Posts

Showing posts with the label गंगा दशहरा

मिथिलांचल के प्रसिद्ध झमटिया व चमथा घाट पर गंगा दशहरा के अवसर पर उमड़ी भारी भीड़

Image
मिथिलांचल के प्रसिद्ध झमटिया व चमथा घाट पर गंगा दशहरा के अवसर पर उमड़ी भारी भीड़ बेगूसराय पुलिस-प्रशासन को चुनौती देती रही गंगा दशहरा पर जुटी हजारों की भीड़                         सोशल डिस्टेंस की उड़ी धज्जियां,              लाॅक डाउन पर भाड़ी पड़ी आस्था बछबाड़ा संवाददाता राकेश यादव की रिपोर्ट  बछवाड़ा/बेगूसराय,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 जून,2020 ) । मिथिलांचल के प्रसिद्ध झमटिया व चमथा घाट पर गंगा दशहरा के अवसर पर उमड़ी यह बड़ी भीड़ भले हीं आस्था के नजरिए से देखा जा रहा हो, मगर कोराना संक्रमण व सोशल डिस्टेंस के नजरिए से एक प्रशासनिक चुनौती भी है। उत्तरवाहिनी गंगा घाट झमटिया धाम में यह जो तस्वीर आप देख रहे हैं यह अच्छी तस्वीर नहीं है। बल्कि यह तस्वीर दहशत फैलाने वाली है। लॉक डॉउन के दौरान थोड़ी सी छूट क्या मिली लोगों ने इस कदर गंगा स्नान के नाम पर गंगा घाटों पर आक्रमण बोला कि लॉक डाउन की ऐसी की तैसी होकर रह गई। यह नजारा झमटिया एवं चमथा जैसे तमाम प्रसिद्ध घाटों पर देखने को मिला। गंगा दशहरा के मौके पर अहले  सुबह से हीं श्रद्धालुओं की भीड़ इस तरह

गंगा दशहरा 01 जून पर विशेष गंगा नदी को देश की सबसे पवित्र नदी में गिना जाता है. कहते है इसमें नहाने से मानव जाति के सारे पाप धुल जाते है ।

Image
गंगा दशहरा 01 जून पर विशेष गंगा नदी को देश की सबसे पवित्र नदी में गिना जाता है. कहते है इसमें नहाने से मानव जाति के सारे पाप धुल जाते है । गंगा दशहरा में दान व स्नान का बहुत महत्त्व है नागेंद्र कुमार सिन्हा गंगा दशहरा का महोत्सव पुरे दस दिन तक मनाया जाता है. पटना, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 मई,20 ) । गंगा नदी को देश की सबसे पवित्र नदी में गिना जाता है. कहते है इसमें नहाने से मानव जाति के सारे पाप धुल जाते है. कल-कल कर बहती गंगा का जिस दिन धरती में अवतरण हुआ था, यानि जिस दिन वो धरती में पहुंची थी, उसे आज हम गंगा दशहरा के रूप में मनाते है. हिन्दू कैलेंडर के अनुसार ये ज्येष्ठ माह में ज्यादातर आती है. इस दिन देश विदेश से लोग गंगा तट के किनारे स्नान व उसकी पूजा अर्चना के लिए पहुँचते है. गंगा दशहरा में दान व स्नान का बहुत महत्त्व है. कहते है अगर आपके आसपास गंगा जी नहीं है, तो आप कोई भी पवित्र नदी में जाकर स्नान करें और गंगा जी के जाप का उच्चारण करें. इसके बाद गरीब जरुरत मंद को दान दक्षिणा दें. गंगा दशहरा का महोत्सव पुरे दस दिन तक मनाया जाता है. 👉 गंगा दशहरा