सबों का टीकाकरण जरूरी है और साथ ही स्वास्थ्य उपकेंद्रों से लेकर सभी अस्पतालों में सुधार हो। स्वस्थ बिहार-हमारा अधिकार अभियान के तहत माले आम नागरिकों को जोड़ेगा। 15 जुलाई को प्रखंड कार्यालयों पर धरना