सैदपुर हाट की बंदोबस्ती नहीं होने के बावजूद अधिकारी ठीकेदार से मिलकर करवा रहे साप्ताहिक राजस्व की वसूली व्यावसायी ने लगाया आरोप

 सैदपुर हाट की बंदोबस्ती नहीं होने के बावजूद अधिकारी ठीकेदार से मिलकर करवा रहे साप्ताहिक राजस्व की वसूली व्यावसायी ने लगाया आरोप 


लाखों रुपए गबन करने का लगाया अधिकारी ठीकेदार पर हाट में व्यवसाय करने वाले व्यवसायी ने आरोप

जनक्रान्ति कार्यालय से अनील श्रीवास्तव की रिपोर्ट 

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय ०८ मार्च, २०२१ ) । समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड अंतर्गत सैदपुर हॉट के व्यापारियों से लाखों रुपए अवैध राजस्व बिना हाट बंदोबस्ती के वसूली करने का मामला सामने आया है ।

इस संदर्भ में सैदपुर मेला मालिक समाजसेवी सच्चिदानंद पांडे ने बताया कि सैदपुर हाट का वर्ष 2019 - 20 के लिए अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा ₹987000 में जय किशन ठाकुर उर्फ जय जय ठाकुर के नाम से 01 वर्ष के लिए हाट का बंदोबस्त किया गया था ।


वर्ष 2020 - 2021 के लिए कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लॉकडाउन लग जाने के कारण नया बंदोबस्ती नहीं करते हुए हाट की राजस्व वसूली पर रोक लगा दिया गया, परंतु हाट के पुराने ठीकेदार अधिकारी से मिलीभगत कर आज भी हाट में लगने वाले लगभग 400 से ज्यादा छोटे बड़े व्यापारियों से ₹10/15 से लेकर ₹30 तक से लेकर ₹150 तक की अवैध वसूली सप्ताह में 02 दिन लगने वाले हाट में व्यवसायिक से किया जा रहा है।

समाजसेवी श्री पांडे ने आगे कहा कि हाट बाजार के दुकानदारों से अवैध वसूली की जानकारी मिलने पर मैंने 9 नवंबर 2020 को सूचना के अधिकार के तहत जिलाधिकारी से बिना बंदोबस्ती के राजस्व वसूली किए जाने की जानकारी मांगी थी। आवाज में इसके एवज में जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी को 10 दिनों के अंदर जांच कर आवश्यक जानकारी आवेदक को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था परंतु इस संदर्भ में आज तक मुझे कोई जानकारी नहीं उपलब्ध हो पाया है ।


हाट बाजार के कुछ व्यवसायियों ने ठेकेदार द्वारा 30 से ₹50000 दुकान बनवाने के नाम पर वसूल कर दुकान लगाने के लिए जगह दिया जाता है कि जानकारी दी । कई व्यवसायी हाट के अनाज मंडी में व्यवसायियों ने कहा कि अनाज के प्रत्येक बोरी की बिक्री पर ₹04 से ₹05 प्रति बोरा ठीकेदार द्वारा वसूली किया जाता है।


इस संदर्भ में जब निवर्तमान ठेकेदार जय किशन ठाकुर से जानकारी मांगी गई तो उन्होंने एक शब्द में कहा कि अंचलाधिकारी के द्वारा वसूली कराया जा रहा है ।


जब अंचलाधिकारी से इस संदर्भ में बातचीत की गई तो उन्होंने पैर में जख्म होने की बात कहते हुए अपना पल्ला झार लिया की तबीयत खराब है इस संदर्भ में बात बाद में बात करता हूं । ताज्जुब की बात है कि लाखों लाखों रुपए की वसूली अवैधानिक की जा रही है लेकिन जिला प्रशासन को सूचना के बावजूद भी कानों पर जूं नहीं रेंगती है।

समस्तीपुर प्रधान कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा के साथ अनिल श्रीवास्तव की रिपोर्ट समस्तीपुर कार्यालय से प्रकाशक/ संपादक द्वारा प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित