Posts

Showing posts with the label वर्षा से बर्बाद हुऐ फसल की क्षति मुआवजा की मांग

फसल क्षति का आंंकलन करने बर्बाद खेतों की ओर निकली किसानों की टीम

Image
  फसल क्षति का आंंकलन करने बर्बाद खेतों की ओर निकली किसानों की टीम खेतों में जल जमाव के कारण अगली फसल लगाना भी असंभव- ब्रहमदेव किसानों का समर्थन नहीं करने वाले दलों के कार्यकर्ताओं को पंचायत चुनाव में हराये किसान- सुरेन्द्र जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन 27 अगस्त 2021)। अतिवृष्टि से पूरी तरह बर्बाद फसल मकई, केला, बैगन, नेनुआ, कद्दू, खीरा, मिर्ची, टमाटर, ओल, करैला, कुन्दरी, परवल, भींडी, बोरा, अरूई, झीगनी,  घुरमा, बिन्स इत्यादि के खेतों का दौरा कर शुक्रवार को किसान महासभा के ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, प्रभात रंजन गुप्ता, माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह फसर क्षति का आकलन किया. टीम ने मोतीपुर के किसान मदन राय का बैगन का खेत, राजदेव प्रसाद सिंह का टमाटर का खेत, अमरेश सिंह का परवल एवं कुनरी का खेत, महेंद्र सिंह का भींडी का खेत, राजनारायण सिंह का कद्दू का खेत समेत फतेहपुर, बाधी, आधारपुर, कोठिया, मानपुरा, दिघरूआ, बधौनी, रामापुर महेशपुर, भेरोखड़ा आदि पंचायतों का दौरा कर पीड़ित किसानों से बातचीत किया । मौके पर किसान नेता ब्रहमदेव प्र

वर्षा से बर्बाद हुए फसल की क्षति मुआवजा की मांग को लेकर किसानों ने निकाला जुलूस

Image
  वर्षा से बर्बाद हुए फसल की क्षति मुआवजा की मांग को लेकर किसानों ने निकाला जुलूस किसानों का केसीसी लोन माफ हो- ब्रहमदेव प्रसाद सिंह खेत समेत अन्य जल जमाव स्थलों से जल निकासी की गारंटी हो- रवींद्र प्रसाद सिंह जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 15 जुलाई 2021)। खेत में जल जमाव के कारण बर्बाद फसल का मुआवजा देने, केसीसी लोन माफ करने, अगली फसल के लिए खाद, बीज आदि देने, खेत समेत अन्य स्थानों से जल निकासी करने समेत अन्य मांगों को लेकर अखिल भारतीय किसान महासभा के बैनर तले मोतीपुर वार्ड :10 के किसानों ने प्रखण्ड अध्यक्ष ब्रहमदेव प्रसाद सिंह के नेतृत्व में जुलूस निकाला जो पंचायत भ्रमण के बाद रवींद्र प्रसाद सिंह के दरबाजे पर जुलूस सभा में तब्दील हो गया । राजदेव प्रसाद सिंह, जयदेव प्रसाद सिंह, विन्देश्वर प्रसाद सिंह, अमर कुमार सिंह, मोतीलाल सिंह, विनोद शर्मा, सुरेश सिंह, बासुदेव राय, संजीव कुमार, बखेरी सिंह, विश्वजीत कुमार, उमेश कुमार, रंजीत कुमार, चंदा देवी, कृष्णा देवी, आशा देवी,मिथिलेश कुमार आदि ने जुलूस में भाग लिया ।   सभा के