Posts

Showing posts with the label #हर घर नल जल योजना

हर घर नल योजना कार्य विभागीय उदाशीनता के कारण नीर निर्मल योजना के तहत 2016 में चयनित योजना पड़ी हुई हैं आधी-अधूरी

Image
  हर घर नल योजना कार्य विभागीय उदाशीनता के कारण  नीर निर्मल योजना के तहत 2016 में चयनित योजना पड़ी हुई हैं आधी-अधूरी जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट टंकी तो गांव में बनाया गया लेकिन जल ही नदारद कर दिया गया ग्रामीणों में पानी के लिऐ मचा हुआ है हाहाकार:ग्रामीण  बेगूसराय, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 15 जनवरी,2022)। बेगूसराय जिला के छौड़ाही प्रखंड के एकम्बा पंचायत में हर घर नल का जल योजना का कार्य 03 वर्ष से लंबित है । विभागीय लोग कार्य के प्रति उदासीन है । ज्ञातव्य हो कि एकम्बा पंचायत को नीर निर्मल योजना के अंतर्गत वर्ष 2016 में चयनित किया गया था । इसके साथ ही इस पंचायत को हर घर के लोगों को शुद्ध पानी का आवंटन अभी तक नहीं किया गया । नल जल का जो कार्य किया गया वह आज भी अधूरा है, दो-दो माह तक लोगों को शुद्ध पानी नहीं मिल रहा है । यह योजना लगभग तीन करोड़ के आस पास का है । योजना स्थल पर प्राक्कलित राशि उल्लेख नहीं किया गया है । दलित - पिछड़ा, अल्पसंख्यक टोलो में आज भी पानी का पाइप नहीं लगा है । जहां तहां से पानी के पाइप लीकेज है ।

नल जल योजना में हो रहा है व्यापक धांधली लाखों रूपये कि राजस्व गुण को लेकर वीडियो ने दिया प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश

Image
  नल जल योजना में हो रहा है व्यापक धांधली लाखों रूपये कि राजस्व गुण को लेकर वीडियो ने दिया प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश  हसनपुर में परोरिया पंचायत सहित 03 पंचायत के कुल 04 वार्डो के वार्ड सदस्य एवं वार्ड सचिव के खिलाफ वीडियो ने दी प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश  जनक्रांति कार्यालय से प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय २० अगस्त, २०२१ )।  समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को नल जल योजना की समीक्षा बैठक में वीडियो जयकिशन ने पंचायत सचिवों को उन 04 वार्ड के अध्यक्ष व  सचिव पर प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया जिन्होंने राशि उठाव के बाद भी अब तक नल जल योजना का काम पूरा नहीं किया है । इससे पहले बैठक में सभी वार्डों में नल जल योजना के क्रियान्वयन की जानकारी पंचायत सचिवों से ली गई l  इस क्रम में परोरिया पंचायत के वार्ड संख्या 07 एवं 08 , बड़गांव के वार्ड संख्या 15 व परिदह के वार्ड संख्या 10 में पाया गया कि योजना मद में राशि निकासी हो चुकी है लेकिन कार्य पूर्ण नहीं किया गया जिसकी सूचना जिला

पंचायतों में नल जल योजना के तहत गांव में लगाए गए नल तो है लेकिन उसमें जल नहीं

Image
  पंचायतों में नल जल योजना के तहत गांव में लगाए गए नल तो है लेकिन उसमें जल नहीं जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट         योजना के तहत लगाया गया पानी टंकी का दृश्य खगड़िया, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 08 जुन,2021 )। खगड़िया जिला के अलौली प्रखंड अंतर्गत गोरा चक पंचायत के वार्ड नंबर 01 व 02 बुचाय टोल में नल जल योजना में भारी अनियमितता बरती गई है। नल जल की पानी पीने योग्य नहीं । पीने की पानी के लिए ग्रामीण लोग तरस रहे हैं । लेकिन यहां के वार्ड सदस्य एवं वार्ड सचिव कमीशन खाकर बैठे हुए है । किसी भी प्रतिनिधियों का इस नल जल योजना पर ध्यान नहीं है ।ग्रामीणों को क्या परेशानी हो रहा है । पानी पानी के लिए लोग यहां पर तरस रहा है । लेकिन इस तरह का किसी भी पंचायत में यह स्थिति नहीं है । आज पंचायत में देखने के लिए जब हमारे संवाददाता गए तो नल जल योजना का बुरा हाल था। जब कुछ लोग से बातचीत हुआ तो बोला गया कि जब से नल जल योजना लगाया गया है। दो-चार दिन पानी चला । लेकिन उसके बाद नहीं चलाया गया है । नीतीश कुमार जी का है कि हर घर जल नल योजना संपूर्ण रूप से

नामापुर पंचायत के वार्ड 06 में नल जल योजना का पड़ा काम अधूरा, नीतीश सरकार की नल जल योजना का हो गया बंटाधार

Image
  नामापुर पंचायत के वार्ड 06 में नल जल योजना का पड़ा काम अधूरा, नीतीश सरकार की नल जल योजना का हो गया बंटाधार जनक्रांति कार्यालय से स्टेट विधि चीफ ब्यूरो रविशंकर चौधरी संग अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट                             सिर्फ पाईप आ रहा है नजर  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 अप्रैल, 2021 ) । समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर प्रखंड अंतर्गत नामापुर दरियापार के वार्ड 06 में नल जल योजना का हाल काफी बुरा दिख रहा है । हर घर नल जल योजना का पाइप आया तो नल नहीं लगा । तो किसी के घर तक नल का पाइप नहीं गया । मजबूरन आज के युग में भी लोग कुंआ के पानी पीने को मजबूर है। यहाँ तक कि सभी वार्डो में देखने को मिला कि आधे अधूरे काम किया हुआ नल जल योजना में कहीं पानी चल रहा है तो कहीं पाइप है, लेकिन नल के बिना पाइप से लगातार पानी बर्बाद हो रही है तो कहीं लोग पानी के लिए तरस रहे है।कहीं पानी सड़को पर बह रही है तो कहीं जरूरत मंद तक पानी ही नहीं पहुंच रहा है। इंदिरा आवास हो या शौचालय एवं राशन कार्ड सभी में जनता से 20 हजार, शौचालय के लिए 05 हजार रुपये अवैधानिक लिऐ बिना सर

हर घर जल नल योजना में धांधली बरतने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

Image
  हर घर जल नल योजना में धांधली बरतने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन सात निश्चय योजना में ग्रामीणों ने धांधली बरतने का ग्रामीणों ने लगा आरोप, नीतीश कुमार जल नल का पानी दो नहीं तो हसनपुर वीडियो को करों बर्खास्त जनक्रान्ति कार्यालय से प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 18 मार्च, 2021 ) । समस्तीपुर जिला हसनपुर प्रखंड के दूधपुरा पंचायत में यह वाक्या उस समय उभरी जब बाल्टी लेकर 08 नं० वार्ड के लोग जब पानी भरने दूसरे जगह जा रहे थे । ग्रामीण महिला एंव पुरूषों में आक्रोश देखा गया। बताया जाता है कि वार्ड सदस्य शंकर राम द्वारा लगाए  गए जल नल बोर्डिंग से निकल रहा है बालू नहीं दे रहा पानी। हर घर में नल नहीं लगाया गया। वार्ड 08 में चार अलग-अलग किस्म का नल का टूटी पाए गए ॥ घर के अंदर नल लगाकर बाहर ही पाइप छोड़ दिया। घटिया पाइप लगने से अभी से ही टूटना प्रारंभ हो गया है। वर्ष 2018 से 2019 के योजना में 13 लाख 83 हजार 600 रुपया की जांच हुई तो वार्ड सदस्य, वार्ड सचिव, निश्चित रूप से जाएंगे जेल। वार्ड स

गोराचक पंचायत में नल जल योजना में भारी लूट खसोट

Image
  गोराचक पंचायत में नल जल योजना में भारी लूट खसोट जनक्रान्ति कार्यालय से ब्यूरों चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट  ग्रामीणों का मुंह चिढ्ढा रहा नल जल योजना से निर्मित पानी की टंकी खगड़िया, बिहार (जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 25 जनवरी, 2021 ) । खगड़िया जिला के अलौली प्रखंड के अंतर्गत गोरा चक पंचायत के वार्ड संख्या 2,3,4,5, में नल जल योजना की संपूर्ण रुप से काम नहीं किया जा रहा है । विभागीय जेई के साथ ही वार्ड सदस्य एवं उप मुखिया सभी के चुंगल में फंसकर यह नल जल योजना की काम चल रहा है । अभी तक नल जल योजना की हर घर में नल जल योजना नहीं पहुंचा है।  उक्त समस्या है पंचायत के ग्रामीणों की । ग्रामीणों के कथनानुसार अलौरी प्रखंड के किसी भी पंचायत में संपूर्ण नल जल योजना देखने के लिए नहीं मिल रहा है । युग क्रांति दल किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा ने प्रेस के माध्यम से राज्य सरकार के साथ ही केन्द्र सरकार से अलौरी प्रखंड के पंचायत में कराये जा रहे नल जल योजना का कार्य की स्वंतत्र जांच एजेंसी से कराने की मांग किया है ।  समस्तीपुर प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पाद

