Posts

Showing posts with the label अवैधानिक वसूली का आरोप

बिहार पुलिस के एग्जाम में प्रश्नोत्तरी उपलब्ध कराने को लेकर दलाल से हुऐ पत्रकार की बात में अवैधानिक कार्य का हुआ खुलासा

Image
  बिहार पुलिस के एग्जाम में प्रश्नोत्तरी उपलब्ध कराने को लेकर दलाल से हुऐ पत्रकार की बात में अवैधानिक कार्य का हुआ खुलासा जनक्रान्ति कार्यालय से ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव की  रिपोर्ट सोशल मीडिया प्लेटफार्म से विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पास कराने बेरोजगारों को लूटने का शिक्षा माफियाओं द्वारा बेरोकटोक जारी खगड़िया, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 12 मार्च, 2021 ) । बिहार पुलिस के एग्जाम में प्रश्नोत्तरी उपलब्ध कराने को लेकर दलाल से हुऐ पत्रकार की बात में अवैधानिक कार्य का हुआ खुलासा । सोशल मीडिया प्लेटफार्म से विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पास कराने का धंधा शिक्षा माफियाओं द्वारा बेरोकटोक जारी । बताते हैं कि इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रश्नोत्तरी पत्र उपलब्ध कराने का प्रचार प्रसार जोर शोर से चल रहा है । एक मामला सामने आया है । जब बिहार पुलिस एग्जाम के लिए फेसबुक के माध्यम से कॉल किए गए तो एग्जाम से 40 मिनट पहले प्रश्नपत्र के साथ ही प्रश्नोत्तर उपलब्ध कराने की बात कही गई। जब हमारे संवाददाता द्वारा पुछा गया की इसके लिए पैसा

सैदपुर हाट की बंदोबस्ती नहीं होने के बावजूद अधिकारी ठीकेदार से मिलकर करवा रहे साप्ताहिक राजस्व की वसूली व्यावसायी ने लगाया आरोप

Image
  सैदपुर हाट की बंदोबस्ती नहीं होने के बावजूद अधिकारी ठीकेदार से मिलकर करवा रहे साप्ताहिक राजस्व की वसूली व्यावसायी ने लगाया आरोप  लाखों रुपए गबन करने का लगाया अधिकारी ठीकेदार पर हाट में व्यवसाय करने वाले व्यवसायी ने आरोप जनक्रान्ति कार्यालय से अनील श्रीवास्तव की रिपोर्ट  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय ०८ मार्च, २०२१ ) । समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड अंतर्गत सैदपुर हॉट के व्यापारियों से लाखों रुपए अवैध राजस्व बिना हाट बंदोबस्ती के वसूली करने का मामला सामने आया है । इस संदर्भ में सैदपुर मेला मालिक समाजसेवी सच्चिदानंद पांडे ने बताया कि सैदपुर हाट का वर्ष 2019 - 20 के लिए अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा ₹987000 में जय किशन ठाकुर उर्फ जय जय ठाकुर के नाम से 01 वर्ष के लिए हाट का बंदोबस्त किया गया था । वर्ष 2020 - 2021 के लिए कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लॉकडाउन लग जाने के कारण नया बंदोबस्ती नहीं करते हुए हाट की राजस्व वसूली पर रोक लगा दिया गया, परंतु हाट के पुराने ठीकेदार अधिकारी से मिलीभगत कर आज भी हाट में लगने वाले लगभग 400 से ज्यादा छोटे बड़े व्यापारियों

व्यवहार न्यायालय के कर्मचारी पर एक महिला ने लगाया जबरदस्ती फंसा कर ₹50000 केस को खत्म करने हेतु घूस लेने का आरोप

Image
व्यवहार न्यायालय के कर्मचारी पर एक महिला ने लगाया जबरदस्ती फंसा कर ₹50000 केस को खत्म करने हेतु घूस लेने का आरोप जनक्रांति कार्यालय से स्टेट स्टेट विधि चीफ ब्यूरो रवि शंकर चौधरी की रिपोर्ट                अपने पति को न्याय दिलाने की           आस में भटक रही पीड़िता खुशबू कुमारी समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिंदी न्यूज़ बुलेटिन 05 जनवरी 2021)। समस्तीपुर व्यवहार न्यायालय में adj5 के कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी सुनील कुमार शर्मा द्वारा एक महिला को केस को समाप्त कराने को लेकर अवैध राशि की मांग करने का आरोप लगाया गया है । मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि खुशबू कुमारी 25 वर्ष पति पंकज शर्मा निवासी ग्राम पटपारा थाना विभूतिपुर जिला समस्तीपुर के निवासी ने जिला  सत्र न्यायाधीश समस्तीपुर को लिखित रुप से आवेदन देते हुए कही है कि मेरे पति रांची में फर्नीचर का कारोबार करते हैं और उसी क्रम में वह दिनांक 08 दिसंबर 2020 को रांची जा रहे थे। कि मेरे भैंसुर सुनील कुमार शर्मा पिता मनु शर्मा उर्फ देवनारायण शर्मा निवासी ग्राम पटपारा थाना विभूतिपुर जिला समस्तीपुर जो वर्तमान में व्यवहार न्यायालय में पंचम

पानी की टंकी पर दबंग का कब्जा होने से पोईया के गाँव में गहराया ग्रामीणों के समक्ष जलसंकट

Image
  पानी  की टंकी पर दबंग का कब्जा होने से पोईया के गाँव में गहराया ग्रामीणों के समक्ष जलसंकट जनक्रान्ति कार्यालय से अवधेश यादव की रिपोर्ट  प्रति परिवार  को तीन सौ रुपए महीनेदारी से बेच रहा है पानी  खंदौली/आगरा,उत्तरप्रदेश ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 23 सितंबर, 2020 ) । आगरा में पेयजल की समस्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है। लोग पानी के लिए सड़कों को जाम कर रहे हैं तो कहीं मटके फोड़कर अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। आगरा ग्रामीण क्षेत्रों में पीने के पानी पर संकट के बादल छाए हुए हैं। पानी के लिए त्राहि-त्राहि मची हुई है। वहीं खंदौली क्षेत्र के एक गांव पोईया में दबंग ग्रामीण ने टीटीएसपी की टंकी पर कब्जा कर लिया है और टंकी के पाइप को तोड़कर अपने  आशियाने में लगा कर तीन सो रुपए प्रति परिवार से महीने दारी वसूलनी शुरू कर दी पेयजल समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने इस दबंग की आला अधिकारियों से शिकायत भी की है लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हो सका है। दबंग की इस चुनौती के सामने आगरा के आला अधिकारी भी बौने नजर आ रहे हैं। जिसके बाद ऐसा लग रहा है कि ग्रामीणों की पेयजल समस्या को सूर्यग

पंचायतों में इंदिरा आवास के नाम पर हो रही है धांधली

Image
पंचायतों में इंदिरा आवास  के नाम पर हो रही है धांधली  कटिहार से जिलासंवाददाता जगन्नाथ दास / विजय भारती की रिपोर्ट  मुखिया पर लोगों ने लगाया इंदिरा आवास के चयन में धांधली बरतने का आरोप बारसोई/कटिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 14 जुलाई,2020 ) । समाजसेवी सह भाकपा माले के कार्यकर्ता काजी शाहबाज ने प्रखंड के लगुआ  पंचायत का निरीक्षण करने के उपरांत स्थानीय मुखिया शमशाद आलम पर आरोप लगाते हुए कहा है समसाद वैसे गरीब लोगों को कोई भी कल्याणकारी योजना का लाभ नहीं दिला रहे हैं जिन लोगों ने उनको वोट नहीं दिया था वैसे लोगों को वह बहला-फुसलाकर टाल देते हैं तथा यह कहते हैं कि जाओ  जिन को वोट दिया था मकान उन्हीं से  मांगो इस विषय में वार्ड संख्या 06 के  सलमा बेगम ने कहा कि मुखिया के भेदभाव के कारण हम लोग बहुत गरीब होने तथा आवास की सूची में नाम रहने के बावजूद मुखिया के द्वारा हम लोगों को इंदिरा आवास  नहीं दिया गया है अगर जिला या प्रखंड में किसी का नाम आ भी जाता है तो मुखिया द्वारा कटवा दिया जाता है । इस विषय में चेली खातून ने कहा कि हम लोग बहुत गरीब है ।  हम लोगों के घर फूस  के बने

ग्रामीणोंं का आरोप राशनकार्ड बनाने के नाम पर हो रही है लूट

Image
ग्रामीणोंं का आरोप राशनकार्ड बनाने के नाम पर हो रही है लूट                                    समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट  जिला प्रशासन मौन कालाबाजारियों का हैं पौं बारह समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 25 मई,20 )। समस्तीपुर जिले के उजियारपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के ग्रामीणोंं का आरोप है  की राशन कार्ड बनाने के नाम पर हो रही है लूट । जिला प्रशासन मौन  बने हुऐ है । जिसके कारण कालाबाजारियों का हैं पौं बारह । बताया जाता है कि उजियारपुर प्रखंड के पतैली पश्चिमी निवासी वार्ड सदस्य बैजु चौरसिया का आरोप है कि दूसरे वार्ड का वार्ड सदस्य ललन चौरसिया (१०) हमारे वार्ड के जनता से कार्ड बनाने के नाम पर 1000 रुपया वसूल रहा है, वहीं वार्ड के कुछ लोग मौके पर उपस्थित थे । जिन्होंने भी पैसा लेने की बात कही ।  पैसा देने वालों में बिंदु चौरसिया, भोला चौरसिया के साथ कुछ और ग्रामीण उपस्थित थे । वही पैसा लेने वाले ललन चौरसिया से जब इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे साजिश के तहत फंसाया जा रहा है । मैं किसी से कार्ड बनाने के नाम पर कोई पैसा नहीं लिया