बिहार में नल के जल के लिए हर परिवार को देने होंगे 30 रुपये प्रति माह, जानिये कितना मिलेगा लोगों को पानी

Image
  बिहार में नल के जल के लिए हर परिवार को देने होंगे 30 रुपये प्रति माह, जानिये कितना मिलेगा लोगों को पानी   जनक्रान्ति कार्यालय से ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट               हर घर जल नल योजना की हो रहा बंटाधार पटना/मुजफ्फरपुर/दरभंगा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 13 जनवरी, 2021 ) । बिहार में नल के जल के लिए हर परिवार को देने होंगे 30 रुपये प्रति माह, जानिये कितना मिलेगा लोगों को पानी । बताते हैं कि मुख्यमंत्री नल जल योजना के तहत अब हर परिवार को 30 रुपये प्रति माह देने होंगे । इसे लेकर विभागीय स्तर पर सहमति बन गयी है, लेकिन इसे लागू करने से पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को यह फाइल भेजी गयी है, ताकि इस पर अंतिम निर्णय हो सकें । विभाग के अधिकारियों के मुताबिक 30 रुपये लेने के बाद रसीद भी दी जायेगी । यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगा ।  जानकारी के मुताबिक अभी वर्तमान में एक करोड़ 65 लाख से अधिक परिवारों को मिल रहा शुद्ध जल ------------------------------------------------------------------------------------- मुख्यमंत्री नल जल योजना के तहत एक लाख 14

नल जल योजना की राशि वार्ड सदस्य द्वारा गबन के साथ ही योजना को पुरा नहीं करने को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने दिया प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश

Image
  नल जल योजना की राशि वार्ड सदस्य द्वारा गबन के साथ ही योजना को पुरा नहीं करने को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने दिया प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश  जनक्रान्ति कार्यालय से ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार की रिपोर्ट  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 25 दिसम्बर, 2020 ) । नल जल योजना की राशि वार्ड सदस्य द्वारा गबन के साथ ही योजना को पुरा नहीं करने को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने दिया प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश । मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि समस्तीपुर जिला के हसनपुर प्रखंड के मंगलगढ़ पंचायत में नल जल योजना का काम नहीं कराने और वार्ड सदस्य के द्वारा पैसा गबन करने के मामले में हसनपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी दुनिया लाल यादव ने प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया ।  अपने कार्यालय पत्रांक 3267 दिनांक 21 दिसम्बर 2020 के द्वारा पंचायत सचिव मंगलगढ़ के वार्ड क्रियान्वयन एंव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष/सचिव के साथ ही हसनपुर प्रखंड के संबंधित कनीय अभियंता व तकनीकी सहायक सहित संबंधित पंचायत के मुखिया को वार्ड क्रियान्वयन एंव प्रबंध समिति वार्ड सं० : 03,05 एंव 07 के विरुद्

हर घर जल नल योजना में ग्रामीणों ने लगाया भारी अनियमितता बरतने का आरोप नल कनेक्शन तो है लेकिन जल उपलब्ध नहीं

Image
  हर घर जल नल योजना में ग्रामीणों ने लगाया भारी अनियमितता बरतने का आरोप नल कनेक्शन तो है लेकिन जल उपलब्ध नहीं नल कनेक्शन तो है लेकिन जल उपलब्ध नहीं ग्रामीणों का आरोप  जनक्रान्ति कार्यालय से ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट  खगड़िया,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 13 दिसम्बर, 2020 ) । खगड़िया जिले के अलौली प्रखंड अंतर्गत बहादुरपुर पंचायत के वार्ड नं० 03/04/06 में नल जल योजना की पूरी स्थिति खराब है । जिससे ग्रामीणों को पानी के लिए बहुत ही परेशानी झेलना पड़ता है । नल लगने के बाद बाबजूद पानी नहीं आ रहा है ।पानी की भारी समस्या ग्रामीणों को है । ग्रामीणों ने बताया कि वार्ड सदस्य द्वारा तो पाईप व नल लगा दिया गया लेकर जल की व्यवस्था अभी तक नहीं किया है । जिसके कारण पीने की पानी लोग चापाकल से दूषित पानी पीने को मजबूर है ।  सरकारी घोषणा सिर्फ हवा हवाई घोषणा बना हुआ है। जब हमारे संवाददाता द्वारा पंचायत के वार्ड में नल से जल का निरीक्षण किया गया तो पाया गया की पाईप तो घर तक है । नल कनेक्शन भी दिया गया है । लेकिन नल से जल नदारद है । ग्रामीणों ने मुखिया सहित पंचायत सचिव

नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 14-15 की मुख्य सड़क मार्ग की बनी नारकीय स्थिति से निजात दिलाने को लेकर जिलाधिकारी को वीआईपी अध्यक्ष ने दिया आवेदन

Image
  नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 14-15 की मुख्य सड़क मार्ग की बनी नारकीय स्थिति से निजात दिलाने को लेकर जिलाधिकारी को वीआईपी अध्यक्ष ने दिया आवेदन               वीआईपी युवा जिलाध्यक्ष शिवानन्द बमबम  जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 13 दिसम्बर, 2020 ) । समस्तीपुर नगर परिषद शहरी क्षेत्र के वार्ड नम्बर 14 एवं 15 में नल जल योजना का पानी सड़क पर बहने बारह पत्थर मुख्य सड़क की नारकीय स्थिति को लेकर वीआईपी युवा जिलाध्यक्ष ने जिलाधिकारी समस्तीपुर से सड़क पर बहने वाली गंदे पानी से निजात दिलाने को लेकर आवेदन दिया है ।  वीआईपी युवा जिलाध्यक्ष शिवानंद बमबम ने जिलाधिकारी समस्तीपुर से कहा है कि वार्ड नं०-14 में नल जल का पाईप फट गया जिससे विगत अप्रैल माह से ही मुख्य सड़क बारह पत्थर में इतना अधिक पानी का रिसाव होता है कि मुख्य सड़क पर 02-03 फ़ीट पानी हमेशा लगा रहता है । पूरे मोहल्ले वासी इससे त्रस्त हो चुके है वहीं आवागमन में भी काफी कठिनाइयां होती है । आवागमन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है,मुहल्लेवासियों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। मुहल्लेवा

नल के जल से वंचित है अख्तियारपुर पंचायत के दलित बस्ती के ग्रामीण

Image
  नल के जल से वंचित है अख्तियारपुर पंचायत के  दलित बस्ती के ग्रामीण   जनक्रान्ति कार्यालय से स्टेट ब्यूरो चीफ पिंकेश कुमार पप्पू के साथ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट  नल जल योजना में लाखों खर्च होने के बावजूद आज भी दलित समुदाय नल जल के पानी के लिए रहें है तरस    समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 10 दिसम्बर, 2020 )। समस्तीपुर जिला के सरायरंजन प्रखंड अंतर्गत अख्तियारपुर पंचायत वार्ड संख्या 09 में नल जल में लाखों खर्च होने के बावजूद आज भी वहां के दलित समुदाय नल जल के पानी के लिए तरस रहे हैं । इसकी शिकायत कई बार प्रखंड विकास पदाधिकारी को लिखित एवं दूरभाष के माध्यम से दिया गया । लेकिन अब तक इस गरीब मजदूर परिवार को समुचित नल जल का व्यवस्था नहीं हो पाया है।  जब भी प्रखंड विकास पदाधिकारी से यहां की जनता दूरभाष एवं मिलकर शिकायत करते हैं तो उन्हें आश्वासन देकर भेज दिया जाता है । लेकिन आज तक इस बस्ती में पानी की सुविधा मुहैया नहीं कराई गई ।  ग्रामीणों की माने तो इस नल जल योजना में पदाधिकारियों के मिलीभगत से भारी लूट हुआ है । लेकिन इसकी जांच नहीं करवाया जा रहा है ।

हसनपुर प्रखंड क्षेत्र में नल जल योजना में 15 लाख का गबन का मामला आया सामने विडिओ ने पंचायत सचिव को दिया प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश

Image
  हसनपुर प्रखंड क्षेत्र में नल जल योजना में 15 लाख का गबन का मामला आया सामने विडिओ ने पंचायत सचिव को दिया प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश जनक्रान्ति कार्यालय से ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट  नल-जल योजना वार्ड सदस्य के साथ ही सचिव का अवैध कमाई का बना जरिया  समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 09 दिसम्बर, 2020 ) । समस्तीपुर जिला के हसनपुर प्रखंड क्षेत्र के बड़गांव पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 15 के वार्ड सदस्य के द्वारा नल जल योजना के करीब 15 लाख रुपये गवन कर लेने का मामला प्रकाश में आया है । इस मामले को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी दुनिया लाल यादव ने वार्ड सदस्य पूजा कुमारी के विरुद्ध अंतिम नोटिस तमिला के उपरांत प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश पंचायत सचिव को दिया है । बताया गया है कि 06 माह पूर्व पंचायत कार्यालय से नल जल योजना के करीब 15 लाख 42 हजार 200 रुपये वार्ड सदस्य और वार्ड सचिव के संयुक्त बैंक खाते में ट्रांसफर की गई । कुछ ही दिनों के बाद वार्ड सदस्य और वार्ड सचिव द्वारा तकरीबन 15 लाख 42 हजार 200 रुपये निकासी कर कार्य प्रारंभ करने के बजाए सभी राशि अपने